छोटी गर्दन है तो इस तरह की ज्वेलरी को करें स्टाइल, दिखेंगी लाजवाब

किसी भी डिजाइन की ज्वेलरी खरीदने से पहले आपको अपनी बॉडी शेप को समझना चाहिए और फिर ही लेटेस्ट कलेक्शन की चीजों को अपने लुक के अनुसार स्टाइल करना चाहिए। 

how to choose jewellery for short neck in hindi

ज्वेलरी कई तरह की होती है और सबका अपना-अपना अलग इतिहास भी है। वहीं अपने लुक को कम्प्लीट करने और स्टाइलिश बनाने के लिए हम काफी तरह की ज्वेलरी को स्टाइल करते हैं। बदलते फैशन में आपको कई डिजाइन और पैटर्न की ज्वेलरी आसानी से मिल जाएगी, लेकिन क्या आप जानती हैं कि ज्वेलरी को भी स्टाइल करने के लिए आपको कई बातों का ख्याल रखना जरूरी होता है ताकि पहनी हुई ज्वेलरी आपके ऊपर अच्छी नजर आए?

अगर नहीं तो बता दें कि ज्वेलरी को स्टाइल करने के लिए आपको नेक शेप का भी खास ख्याल रखना होता है। इसलिए आज हम आपको दिखाने कुछ ऐसे ज्वेलरी पीस जो छोटी गर्दन के ऊपर बेहद खूबसूरत नजर आएंगे।

इस तरह का चुनें नेकलेस

अगर आपकी गर्दन छोटी है तो आपको लॉन्ग चैन वाले नेकलेस को स्टाइल करना चाहिए। ऐसा इसलिए क्योंकि इस तरह के नेकलेस आपकी गर्दन को काफी अच्छा लुक देने में आपकी मदद करेंगे। साथ ही आप चाहे तो इस तरह के लुक के साथ इयररिंग्स को स्किप भी कर सकती हैं। इसके अलावा आप चोकर नेकपीस को हो सके तो अवॉयड ही करें और चौड़े और लंबी चैन वाले स्टेटमेंट नेकलेस को ही स्टाइल करें।

chain style necklace

इसे भी पढ़ें :सिंपल कुर्ती को स्टाइलिश लुक देने के लिए इस तरह पहनें सिल्वर ज्वेलरी

डबल नेकपीस को करें स्टाइल

वहीं अगर आपको चोकर पहनना बहुत पसंद है तो आप डबल नेक पीस को पहन सकती हैं। इसके लिए गले में एक पतले शेप का चोकर और साथ में लॉन्ग चैन वाले डिजाइन का स्टेटमेंट नेकपीस पहन सकती हैं।

इयररिंग्स के लिए

earrings for short neck

अगर आपकी गर्दन छोटी है तो आप कोशिश करें कि गोल डिजाइन के मीडियम साइज वाले ड्राप इयररिंग्स को स्टाइल करें। ऐसा करने पर आपका लुक काफी आकर्षक नजर आएगा। इसके अलावा अगर आप स्टड इयररिंग्स पहन रही हैं तो आप कोशिश करें कि बड़े साइज के गोल शेप वाले इयररिंग्स को ही स्टाइल करें।

इसे भी पढ़ें :गोल चेहरे पर खूब खिलेंगे इयररिंग्स के ये लेटेस्ट डिजाइंस

इन बातों का रखें ख्याल

  • अगर आप स्टेटमेंट ज्वेलरी को स्टाइल कर रही हैं तो हेयर स्टाइल का खास ख्याल रखें और अपने फेस शेप को सूट करता हुआ ही पैटर्न चुनें।
  • किसी भी ज्वेलरी पीस को स्टाइल करते समय आप पहनी हुई आउटफिट के डिजाइन और पैटर्न का खास ख्याल रखें ताकि आप सही तरीके से अपने लुक को स्टाइल कर पाए।
  • वहीं अपनी आउटफिट की नेकलाइन के हिसाब से ही ज्वेलरी को चुनें।

अगर आपको छोटी गर्दन के लिए ये ज्वेलरी स्टाइल करने के टिप्स पसंद आए हों तो इस आर्टिकल को शेयर करना न भूलें। साथ ही, इस आर्टिकल पर अपनी राय हमें नीचे दिए गए कमेंट सेक्शन में जरूर बताएं। ऐसे अन्य आर्टिकल पढ़ने के लिए हरजिंदगी को फॉलो करें।

Image Credit : Instagram

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP