भारतीय महिलाएं कितना भी वेस्टर्न कल्चर को अपना लें, मगर जब बात लुक्स आती है तो आज भी एथनिक आउटफिट्स उनकी पहली पसंद बन जाते हैं। खासतौर पर सलवार सूट एक ऐसा परिधान है, जो आपको हर उम्र की महिलाओं की वॉर्डरोब में नजर आ जाएगा।
बाजार में आपको बनने बनाए सलवार सूट और सलवार सूट का ड्रेस मटेरियल भी मिल जाएगा। आमतौर पर आप महिलाएं सलवार सूट का ड्रेस मटेरियल खरीद कर अपनी पसंद अनुसार सलवार कमीज बनवाती हैं। ऐसे में सबसे ज्यादा महिलाओं को नेक डिजाइन के चुनाव में दिक्कत आती है।
सलवार सूट की डिजाइन के हिसाब से यदि नेकलाइन यदि होती है, तो वह बहुत अधिक खूबसूरत नजर आता है। खासतौर पर जिन महिलाओं को सलवार कमीज में भी फैशनेबल लुक की तलाश होती है, वे अक्सर डीप नेकलाइन ही पहनना पसंद करती हैं।
अब आम महिलाएं बॉलीवुड एक्ट्रेसेस की तरह डीप नेकलाइन में बहुत सहज महसूस नहीं करती हैं, ऐसे में आप इस तरह के सलवार सूट जिनमें डीप नेकलाइन है, तो उन्हें कैसे कैरी करेंगी, चलिए हम आपको बताते हैं।
इसे जरूर पढ़ें- Suit Material For Ladies: 300 रुपये से कम में घर पर मंगाए सूट का कपड़ा
स्ट्रैप स्टाइल स्लीव्स और डीप गोल गला
- आजकल आपको स्ट्रैप स्टाइल स्लीव्स के साथ डीप राउंड नेकलाइन कुर्तियों में खूब देखने को मिल जाएंगी। इस तरह की नेकलाइन और स्लीव्स के साथ आप दुपट्टे को ओपन फॉल स्टाइल शोल्डर पर कैरी कर सकती हैं या फिर आप दुपट्टे को ओपन करके दोनों शोल्डर पर डाल सकती हैं।
- आप इस तरह की नेकलाइन वाली कुर्तियों में हैवी चोकर कैरी कर सकती हैं। इससे आपके लुक को और भी बेहतर अंदाज मिलेगा।
- डीप गोल गले वाली कुर्ती कैरी कर रही हैं तो उसके साथ आप अपने बालों को ओपन रख सकती हैं।
- इस तरह की नेकलाइन के साथ बैक डिजाइन भी आप डीप और राउंड रख सकती हैं।

प्लंजिंग नेकलाइन
- कुर्ते में यादि प्लंजिंग नेकलाइन है और आप उसमें बहुत ज्यादा सहज महसूस नहीं कर रही हैं, तो आप ट्रांसपेरेंट नेट से नेकलाइन को कवर करा सकती हैं।
- इसके अलावा आप दुपट्टे को आगे की ओर से गले में डाल सकती हैं।
- इस तरह के कुर्ते में आप गले में लॉन्ग चेन या फिर हैंगिंग लॉकेट कैरी कर सकती हैं। इससे आपके लुक को बहुत ही स्टाइलिश टच मिलेगा।
- प्लंजिंग नेकलाइन को आप ब्रॉड बनवाने की जगी नैरो बनवाती हैं, तो कुर्ते पर यह अधिक अच्छी लगती है।

डीप स्वीटहार्ट नेकलाइन
- स्वीटहार्ट नेकलाइन हर तरह के आउटफिट का लुक बढ़ा देती है। कुर्तियों पर इस तरह नेकलाइन और भी ज्यादा खूबसूरत लगती हैं। आप चाहें तो इसे थोड़ा डीप भी बनवा सकती हैं।
- इस तरह की नेकलाइन के साथ आप दुपट्टे को गले से चिपका कर कैरी करें ताकि अच्छे से यह नेकलाइन फ्लॉन्ट हो सके
- आप एक पतली और मीडियम लेंथ की चेन एक बड़े से लॉकेट साथ कैरी करती हैं तो यह नेकलाइन और भी ज्यादा प्यारी नजर आती है।
- इस तरह की फ्रंट नेकलाइन के साथ-साथ आप बैक नेकलाइन को भी डीप बनवा सकती हैं। इससे आपको सूट और भी ज्यादा अच्छा लगता है।
उम्मीद है कि आपको हमारा ये आर्टिकल पसंद आया होगा। इसी तरह के अन्य आर्टिकल पढ़ने के लिए हमें कमेंट कर जरूर बताएं और जुड़ें रहें हमारी वेबसाइट हरजिंदगी के साथ।
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों