नवरात्रि  के 9 दिन बनाएं ये हेयरस्टाइल, सब कहेंगे भाई वाह!

नवरात्रि के 9 दिन आप जोरों-शोरों से तैयारियां करेंगी। ऐसे में खुद को टिप टॉप रखने के लिए हेयरस्टाइल पर भी ध्यान दें।
Ankita Bangwal

नवरात्रि का मतलब सिर्फ देवी मां की सेवा से नहीं है। इस समय चारों ओर जश्न का माहौल रहता है। लोग तरह-तरह की तैयारियां करते हैं। नवरात्रि में गुजरात ही नहीं बल्कि देशभर में गरबे का आयोजन होता है। तरह-तरह के पकवान और प्रसाद से देवी मैया को खु किया जाता है। अब सारी तैयारियां हो चुकी हैं तो फिर आप क्यों नहीं तैयार हैं? हर दिन मां के साथ आपको भी सजना संवरना चाहिए। अपने लुक से लेकर हेयरस्टाइल को एकदम पॉइंट पर रखना चाहिए। चलिए आज आपको ऐसे हेयरस्टाइल आइडियाज दें जो आपको इन 9 दिनों में जरूर ट्राई करने चाहिए। 

1 ट्विस्टेड पोनीटेल

सिंपल, एलिगेंट और स्मार्ट हेयरस्टाइल बनाने की सोच रही हैं तो इस तरह की ट्विस्टेड पोनीटेल बनाएं। इसे आप 2 तरह से बना सकती हैं। पहला बालों को पीछे लेकर दो भागों में बांटें और आपस में ट्विस्ट करें। दूसरा सिंपल लो पोनीटेल बनाएं और एक कलरफुल रिबन से उसे बालों में कियारा आडवाणी की तरह लपेट लें। 

 

2 मेसी पोनीटेल

पोनीटेल एक बहुत आसान सी हेयर स्टाइल है जिसे बनाने में ज्यादा वक्त नहीं लगता। अगर आप ट्रेडिशनल के साथ थोड़ा मॉर्डन लुक चाहें तो फिर मेसी पोनीटेल ट्राई करें। 

 

3 वेवी हेयरस्टाइल

यह एक ऐसी हेयरस्टाइल है जो आप मुश्किल से 5 मिनट में बना लेंगी। अपने बालों को हल्का-हल्का कर्ल करें और फिर बिल्कुल हल्के हाथों से उसमें कंघी लगाएं। बस आप भी आलिया भट्ट की तरह अपने जलवे बिखेरने के लिए तैयार हैं। 

 

4 फ्रेंच ब्रेड लो बन हेयरस्टाइल

जूड़ा बनाएं लेकिन थोड़ा सा स्टाइलिश। अगर आप वही पुराना सिंपल सा जूड़ा बनाते हुए परेशान हो गई हैं तो अपने बालों के आगे से एक सेक्शन को लेकर फ्रेंच ब्रेड बनाएं और फिर जूड़ा बना लें। इसे गजरे से सजाएंगी तो और खूबसूरत लगेंगी। 

 

5 सिंपल स्ट्रेट बॉब हेयरस्टाइल

अगर आपके बाल छोटे हैं तो ऐसा नहीं है कि कोई हेयरस्टाइल आप नहीं बना सकती हैं। अपने बालों को स्ट्रेट करके एक स्लीक लुक दें। उस पर सुंदर सी एक्सेसरीज लगाएं। यह हर एथनिक आउटफिट के साथ अच्छे से जाएगा। इसे आप एथनिक के साथ पेयर करने का इंस्पिरेशन अनुष्का शर्मा से ले सकती हैं। 

 

6 रेट्रो हेयरस्टाइल

त्योहार के मौके पर थोड़ा सा रेट्रो लुक भी खुद को दें। अगर आप गरबा पर कुछ विंटेज और स्टाइलिश ट्राई करें तो अच्छा लगेगा। एक रेट्रो जूड़ा पूरी वाइब ही बदल सकता है। इसके साथ बोहेमियन ज्वेलरी को चूज करें।

इसे भी पढ़ें : पतले बालों वाली महिलाएं ट्राई करें एक्सटेंशन के साथ ये हेयरस्टाइल्स, लगेंगी खूबसूरत

 
 

7 मेसी बन हेयरस्टाइल

कुछ नहीं सूझ रहा हो या टाइम ही न हो तो बस मेसी बन से अच्छा कुछ नहीं हो सकता है। अपने बालों को इकट्ठा करके एक सुंदर सा मेसी बन बनाएं। इसमें गजरा या एक्सेसरीज लगा लें। 

 

8 पिन्ड बैक हेयरस्टाइल

यह 2 मिनट वाली हेयरस्टाइल आप पर भी खूब सूट करेगी। आपने लहंगा पहना हो, सूट या फिर कोई साड़ी। आप करिश्मा कपूर की तरह इस हेयरस्टाइल को ट्राई करें। आगे से बालों के 2 छोटे सेक्शन को ब्रेड कर लें या ट्विस्ट करके पीछे की ओर सिक्योर करें। बस आपका नया हेयरस्टाइल ट्राई करें।

9 क्राउन ब्रेड हेयरस्टाइल

अगर एक सुंदर से लहंगे या साड़ी के साथ कोई आकर्षक सा हेयरस्टाइल चुनना हो तो क्राउन ब्रेड बनाएं। इसे बनाना भी आपके लिए ज्यादा मुश्किल नहीं होगा। बस एक तरफ से बालों का सेक्शन लेकर पीछे दूसरे तरफ ब्रेड करते हुए ले जाएं। बाकी सारे बालों को कर्ल कर लें। 

इसे भी पढ़ें : नवरात्रि में यूनिक दिखने के लिए ट्राई करें ये ब्रेड स्टाइल

अब आप भी आज ही शाम से इन हेयरस्टाइल को ट्राई जरूर करें। आपको सबसे अच्छी हेयरस्टाइल कौन-सी लगी, हमें जरूर लिख भेजें। इस लेख को लाइक और शेयर करना न भूलें और ऐसे ही हेयरस्टाइल आइडियाज पाने के लिए जुड़े रहें हरजिंदगी के साथ।

Image Credit: Freepik, Instagram

 
5 minute hairstyles hairstyle ideas Gajra Hairstyles Shardiya Navratri 2022 Beauty Tips