herzindagi
velvet suit designs in hindi

वेलवेट सूट के ये डिजाइंस आपके लुक में लगा देंगे चार चांद, सर्दियों के लिए हैं परफेक्ट

आजकल आपको वेलवेट के फैब्रिक में सिंपल से लेकर पार्टी वियर तक के लिए कई तरह के सूट डिजाइंस आसानी से मिल जाएंगे।
Editorial
Updated:- 2022-12-21, 16:22 IST

सर्दियों के मौसम में स्टाइलिश दिखना बेहद मुश्किल टास्क बन जाता है। खासकर ये चीज ट्रेडिशनल आउटफिट को स्टाइल करते समय ज्यादा नजर आती है। वहीं हम और आप सलवार सूट पहनना बेहद पसंद करते हैं। वैसे तो आपको इसमें भी काफी डिजाइन देखने को मिलेंगे, लेकिन सर्दियों के मौसम में केवल सूट पहनने से हमें ठंड लग सकती है।

इसलिए आज हम आपको दिखाने वाले हैं वेलवेट फैब्रिक से बने सूट के कुछ लेटेस्ट डिजाइन, जिन्हें आप किसी भी छोटे-बड़े फंक्शन के लिए पहन सकती हैं। साथ ही बताएंगे उन्हें स्टाइल करने के लिए कुछ फायदेमंद स्टाइलिंग टिप्स।

 

प्लेन सूट 

 plain velvet suit

ऐसा प्लेन वेलवेट का सूट आपको करीब 1500 रुपये से लेकर 2000 रुपये तक में आसानी से मिल जाएगा। इसके साथ आप नेट के हैवी वर्क वाले दुपट्टे को कैरी कर सकती हैं। थोड़ा स्टाइलिश लुक देने के लिए आप नेकलाइन के लिए वी-नेक डिजाइन को चुन सकती हैं। (शरारा सूट के डिजाइंस)

HZ Tip : ऐसे सूट के साथ आप बालों के लिए ओपन हेयर स्टाइल को चुन सकती हैं। वहीं अगर आप इस तरीके के सूट को किसी पार्टी के लिए पहनना चाहती हैं तो हैवी मैचिंग चोकर नेकलेस के ज्वेलरी सेट को कैरी कर सकती हैं।

 इसे भी पढ़ें :  ऐसे करें पटियाला सूट को स्टाइल, दिखेंगी लाजवाब

अनारकली सूट 

anarkali velvet suit

देखने में इस तरह का अनारकली काफी रॉयल लुक दे रहा है। इस तरह का मिलता-जुलता अनारकली सूट आपको करीब 2000 रुपये से लेकर 3000 रुपये तक में आसानी से मिल जाएगा। लुक को कंप्लीट करने के लिए आप नेट के फैब्रिक के दुपट्टे को कैरी कर सकती हैं।

HZ Tip : आप चाहे तो प्लेन वेलवेट के फैब्रिक पर गोटा-पट्टी लैस लगवा कर अनारकली सूट को अपने हिसाब से कस्टमाइज करवा सकती हैं। ऐसे ऑउटफिट के साथ आप बालों के लिए बन हेयर स्टाइल को चुन सकती हैं।

  इसे भी पढ़ें : प्लेन सूट से बोर हो गई हैं तो ट्राई करें पटियाला सलवार-सूट के ये डिजाइंस

प्लाजो सूट 

palazzo suit

अगर आप कुछ स्टाइलिश ट्राई करना चाहती हैं तो इस तरह के वर्क वाले वेलवेट प्लाजो-कुर्ती सेट को चुन सकती हैं। ऐसा सूट आपको करीब 2000 रुपये से लेकर 3000 रुपये तक में आसानी से मिल जाएगा। वहीं अगर आप चाहे तो दुपट्टे भी कैरी कर सकती हैं अन्यथा दुपट्टे के बिना भी ऐसा लुक काफी खूबसूरत नजर आएगा। (ऐसे करें कुर्ती को स्टाइल)

HZ Tip : इस तरह के ऑउटफिट के साथ आप बालों के लिए ओपन वेवी कर्ल्स हेयर स्टाइल को चुन सकती हैं और मेकअप को आप सटल ही रखें ताकि आपका लुक क्लासी नजर आए।

 

 

इसी के साथ अगर आपको दिखाए गए ये वेलवेट फैब्रिक से बने सूट के लेटेस्ट डिजाइन और उससे जुड़ी स्टाइलिंग टिप्स पसंद आई हो तो इस आर्टिकल को शेयर  ही कमेंट बॉक्स में हम तक अपनी राय जरूर पहुंचाए। ऐसे अन्य आर्टिकल को पढ़ने के लिए हरजिंदगी को फॉलो करें।

 

Image Credit : sureenachowdhri, divenaworld,etsy

यह विडियो भी देखें

Herzindagi video

Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, [email protected] पर हमसे संपर्क करें।