हल्दी मेहंदी लुक के लिए स्टाइल करें ये लॉन्ग जैकेट के साथ शरारा, देखें न्यू डिजाइंस

इस आर्टिकल में हम आपको कुछ न्यू डिजाइंस वाले जैकेट शरारा दिखा रहे हैं जिन्हें आप हल्दी मेहंदी के फंक्शन के दौरान वियर कर सकती हैं साथ ही हम आपको इन्हें स्टाइल करने की टिप्स दे रहे हैं।

sharara with long jacket for a haldi mehndi looks

शादी से पहले होने वाले हल्दी और मेहंदी फंक्शन के दौरान महिलाएं बेस्ट नजर आना चाहती हैं। वहीं अगर आप हल्दी मेहंदी फंक्शन में पहनने के लिए कुछ न्यू ट्राई करने का सोच रही हैं तो आप शरारा के साथ ये लॉन्ग जैकेट वियर कर सकती हैं। इस आर्टिकल में हम आपको कुछ आउटफिट दिखा रहे हैं जिन्हें आप हल्दी मेहंदी फंक्शन में वियर कर सकती हैं।

एम्ब्रॉयडरी वर्क जैकेट शरारा

Embroidered Work Jacket Sharara

इस तरह का एम्ब्रॉयडरी वर्क जैकेट शरारा आप मेहंदी फंक्शन के दौरान वियर कर सकती हैं। वहीं इस शरारा में आप अपने लुक कंप्लीट करने के लिए मिरर वर्क वाली ज्वेलरी साथ ही फुटवियर में हील्स पहन सकती हैं। इस तरह का आउटफिट आपको करीब 2000 रुपये से लेकर 3000 रुपये में ऑनलाइन और ऑफलाइन मिल जाएगा।

केप जैकेट शरारा

Cape Jacket Sharara

इस तरह का केप जैकेट हल्दी मेहंदी लुक के लिए परफेक्ट ऑप्शन हो सकता है। इस तरह का आउटफिट आपको 3000 से लेकर 5000 रुपये में ऑनलाइन और ऑफलाइन मिल जाएगा। वहीं इस शरारा के साथ आप कुंदन वर्क वाली ज्वेलरी साथ ही फुटवियर में आप जूती वियर कर सकती हैं।

फ्लोरल प्रिंटेड जैकेट शरारा

floral printed jacket sharara

इस तरह का फ्लोरल प्रिंटेड जैकेट शरारा आप हल्दी फंक्शन में वियर कर सकती हैं। यह आउटफिट फ्लोरल प्रिंट में आता है और इस तरह के आउटफिट के साथ आप ज्वेलरी में झुमके साथ ही चोकर भी स्टाइल कर सकती हैं। वहीं इस आउटफिट के साथ फुटवियर में आप फ्लैट्स पहन सकती हैं।

यह आउटफिट आपको 3000 से लेकर 5000 रुपये में ऑनलाइन और ऑफलाइन मिल जाएगा।

इसे जरूर पढ़ें-Suit Designs Under 500 Rs : केवल 500 रुपये में मिलते हैं सूट के ये लेटेस्ट डिजाइन, आप भी करें ट्राई

अगर आपको हमारे दिखाए गए शराराके डिजाइंस पसंद आए हो तो इस आर्टिकल को शेयर करना बिल्कुल भी न भूलें। साथ ही इस आर्टिकल पर अपनी राय हमें कमेंट कर जरूर बताएं। ऐसे अन्य आर्टिकल को पढ़ने के लिए हरजिंदगी को फॉलो करें।

आपकी राय हमारे लिए महत्वपूर्ण है! हमारे इस रीडर सर्वे को भरने के लिए थोड़ा समय जरूर निकालें। इससे हमें आपकी प्राथमिकताओं को बेहतर ढंग से समझने में मदद मिलेगी।यहां क्लिक करें

Image Credit-foxyindian, myntra, bijoliyo

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP