Sabyasachi Latest lehenga Collection 2020: आने वाले वेडिंग सीजन के लिए देखें लहंगे के नए डिजाइन

वेडिंग के लिए लहंगे की तलाश कर रही हैं तो एक नजर फैशन डिजाइनर सब्‍यसाची मुखर्जी के लेटेस्‍ट लेहंगा कलेक्‍शन पर डालें।

Wedding Lehenga pics new

त्‍योहारों के इस मौसम के बाद जल्‍द ही शादियों का मौसम आने वाला है। जाहिर है, इस वेडिंग सीजन जिनकी शादी है उन्‍होंने अभी से तैयारियां शुरू कर दी होंगी। खासतौर पर होने वाली दुल्‍हनों की शॉपिंग शुरू हो चुकी होगी, ऐसे में अपने लिए डिजाइनर वेडिंग लहंगे की तलाश भी सभी दुल्‍हनों को होगी। वेडिंग लहंगा ही क्‍यों शादी के लगभग हर फंक्‍शन में अलग-अलग स्‍टाइल और डिजाइन के लहंगे आप पहन सकती हैं।

होने वाली दुल्‍हनों की इस तलाश को पूरा करने के लिए फैशन डिजाइनर सब्यसाची मुखर्जी ने अपना नया लहंगा कलेक्‍शन पेश किया है। चलिए हम आपको उसकी एक झलक दिखाते हैं।

इसे जरूर पढ़ें: सब्‍यासाची मुखर्जी ने इन 7 सेलिब्रिटी दुल्‍हनों के लिए डिजाइन किए हैं लेहंगे, सब में हैं कुछ खास बात

Sabyasachi Wedding Lehenga Blouse Collection new

हल्‍दी और गुलाब दूध

यह तस्‍वीर सब्यसाची ने अपने इंस्‍टाग्राम पर शेयर की है और इसमें मॉड्ल्‍स ने जो लहंगा पहना है, उसे सब्यसाची ने 'हल्‍दी' और 'गुलाब दूध' का नाम दिया है। इस लहंगे पर ब्रोकेड का काम किया गया है साथ ही खूबसूरत एम्‍ब्रॉयडरी की गई है। इसके साथ मॉडल्‍स ने किरन वर्क वाला ऑर्गेन्‍जा दुपट्टा लिया है। आप भी इस लहंगा डिजाइन को रीक्रिएट करवा सकती हैं।

इसे जरूर पढ़ें: सब्यसाची की मॉडल Varshita Thatavarthi ने कैसे लिखी सुंदरता की नई परिभाषा, जानिए

View this post on Instagram

A modern heirloom A tearose-ivory organza bridal lehenga, meticulously embroidered with Kashmiri thread work, inspired by Sabyasachi’s personal collection of antique shawls. The lehenga is detailed with vintage embroidered borders which are edged with silver dipped ‘kiran’. The look is accessorised with eclectic and old world polki jewellery from the Sabyasachi heritage jewellery collection @sabyasachijewelry 𝗣𝗹𝗲𝗮𝘀𝗲 𝗻𝗼𝘁𝗲: 𝗔𝗹𝗹 𝗰𝗼𝗽𝘆𝗿𝗶𝗴𝗵𝘁 𝗮𝗻𝗱 𝗼𝘁𝗵𝗲𝗿 𝗜𝗻𝘁𝗲𝗹𝗹𝗲𝗰𝘁𝘂𝗮𝗹 𝗣𝗿𝗼𝗽𝗲𝗿𝘁𝘆 𝗿𝗶𝗴𝗵𝘁𝘀 𝗶𝗻 𝘁𝗵𝗲 𝗶𝗺𝗮𝗴𝗲 𝗮𝗻𝗱 𝗶𝘁𝘀 𝗰𝗼𝗻𝘁𝗲𝗻𝘁𝘀 𝗶𝗻𝗰𝗹𝘂𝗱𝗶𝗻𝗴 𝘄𝗶𝘁𝗵𝗼𝘂𝘁 𝗹𝗶𝗺𝗶𝘁𝗮𝘁𝗶𝗼𝗻 𝗮𝗹𝗹 𝗧𝗿𝗮𝗱𝗲𝗺𝗮𝗿𝗸𝘀, 𝗹𝗼𝗴𝗼𝘀, 𝗴𝗿𝗮𝗽𝗵𝗶𝗰𝘀 𝗮𝗻𝗱 𝗶𝘁𝘀 𝗹𝗼𝗼𝗸 𝗮𝗿𝗲 𝗼𝘄𝗻𝗲𝗱 𝗯𝘆 𝗦𝗮𝗯𝘆𝗮𝘀𝗮𝗰𝗵𝗶 𝗖𝗼𝘂𝘁𝘂𝗿𝗲. 𝗔𝗻𝘆 𝘂𝗻𝗮𝘂𝘁𝗵𝗼𝗿𝗶𝘀𝗲𝗱 𝘂𝘀𝗮𝗴𝗲 𝗮𝗺𝗼𝘂𝗻𝘁𝘀 𝘁𝗼 𝘃𝗶𝗼𝗹𝗮𝘁𝗶𝗼𝗻 𝗼𝗳 𝗼𝘂𝗿 𝗜𝗣 𝗿𝗶𝗴𝗵𝘁𝘀 𝗮𝗻𝗱 𝘄𝗶𝗹𝗹 𝗮𝘁𝘁𝗿𝗮𝗰𝘁 𝗮𝗽𝗽𝗿𝗼𝗽𝗿𝗶𝗮𝘁𝗲 𝗹𝗲𝗴𝗮𝗹 𝗮𝗰𝘁𝗶𝗼𝗻𝘀. For all product related queries, please email us at [email protected] or contact our retail stores directly Email: [email protected] Ph: +91 90827 45249, +91 8369 351156 Email: [email protected] Ph: +91 91829 53602, +91 88864 30132, +91 6281673037 Email: [email protected] Ph: +91 98103 11155, +91 98712 02088 Email: [email protected] Ph: +91 90739 08306 For all jewellery related queries, please email at [email protected] or contact our retail stores directly. Email: [email protected] Ph: +91 90827 45220 +91 98193 11987 Email: [email protected] Ph: +91 93901 35109 Email: [email protected] Ph: +91 76040 67463 Email: [email protected] Ph: +91 98303 92673 Photo Courtesy: Tarun Vishwa @tarun.vishwa #TarunVishwa Makeup and hair by @deepa.verma.makeup Model: @melissandre.t Location Courtesy: Taj Falaknuma Palace, Hyderabad @tajfalaknuma @tajhotels #Sabyasachi #SabyasachiJewellery #TheCuriosityArtAndAntiquityProject #CAAP #TheWorldOfSabyasachi @bridesofsabyasachi

A post shared by Sabyasachi (@sabyasachiofficial) onAug 10, 2020 at 6:56pm PDT

आइवरी ऑर्गेन्‍जा लहंगा

सब्यसाची के डिजाइन किए हुए इस आइवरी ऑर्गेन्‍जा लहंगे पर खूबसूरत कश्‍मीरी थ्रेड वर्क किया गया है। यह लहंगे के साथ मॉडल ने किरन वर्क वाला दुपट्टा कैरी किया है , जो लहंगे को विंटेज लुक दे रहा है।(सब्यसाची मुखर्जी ने बदला वेडिंग फैशन का ट्रेंड)

View this post on Instagram

Celebrating National Handloom Day with our contemporary bridal lehengas in handwoven matka silk from Bhagalpur, embellished with embroidered borders inspired by Indian folklore. They are paired with Benarasi dupattas and our iconic Kanthi blouses in textured silks. The look is accessorised with eclectic jewellery from Sabyasachi heritage jewellery collection @sabyasachijewelry and bag by @sabyasachiaccessories. 𝗣𝗹𝗲𝗮𝘀𝗲 𝗻𝗼𝘁𝗲: 𝗔𝗹𝗹 𝗰𝗼𝗽𝘆𝗿𝗶𝗴𝗵𝘁 𝗮𝗻𝗱 𝗼𝘁𝗵𝗲𝗿 𝗜𝗻𝘁𝗲𝗹𝗹𝗲𝗰𝘁𝘂𝗮𝗹 𝗣𝗿𝗼𝗽𝗲𝗿𝘁𝘆 𝗿𝗶𝗴𝗵𝘁𝘀 𝗶𝗻 𝘁𝗵𝗲 𝗶𝗺𝗮𝗴𝗲 𝗮𝗻𝗱 𝗶𝘁𝘀 𝗰𝗼𝗻𝘁𝗲𝗻𝘁𝘀 𝗶𝗻𝗰𝗹𝘂𝗱𝗶𝗻𝗴 𝘄𝗶𝘁𝗵𝗼𝘂𝘁 𝗹𝗶𝗺𝗶𝘁𝗮𝘁𝗶𝗼𝗻 𝗮𝗹𝗹 𝗧𝗿𝗮𝗱𝗲𝗺𝗮𝗿𝗸𝘀, 𝗹𝗼𝗴𝗼𝘀, 𝗴𝗿𝗮𝗽𝗵𝗶𝗰𝘀 𝗮𝗻𝗱 𝗶𝘁𝘀 𝗹𝗼𝗼𝗸 𝗮𝗿𝗲 𝗼𝘄𝗻𝗲𝗱 𝗯𝘆 𝗦𝗮𝗯𝘆𝗮𝘀𝗮𝗰𝗵𝗶 𝗖𝗼𝘂𝘁𝘂𝗿𝗲. 𝗔𝗻𝘆 𝘂𝗻𝗮𝘂𝘁𝗵𝗼𝗿𝗶𝘀𝗲𝗱 𝘂𝘀𝗮𝗴𝗲 𝗮𝗺𝗼𝘂𝗻𝘁𝘀 𝘁𝗼 𝘃𝗶𝗼𝗹𝗮𝘁𝗶𝗼𝗻 𝗼𝗳 𝗼𝘂𝗿 𝗜𝗣 𝗿𝗶𝗴𝗵𝘁𝘀 𝗮𝗻𝗱 𝘄𝗶𝗹𝗹 𝗮𝘁𝘁𝗿𝗮𝗰𝘁 𝗮𝗽𝗽𝗿𝗼𝗽𝗿𝗶𝗮𝘁𝗲 𝗹𝗲𝗴𝗮𝗹 𝗮𝗰𝘁𝗶𝗼𝗻𝘀. For all product related queries, please email us at [email protected] or contact our retail stores directly Email: [email protected] Ph: +91 90827 45249, +91 8369 351156, +91 98206 60079 Email: [email protected] Ph: +91 93901 35109, 91 91829 53602, +91 88864 30132 Email: [email protected] Ph: +91 98103 11155, +91 98712 02088, +91 95995 39990 Email: [email protected] Ph: +91 90739 08306 For all jewellery related queries, please email at [email protected] or contact our retail stores directly. Email: [email protected] Ph: +91 90827 45220 +91 98193 11987 Email: [email protected] Ph: +91 93901 35109 Email: [email protected] Ph: +91 76040 67463 Email: [email protected] Ph: +91 98303 92673 Photo Courtesy: Tarun Khiwal @tarun_khiwal Makeup by @deepa.verma.makeup Hair by @marianna_mukuchyan Models: @vishakha_b, @priyadarshini.96 Production: @bhavnaguptapatel for @oaktreepictures #Sabyasachi #NationalHandloomDay #SabyasachiJewellery #SabyasachiAccessories #TheWorldOfSabyasachi @bridesofsabyasachi

A post shared by Sabyasachi (@sabyasachiofficial) onAug 6, 2020 at 7:12pm PDT

मटका सिल्‍क लहंगा

इस तस्‍वीर में मॉडल्‍स ने सब्यसाची द्वारा डिजाइन किया हुआ मटका सिल्‍क से तैयार लहंगा पहना है। अपने इंस्‍टाग्राम अकाउंट लहंगे की डिटेल्‍स शेयर करते हुए सब्यसाची ने बताया है कि मटका सिल्‍क का काम भागलपुर से जुड़ा हुआ है। इस लहंगे के साथ मॉडल्‍स ने बनारसी दुपट्टा कैरी किया है, जो लहंगे कनटेम्‍प्रेरी लुक दे रहा है।(सब्यसाची के ये ड्रेसेस हैं ट्रेंड में)

इन सभी तस्‍वीरों में मॅडल्‍स ने फैशन डिजाइनर सब्यसाची मुखर्जी द्वारा डिजाइन की हुई ज्‍वेलरी भी पहनी है। इतना ही नहीं मॉडल्‍स के हाथ में जो एक्‍सेसरीज है वह भी सब्यसाची द्वारा ही डिजाइन की गई है। आप न केवल सब्यसाची के डिजाइनर लहंगे को रीक्रिएट करवा सकती हैं बल्कि उनके पूरे लुक को रीक्रिएट कर सकती हैं।

फैशन से जुड़ी और भी आसान टिप्‍स और ट्रिक्‍स के लिए पढ़ती रहें हरजिंदगी।

Image Credit: Sabyasachi/ Instagram
HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP