Suit Designs: दिखना चाहती हैं सलवार-सूट में स्टाइलिश तो एक्ट्रेस सुरभि चांदना के लुक्स को करें री-क्रिएट

सिंपल सलवार-सूट को स्टाइल करने के लिए आपको लेटेस्ट फैशन के साथ-साथ अपनी बॉडी के शेप को भी ध्यान में रखना जरूरी होता है।

 
surbhi chandna salwar suit design

रोजाना से लेकर किसी पार्टी या फंक्शन के लिए हम कई तरह के सलवार-सूट पहनते हैं। इसमें आपको कई तरीके की ड्रेपिंग व डिजाइन देखने को मिल जाएंगे, लेकिन स्टाइलिश और मॉडर्न लुक पाने के लिए हम ज्यादातर सेलिब्रिटीज के लुक्स को री-क्रिएट करवाना काफी पसंद करते हैं।

सेलेब्रिटी की बात करें तो एक्ट्रेस सुरभि चंदना आए दिन अपने स्टाइलिश लुक्स को सोशल मीडिया पर काफी पसंद किया जाता है। तो चलिए आज हम आपको दिखाने वाले हैं एक्ट्रेस सुरभि चंदना के स्टाइलिश सलवार-सूट लुक्स और बताएंगे इन्हें स्टाइल करने के आसान टिप्स-

चिकनकारी सूट डिजाइन

chikankari suit surbhi chandna

चिकनकारी वर्क एवरग्रीन फैशन ट्रेंड में रहता है। वहीं इस खूबसूरत साया द लेबल द्वारा डिजाइन किया गया है। वहीं इस तरीके के सलवार सूट आपको मार्केट में लगभग 2000 रुपये में आसानी से मिल जाएंगे। आप चाहे तो फैब्रिक खरीदकर खुद कस्टमाइज भी करवा सकती हैं।

HZ Tip: इस तरह के लुक के साथ आप पर्ल ज्वेलरी को स्टाइल कर सकती हैं।इसे भी पढ़ें: सलवार-सूट में दिखना चाहती हैं मॉडर्न तो कुर्ती स्टाइल सूट के ये डिजाइंस आपके लिए रहेंगे बेस्ट

शरारा सूट डिजाइन

off shoulder suit

मॉडर्न लुक पाने के लिए कुर्ती की नेकलाइन ऑफ शोल्डर रखवा सकती हैं। इस डिजाइनर शरारा सूट को शिवानी शिरल्ली द्वारा डिजाइन किया गया है। इस तरह का सूट आप अपनी पसंद के फैब्रिक को खरीद कर कस्टमाइज करवाने का सोच रही हैं तो ब्रा पहनने की जगह पर कप्स लगवाएं।

HZ Tip: इस तरह के लुक को आप हैवी इयररिंग्स को स्टाइल कर सकती हैं।इसे भी पढ़ें: Suit Designs: देखने में बेहद स्टाइलिश नजर आते हैं फुल घेरे वाले ये सूट डिजाइंस

कलीदार सूट डिजाइन

gota patti suit

हैवी वर्क की जगह लाइट वेट डिजाइन के फैंसी सूट को पहनना चाहती हैं तो इस तरह का प्रिंटेड सूट आपके लिए बेस्ट रहेगा। इस तरह का सूट आप मार्केट से फैब्रिक खरीदकर खुद कस्टमाइज भी करवा सकती हैं। इस खूबसूरत फ्लोरल प्रिंट कलीदार सूट को डिजाइनर संध्या शाह ने डिजाइन किया है।

HZ Tip: इस तरह के सूट के साथ आप नेट के दुपट्टे को स्टाइल कर सकती हैं।

अगर आपको सुरभि चंदना के सलवार-सूट लुक्स और इनसे जुड़े स्टाइलिंग टिप्स पसंद आए हों, तो इस आर्टिकल को शेयर करना न भूलें। साथ ही, इस आर्टिकल पर अपनी राय हमें उपर दिए गए कमेंट सेक्शन में जरूर बताएं। ऐसे अन्य आर्टिकल पढ़ने के लिए हरजिंदगी को फॉलो करें।

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP