Suit Neckline: सलवार-सूट लुक को मॉडर्न और फैंसी लुक देने का काम करेंगे नेकलाइन के ये नए डिजाइंस

सूट को आकर्षक लुक देने के लिए आप लेटेस्ट फैशन ट्रेंड को ध्यान में रखकर ही स्टाइलिंग करें। इसके लिए सेलेब्रिटी लुक्स से इंस्पायर हो सकते हैं।

salwar suit neckline designs to look fancy

बोरिंग लुक में जान डालने के लिए हम क्या-कुछ नहीं करते हैं। लेटेस्ट फैशन ट्रेंड से लेकर सेलेब्रिटी के पहने हुए किसी भी वायरल लुक को री-क्रिएट करते हैं। वहीं सलवार-सूट को हम रोज पहनते हैं और इसमें कई डिजाइन आपको देखने को मिल जाएंगे।

सलवार-सूट लुक को स्टाइलिश बनाने के लिए आप नेकलाइन के लिए कई तरह के डिजाइन को चुन सकते हैं। तो आइये आज हम आपको दिखाने वाले हैं सलवार-सूट को आकर्षक बनाने के लिए नेकलाइन के खास डिजाइंस और बताएंगे इन्हें स्टाइलिश लुक देने के आसान टिप्स-

नूडल नेकलाइन डिजाइन

noodle strap design neck

मॉडर्न और फैंसी लुक के लिए आजकल नूडल डिजाइन की स्ट्रैप को काफी ज्यादा पसंद किया जा रहा है। इस तरह की नेकलाइन को स्टाइलिश बनाने के लिए कंधे के अलावा आप हॉल्टर नेकलाइन में नूडल स्ट्रैप बनवा सकती हैं। चाहे तो आप नूडल फ्रंट में इसी नूडल स्ट्रैप से डोरी भी बनवा सकती हैं।

इसे भी पढ़ें:Suit Designs: दिखना चाहती हैं सलवार-सूट में स्टाइलिश तो एक्ट्रेस सुरभि चांदना के लुक्स को करें री-क्रिएट

वी-नेकलाइन डिजाइन

v neck suit

वी-नेक में आपको को तरह के डिजाइन और चौड़ाई की नेकलाइन देखने को मिल जाएगी। आजकल की बात करें तो कम चौड़ाई वाले डीप नेक डिजाइन को सबसे ज्यादा पसंद किया जा रहा है। इस तरह की नेकलाइन के साथ आप गले में स्टेटमेंट नेकलेस भी स्टाइल कर सकती हैं। ज्यादा डीप नेक नहीं रखना चाहती हैं तो नेकलाइन की चौड़ाई को बढ़ा सकती हैं।

इसे भी पढ़ें:बदलते मौसम में स्किन फ्रेंडली रहेंगे लेटेस्ट डिजाइंस वाले ये कॉटन सलवार-सूट

हाफ बैन नेकलाइन डिजाइन

half ban neck

चाइनीज कॉलर के साथ में इस तरह से आप हाफ बैन राउंड नेकलाइन को चुन सकते हैं। इस तरह की नेकलाइन आपको मॉडेस्ट लुक देने में मदद करेगी। अगर आपकी गर्दन लम्बी है तो इस तरह की नेकलाइन आपके लुक को आकर्षक बनाने में मदद करेगी। छोटी गर्दन या चौड़े कंधे वाले इसे अवॉयड ही करें। इस तरह की नेकलाइन के लिए आप अलग से केप या जैकेट भी स्टाइल कर सकती हैं।

अगर आपको सलवार-सूट के लिए नेकलाइन के ये नए डिजाइंस और इन्हें स्टाइल करने के आसान टिप्स पसंद आए हों तो इस आर्टिकल को शेयर करना न भूलें। साथ ही, इस आर्टिकल पर अपनी राय हमें ऊपर दिए गए कमेंट सेक्शन में जरूर बताएं। ऐसे अन्य आर्टिकल पढ़ने के लिए हरजिंदगी को फॉलो करें।

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP