Celeb Wedding Looks : सगाई से लेकर शादी के रिसेप्शन तक के लुक्स के लिए ऋचा चड्ढा से लें इंस्पिरेशन

Richa Chadha और Ali Fazal अपनी शादी के हर एक फंक्शन में बेहद स्टाइलिश नजर आ रहे हैं। 

richa chadda reception and wedding look

Richa Chadha-Ali Fazal: काफी समय से ऋचा चड्ढा और अली फजल की शादी के चर्चे सुनने को मिल रहे थे। आपको बता दें कि ऋचा चड्ढा और अली फजल शादी के बंधन में बंध चुके हैं। दोनों ने अपना वेडिंग लुक सोशल मीडिया अकाउंट पर शेयर किया है। इसके बाद अब रिसेप्शन की तस्वीरें सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रही हैं।

वहीं कुछ महिलाएं ऋचा के वेडिंग लुक्स को रिक्रिएट करती भी सोशल मीडिया पर काफी नजर आई। अगर आप भी ऋचा के इन लुक्स को पसंद कर रही हैं और इसे रिक्रिएट करना चाहती हैं तो इस आर्टिकल को आखिर तक जरूर पढ़ें। जिसमें हम आपको बताने वाले हैं कि आप किस तरीके से ऋचा के लुक्स को रिक्रिएट कर सकती हैं और दिख सकती हैं बेहद खूबसूरत।

ऋचा और अली कारिसेप्शन लुक (Richa Chadha Reception Look)

richa chadda reception look photos

  • अपनी शादी के हर एक फंक्शन की तरह ऋचा चढ़ाऔर अली फजल की जोड़ी रिसेप्शन में भी कमाल की नजर आ रही है।
  • ऋचा ने रिसेप्शन के लिए मल्टीकलर के आउटफिट को चुना है। वहीं अली फजल काले रंग के सूट में नजर आ रहे हैं।
  • बता दें कि रिसेप्शन में बॉलीवुड के तमाम स्टार्स कपल को बधाई देने के लिए पहुंचे हैं। फिर चाहे विक्की कौशल और तापसी पन्नू हो याऋतिक रोशन।
  • लुक की बात करें को दोनों ही काफी शानदार नजर आ रहे हैं। रिसेप्शन के लिए यह काफी यूनिक लुक है।

शादी के दिन के लिए (Richa Chadha Wedding Look)

Richa Chadha Wedding Look

  • ऋचा ने शादी के दिन के लिए आइवरी कलर को चुना है।
  • अगर आप रेड और बाकी सभी पेस्टल कलर्स से कुछ अलग ट्राई करना चाहती हैं तो कुछ इस तरह के कलर वाले लहंगे को अपने ब्राइडल लुक के लिए रिक्रिएट कर सकती हैं।

मेकअप

  • मेकअप के लिए ऋचा ने ब्राउन कलर के आई मेकअप को चुना है।
  • लिप्स के लिए ब्राउन न्यूड कलर को चुना गया है।
  • आप भी कुछ इसी तरह में मेकअप कर सकती हैं।
  • ध्यान रहे कि लिप्स के लिए ब्राउन न्यूड कलर को चुनते समय अपने स्किन टोन का ख्याल रखना न भूलें।

हेयर

  • हेयर स्टाइल के लिए ऋचा ने स्लीक बन हेयर स्टाइल को चुना है।
  • आप चाहे तो अपने लिए मेसी बन हेयर स्टाइल को भी चुन सकती हैं।

ज्वेलरी

  • ज्वेलरी के लिए हैवी वर्क में नेकलेस और इयररिंग्स को कैरी किया गया है।
  • ब्राइडल लुक में चार चांद लगाने के लिए ऋचा ने हैवी पासा को स्टाइल किया है।
  • साथ ही नथ के लिए हैवी वर्क डिजाइन को चुना गया है।
  • आप चाहे तो कुछ इस तरह के सिल्वर वर्क में ज्वेलरी को चुन सकती हैं।

संगीत और मेहंदी सेरेमनी के लिए ऋचा (Richa Chadha In Sangeet Ceremony)

Richa Chadha In Sangeet Ceremony

  • ऋचा ने इसमें पेस्टल कलर का फ्लोरल लहंगा पहना हुआ है।इसमें ब्लाउज के लिए ऑफ शोल्डर डिजाइन को चुना गया है।
  • लुक को कंप्लीट करने के लिए नेट के हैवी बॉर्डर वर्क वाले दुपट्टे को ड्रेप किया गया है।
  • इस तरह के डिजाइन का कोई और लहंगा आपको मार्केट में करीब 4000 रुपये से लेकर 5000 रुपये तक में मिल जाएगा।

मेकअप

  • ऋचा ने मेकअप के लिए काफी सॉफ्ट और सटल कलर को चुना है।
  • मेकअप के लिए इसमें पीच कलर को महत्व दिया गया है।
  • आप चाहे तो इस तरह के लहंगे के साथ लाइट पिंक कलर के मेकअप को चुन सकती हैं।
  • ध्यान रहे कि आप मेकअप के कलर को चुनते समय अपने स्किन टोन का ख्याल जरूर रखें।

हेयर

  • बालों के लिए ओपन वेवी कर्ल्स हेयर स्टाइल को चुना गया है।
  • आप हेयर स्टाइल के लिए ओपन हेयर स्टाइल में ब्रैड स्टाइल को भी चुन सकती हैं।

ज्वेलरी

  • ऋचा ने ज्वेलरी के लिए डायमंड ज्वेलरी को चुना है।
  • ज्वेलरी के लिए आप नग वाली आर्टिफिशियल ज्वेलरी को चुन सकती हैं।

इसे भी पढ़ें :Celeb Styles : सादगी से भरे हैं टीना दत्ता के ये अंदाज, लें स्‍टाइल टिप्‍स

कॉकटेल नाइट के लिए ऋचा (Richa Chadha In Cocktail Night)

Richa Chadha In Cocktail Night

  • ऋचा ने कॉकटेल फंक्शन के लिए गोल्डन कलर की शिमर साड़ी को चुना है।
  • साथ ही ब्लाउज को भी शिमर वर्क में चुना गया है।
  • इस तरह की साड़ी आपको मार्केट में करीब 3000 रुपये से लेकर 4500 रुपये तक में आसानी से मिल जाएगी।

मेकअप

  • मेकअप के लिए ऋचा ने स्मोकी आई मेकअप को चुना है।साथ ही लिप्स के लिए न्यूड कलर को चुना गया है।
  • आप भी कुछ इसी तरह में मेकअप कर सकती हैं।
  • लिप्स के लिए न्यूड कलर को चुनते समय अपने स्किन टोन का ख्याल रखना न भूलें।

हेयर

  • हेयर स्टाइल के लिए ऋचा ने मेसी पोनीटेल हेयर स्टाइल को चुना है।
  • आप चाहे तो अपने लिए ओपन कर्ल्स हेयर स्टाइल को भी चुन सकती हैं।

ज्वेलरी

  • ज्वेलरी के लिए हैवी वर्क में नेकलेस और इयररिंग्स को कैरी किया गया है।
  • आप चाहे तो कुछ इस तरह के गोल्डन वर्क में ज्वेलरी को चुन सकती हैं।

इसी के साथ अगर आपको ऋचा चड्ढा के ये वेडिंग लुक्स पसंद आए हो तो आप कमेंट कर जरूर बताए।

साथ ही ऐसे अन्य आर्टिकल को पढ़ने के लिए हरजिंदगी को फॉलो करें।

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP