Karwa Chauth 2024 Sharara Suit: करवा चौथ पर न्यू लुक के लिए स्टाइल करें ये शरारा सूट, देखें लेटेस्ट डिजाइंस

अगर आप करवा चौथ के मौके पर अगर आप कुछ न्यू ट्राई करने का सोच रही हैं तो आप न्यू डिजाइन वाली शरारा सूट स्टाइल कर सकती हैं 
image

करवा चौथ पर सभी सुहागन महिलाएं खूबसूरत नजर आना चाहती हैं और इस मौके पर वो बेस्ट आउटफिट की तलाश। इस मौके पर ज्यादातर महिलाएं साड़ी या लहंगा पहनती हैं। लेकिन, अगर अप कुहक न्यू ट्राई करने का सोच रही हैं तो आप ये शरारा सूट स्टाइल कर सकती हैं। हम आपको कुछ लेटेस्ट डिजाइंस वाले शरारा सूट दिखा रहे हैं जो करवा चौथ पर न्यू लुक पाने के लिए बेस्ट ऑप्शन हो सकते हैं।

गोटा पट्टी शरारा सेट

Gota Patti Sharara Set

सिंपल और न्यू लुक के लिए आप इस तरह के गोटापट्टी शरारा सेट का चुनाव कर सकती हैं। इस सूट में गोटा वर्क किया हुआ है साथ इसके साथ जो दुप्पटा है वो ओरागंज़ा फैब्रिक में है। इस तरह के गोटापट्टी शरारा सेट में जहां अप खूबीसूरत नजर आएंगी तो वहीं आपका लुक भी सबसे अलग नजर आएगा।


इस सूट के साथ चोकर या मिरर वर्क ज्वेलरी वियर कर सकती हैं और ये आउटफिट आपको 2000 रुपये की कीमत में मिल जाएगा।

yoke design sharara suit

इस तरह का गोटापट्टी शरारा सेट भी आप इस खास मौके पर स्टाइल कर सकती हैं।

ए-लाइन शरारा सूट सेट

A-Line Sharara Suit Set

यह ए-लाइन शरारा सूट सेट भी आप करवा चौथ के मौके पर स्टाइल कर सकती हैं और इस तरह के आउटफिट में आप भीड़ से अलग नजर आएंगी। इस आउटफिट में बेहद ही खूबसूरत एम्ब्रायडरी की गई है। इस आउटफिट को आप 2000 रुपये की कीमत में खरीद सकती है।

इस आउटफिट के साथ फुटवियर में हील्स साथ ही ज्वेलरी में चोकर या कुंदन वर्क वाली ज्वेलरी वियर सकते हैं।

योक डिजाइन शरारा सूट

yoke design sharara suits

अगर अप न्यू लुक चाहती तो आप इस तरह के योक डिजाइन शरारा सूट सेट का भी चुनाव कर सकती हैं। इस सूट में बेहद ही खूबसूरत गोटा-पट्टी और सेकुइंस वर्क किया हुआ है। वहीं इस सूट को आप ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों ही जगहों से 3000 रुपये की कीमत में खरीद सकती हैं।

इस सूट के साथ पर्ल वर्क वाली ज्वेलरी स्टाइल कर सकती हैं।

इसे भी पढ़ें:क्या अनारकली सूट से जुड़ी ये रोचक बातें जानती हैं आप?

इस आर्टिकल के बारे में अपनी राय आप हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। साथ ही,अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें। इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हर जिन्दगी के साथ

Image Credit-koskii

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP