त्योहारों के इस मौसम के बाद जल्द ही शादियों का मौसम आने वाला है। जाहिर है, इस वेडिंग सीजन जिनकी शादी है उन्होंने अभी से तैयारियां शुरू कर दी होंगी। खासतौर पर होने वाली दुल्हनों की शॉपिंग शुरू हो चुकी होगी, ऐसे में अपने लिए डिजाइनर वेडिंग लहंगे की तलाश भी सभी दुल्हनों को होगी। वेडिंग लहंगा ही क्यों शादी के लगभग हर फंक्शन में अलग-अलग स्टाइल और डिजाइन के लहंगे आप पहन सकती हैं।
होने वाली दुल्हनों की इस तलाश को पूरा करने के लिए फैशन डिजाइनर सब्यसाची मुखर्जी ने अपना नया लहंगा कलेक्शन पेश किया है। चलिए हम आपको उसकी एक झलक दिखाते हैं।
इसे जरूर पढ़ें: सब्यासाची मुखर्जी ने इन 7 सेलिब्रिटी दुल्हनों के लिए डिजाइन किए हैं लेहंगे, सब में हैं कुछ खास बात
यह तस्वीर सब्यसाची ने अपने इंस्टाग्राम पर शेयर की है और इसमें मॉड्ल्स ने जो लहंगा पहना है, उसे सब्यसाची ने 'हल्दी' और 'गुलाब दूध' का नाम दिया है। इस लहंगे पर ब्रोकेड का काम किया गया है साथ ही खूबसूरत एम्ब्रॉयडरी की गई है। इसके साथ मॉडल्स ने किरन वर्क वाला ऑर्गेन्जा दुपट्टा लिया है। आप भी इस लहंगा डिजाइन को रीक्रिएट करवा सकती हैं।
इसे जरूर पढ़ें: सब्यसाची की मॉडल Varshita Thatavarthi ने कैसे लिखी सुंदरता की नई परिभाषा, जानिए
View this post on Instagram
सब्यसाची के डिजाइन किए हुए इस आइवरी ऑर्गेन्जा लहंगे पर खूबसूरत कश्मीरी थ्रेड वर्क किया गया है। यह लहंगे के साथ मॉडल ने किरन वर्क वाला दुपट्टा कैरी किया है , जो लहंगे को विंटेज लुक दे रहा है। (सब्यसाची मुखर्जी ने बदला वेडिंग फैशन का ट्रेंड)
View this post on Instagram
इस तस्वीर में मॉडल्स ने सब्यसाची द्वारा डिजाइन किया हुआ मटका सिल्क से तैयार लहंगा पहना है। अपने इंस्टाग्राम अकाउंट लहंगे की डिटेल्स शेयर करते हुए सब्यसाची ने बताया है कि मटका सिल्क का काम भागलपुर से जुड़ा हुआ है। इस लहंगे के साथ मॉडल्स ने बनारसी दुपट्टा कैरी किया है, जो लहंगे कनटेम्प्रेरी लुक दे रहा है। (सब्यसाची के ये ड्रेसेस हैं ट्रेंड में)
इन सभी तस्वीरों में मॅडल्स ने फैशन डिजाइनर सब्यसाची मुखर्जी द्वारा डिजाइन की हुई ज्वेलरी भी पहनी है। इतना ही नहीं मॉडल्स के हाथ में जो एक्सेसरीज है वह भी सब्यसाची द्वारा ही डिजाइन की गई है। आप न केवल सब्यसाची के डिजाइनर लहंगे को रीक्रिएट करवा सकती हैं बल्कि उनके पूरे लुक को रीक्रिएट कर सकती हैं।
फैशन से जुड़ी और भी आसान टिप्स और ट्रिक्स के लिए पढ़ती रहें हरजिंदगी।
Image Credit: Sabyasachi/ Instagram
Herzindagi video
हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, [email protected] पर हमसे संपर्क करें।