भारत में कितना भी वेस्टर्न कल्चर आ जाए, मगर जब महिलाओं के फेवरेट आउटफिट की बात आत है तो वह साड़ी या सलवार सूट ही होता है। इसलिए आज हम आपको इस आर्टिकल में महिलओं के सूट सेट में आए नए ट्रेंड के बारे में बताएंगे। वैसे तो सूट सेट में आपको एक से बढ़कर एक डिजाइंस, पैटर्न्स और बोल्ड प्रिंट वाले सूट सेट फैशन की दुनिया में ट्रेंड में नजर आ जाएंगे, मगर आजकल बोल्ड और ब्रॉड प्रिंट्स वाले सूट सेट महिलाओं को ज्यादा भा रहे हैं। आज हम आपको इन सूट सेट्स के कुछ डिजाइंस दिखाएंगे और इन्हें स्टाइल करने का तरीका बताएंगे।
बोल्ड प्रिंट वाले सूट सेट को आप विभिन्न मौकों पर पहन सकती हैं, चाहे वह पार्टी हो या कोई विशेष अवसर। इन सूट सेट्स को आप एलीगेंट ज्वेलरी, स्टाइलिश बैग्स और ट्रेंडी फुटवियर के साथ पेयर करके अपने लुक को और भी आकर्षक बना सकती हैं। इनका स्टाइल और रंग आपके व्यक्तित्व को एक नया आयाम देते हैं और आपको हर बार भीड़ से अलग दिखाते हैं। चलिए एक झलक इन सूट सेट्स के डिजाइन पर डालते हैं।
ज्योमेट्रिक प्रिंट सूट
इस तरह के सूट में आपका ज्योमेट्रिक शेप्स की डिजाइंस देखने को मिलेंगी। आप इन्हें ऑफिस, पार्टी या किसी डे फंक्शन में कैरी कर सकती हैं। कॉटन सूट को तो आप अपनी डेली वियर वॉर्डरोब में शामिल कर सकती हैं। इन सूट्स को जब आप पहन कर बाहर निकलेंगी तो कोई भी आपकी उम्र का अंदाजा नहीं लगा पाएगा।
प्रिंटेड अनारकली सूट सेट
प्रिंटेड अनारकली सूट सेट आपके लिए एक क्लासिक और एथनिक चॉइस हो सकता है। इस तरह का सूट सेट हर महिला के वार्डरोब में होना चाहिए क्योंकि आप इसे किसी भी मौके पर पहन सकती हैं। आपकी उम्र चाहे जो है, ब्रॉड प्रिंट का अनारकली सूट आपको कम उम्र का दर्शायगा। इस लुक को कैरी करते समय, आप इसे पारंपरिक ज्वेलरी जैसे चूड़ियां, झुमके और कड़े के साथ पेयर कर सकती हैं। हल्के मेकअप और सोबर सॉफ्ट वेव्स वाले हेयरस्टाइल के साथ आप प्रिंटेड अनारकली सूट में बहुत ही अच्छा लुक पा सकती हैं। इस तरह का सूट सेट बोल्ड डिजाइन और ज्यादा लेंथ के चलते हर बॉडी टाइप पर बेहतरीन लगता है, विशेषकर अगर आपकी बॉडी शेप पिरामिड या एच-लाइन है, तो यह आपके लिए बहुत अच्छा विकल्प हो सकता है।यह डिजाइन आपके फिगर को सुंदर तरीके से फ्लॉन्ट करता है और आपको एक ग्रेसफुल लुक प्रदान करता है।
प्रिंटेड स्ट्रेट ए-लाइन सूट सेट
प्रिंटेड स्ट्रेट ए-लाइन सूट सेट का कूल और कंटेम्परेरी लुक आपको यूथफुल और ट्रेंडी लुक देता है। क्लासिक कट्स के साथ यह सूट से आपको हाइट में ज्यादा दिखाता है। इसके साथ आप एक डिजाइनर क्लच बैग लेकर अपने लुक को इंहैंस कर सकती हैं। यह सूट सेट डिजाइन उन महिलाओं के लिए आदर्श है, जिनकी बॉडी टाइप ऐच-लाइन या पेंडुलम जैसी होती है। इसकी स्ट्रेट फिट और ए-लाइन कट आपके बॉडी शेप को सुंदर ढंग से दर्शाता है और आपके लुक को एक युवा और आकर्षक टच देता है।
प्रिंटेड फ्रॉक सूट सेट
प्रिंटेड फ्रॉक सूट सेट आजकल काफी ट्रेंड में हैं। आपको बाजार में इस तरह के सूट से सेट में बहुत तरह की वेराइटी मिल जाएंगी। अगर आप भी युवा और ट्रेंडी लुक के लिए एक बेहतरीन विकल्प तलाश रही हैं, तो इसे स्टाइल करते समय आप मॉडर्न बूट्स या फ्लैट्स के साथ पहन सकती हैं। साथ ही, इस तरह के सूट सेट में पेस्टल शेड्स और हल्के इम्प्रिंट्स और भी आकर्षक लगती है। इस तरह के डिजाइनर सूट सेट के साथ आप मिनिमलिस्टिक मेकअप और बालों को सॉफ्ट वेव्स दे सकती हैं। फ्रॉक डिजाइन उन महिलाओं के लिए आदर्श है जिनकी बॉडी शेप पेंडुलम या एप्पल जैसे होती है। यह स्टाइल शरीर के ऊपरी हिस्से को एम्बेलिश करते हुए निचले हिस्से को लाइट और फ्लोई लुक देता है, जिससे आपका लुक और भी युवा लगता है।
प्रिंटेड को-ऑर्ड सूट सेट
प्रिंटेड को-ऑर्ड सूट सेट का ट्रेंड आजकल काफी ज्यादा देखा जा रहा है। यह वर्किंग लेडी के लिए बहुत ही स्मार्ट विकल्प है। इसे स्टाइल करते समय, आप इसे स्लीक हेयरडू और ग्लॉसी लिप्स रख सकती हैं। साथ ही एक मैचिंग ब्रेसलेट और गोल्डन फ्लैट्स इस लुक को और भी ज्यादा आकर्षक बना देंगे। ध्यान रखें कि लुक को ओवरडोन न करें, ताकि आप एक क्लासिक और एलीगेंट अपीयरेंस पा सकें। यह स्टाइल उन महिलाओं के लिए उत्तम है जिनकी बॉडी शेप कर्वी या एच-लाइन है।
इन सभी प्रिंटेड सूट सेट डिजाइंस को अपने व्यक्तिगत स्टाइल के अनुसार कैरी करके, आप न केवल अपनी उम्र से पांच साल छोटी दिख सकती हैं, बल्कि हर मौके पर एक ट्रेंडी और युवा अपीरेंस भी पा सकती हैं।
इस आर्टिकल के बारे में अपनी राय भी आप हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। साथ ही, अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें व इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हरजिन्दगी के साथ।
Image credit- biba, My fashion road, utsav fashion,indian wedding saree,taccfab, bhamadesigns
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों