आजकल अधिकतर महिलाएं अपने बालों को लेकर काफी परेशान रहती हैं खासतौर से वह महिलाएं, जिनके पतले बाल होते हैं। इसलिए महिलाएं अपने बालों को पतला और घना बनाने के लिए कई तरह की तरकीबों को अपनाती हैं लेकिन कोई खास फर्क नहीं पड़ता। साथ ही, पतले बाल किसी भी महिला के चेहरे पर अच्छे भी नहीं लगते हैं। इसलिए महिलाएं अपने बालों को स्टाइल करने और अपने बालों के लुक को लेकर भी परेशान रहती हैं।
अगर आप भी पतले बालों से परेशान हैं, तो आप अपने बालों को स्टाइल करने और खूबसूरत दिखाने के लिए हेयर एक्सटेंशन का इस्तेमाल कर सकती हैं। जी हां, आजकल मार्केट में कई तरह के हेयर एक्सटेंशन मिलने लगे हैं, जो आपके बालों को नेचुरली लंबा व घना बना सकती है। इसके अलावा, हेयर एक्सटेंशन का इस्तेमाल करना काफी आसान है आप अपनी इसकी सहायता से कई तरह के स्टाइलिश हेयर स्टाइल बना सकती हैं, कैसे आइए जानते हैं।
चोटी बनाने का हेयरस्टाइल काफी ट्रेंड में है। क्योंकि महिलाएं इसे हर ट्रेडिशनल ड्रेस के साथ बनाना पसंद करती हैं। साथ ही, यह हेयरस्टाइल बेहद पुराना और पारंपरिक है, जिसे महिलाएं काफी समय से स्टाइल करती नजर आ रही हैं। लेकिन कुछ महिलाएं चोटी सिर्फ इसलिए नहीं बांधती क्योंकि उनके बाल पतले हैं और पतले बालों पर चोटी कतई अच्छी नहीं लगती है। (अगर हेयर एक्सटेंशन का कर रही हैं इस्तेमाल, तो पहले पढ़ें यह लेख)
अगर आपके बाल भी पलते हैं, तो आप हेयर एक्सटेंशन से अपनी चोटी को मोटा और लंबा कर सकती हैं। साथ ही, कई तरह के हेयरस्टाइल जैसे- खजूर की चोटी, फ्रेंच चोटी आदि बना सकती हैं, पर कैसे आइए जानते हैं।
इसे ज़रूर पढ़ें-फ्रिजी हो रहे बालों पर 5 मिनट में बन जाएंगी ये हेयरस्टाइल्स
अगर आपके बाल एकदम स्ट्रेट हैं और आप उसे कर्ली करके खराब नहीं करना चाहती हैं, तो आप कर्ली हेयर एक्सटेंशन का इस्तेमाल कर सकती हैं। क्योंकि आपको बाजार में कई तरह की कर्ली हेयरस्टाइल मिल जाएंगी। आप अपनी पसंद के हिसाब से इसे खरीद सकती हैं। साथ ही, इसे अपने बालों पर लगाना भी काफी आसान है बस आपको नीचे बताए गए स्टेप्स को फॉलो करना होगा।
इसे ज़रूर पढ़ें-लंबे बालों पर ट्राई करें ये quick & Easy हेयरस्टाइल्स
बालों में बन तभी अच्छा लगता है जब बाल मोटे और लंबे हों क्योंकि पतले बालों से वह लुक नहीं आ पता जो हम चाहते हैं। अगर आपके साथ ही ऐसा ही होता है, तो आप अब परेशान न हो क्योंकि आप अपने पतले बन को हेयर एक्सटेंशन बन से एक क्लासी लुक दे सकती हैं। आपके कई तरह के स्टाइलिश बन बाजार में मिल जाएंगे आप इसे अपनी पसंद के हिसाब से खरीद सकती हैं।
आपको लेख पसंद आया हो तो इसे शेयर और लाइक ज़रूर करें, साथ ही, ऐसी अन्य जानकारी पाने के लिए जुड़े रहें हरजिन्दगी के साथ।
Image Crrdit- (@Freepik and Google)
यह विडियो भी देखें
Herzindagi video
हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, [email protected] पर हमसे संपर्क करें।