महिलाओं में आजकल एक सबसे बड़ी समस्या उनके बालों का झड़ना है। समय से पहले ही बालों का झड़ना और गंजापन यह सब या तो खानपान की वजह से होता है या बालों में लगाए गए केमिकल युक्त प्रोडक्ट्स की वजह से। कम बाल होने के कारण शादी या पार्टी के दौरान कोई भी हेयर स्टाइल बनाने में काफी परेशानी का सामना करना पड़ता है। यहां तक कि बाल कम होने से चेहरे की खूबसूरती भी मानो कम हो जाती है। इसलिए आजकल महिलाएं हेयर एक्सटेंशन को महत्व देती हैं।
हेयर एक्सटेंशन से बाल लंबे और घने हो जाते हैं, इसलिए यह आजकल महिलाओं में काफी पॉपुलर हो चुका है। हेयर एक्सटेंशन की बहुत सी खासियत हैं, जिससे आपके नेचुरल बालों को कोई भी हानि नहीं पहुंचती है। तो अगर आप भी पहली बार हेयर एक्सटेंशन लेने जा रही हैं तो इन 4 बातों का जरूर ध्यान रखें।
हेयर एक्सटेंशन के प्रकार
हेयर एक्सटेंशन लेने से पहले आपको उसके सभी प्रकारों के बारे में पता होना चाहिए। उसके बाद ही आप अपना हेयर एक्सटेंशन चुन सकती हैं। क्लिप इन हेयर एक्सटेंशन सबसे ज्यादा लोकप्रिय हेयर एक्सटेंशन होता है, क्योंकि इसे लगाना और साफ करना बहुत ही आसान होता है। आप चाहें तो इसके अलावा ग्लू-इन, टेप-इन, फ्यूजन एक्सटेंशन आदि को भी ट्राई कर सकती हैं। आपको जो बेहतर लगे आप बाजार से उसे खरीद सकती हैं।
क्वालिटी पर रखें ध्यान
हेयर एक्सटेंशन को लेते समय उसकी क्वालिटी पर जरूर ध्यान रखना चाहिए। वैसे तो सिंथेटिक हेयर एक्सटेंशन लोगों को ज्यादा अच्छे लगते हैं, लेकिन वह थोड़े हार्ड होने के कारण हमारे नेचुरल बालों से मैच नहीं कर पाते हैं । इसलिए आप चाहें तो नेचुरल हेयर एक्सटेंशन ले सकती हैं। यह न केवल आपके बालों से मैच कर जाते हैं बल्कि ओरिजिनल भी लगते हैं, इस तरह के एक्सटेंशन को आप कलर या स्ट्रेट भी कर सकती हैं।
इसे जरूर पढ़ें-बालों की करनी है सही तरह से देखभाल तो जरूर करें Hair Detox
नेचुरल हेयर एक्सटेंशन
नेचुरल हेयर एक्सटेंशन को दान दिए हुए बालों से बनाया जाता है इसलिए यह दिखने में एकदम प्राकृतिक लगता है। एक की चमक बहुत दिनों तक बनी रहती है और जल्दी खराब भी नहीं होता ।
सिंथेटिक हेयर एक्सटेंशन
सिंथेटिक हेयर एक्सटेंशन आर्टिफिशियल तरीके से बनाया जाता है और यह सस्ता भी होता है। नेचुरल हेयर एक्सटेंशन के मुकाबले यह सस्ता होता है लेकिन इसे हम काफी समय तक इस्तेमाल नहीं कर सकते।
नेचुरल बालों से मैच करता हो हेयर एक्सटेंशन
नेचुरल बाल कई कलर के होते हैं, इसीलिए हेयर एक्सटेंशन खरीदते समय हमें अपने बाल के रंग पर भी ध्यान देना चाहिए। यदि एक्सटेंशन आपके बालों से मेल नहीं खाता है, तो वह अलग से ही नजर आता है, जिससे साफ पता चलता है कि आपने हेयर एक्सटेंशन का इस्तेमाल किया है। हमेशा ऐसा हेयर एक्सटेंशन चुनें जो आपके सिर से लेकर सिरे तक के बालों से मैच करता हो।
इसे जरूर पढ़ें-हलके बालों को कैसे घना दिखाएं जानें एक्सपर्ट से
परमानेंट हेयर एक्सटेंशन
परमानेंट हेयर एक्सटेंशन थोड़ा महंगा पड़ता है, लेकिन इसके बाद बार-बार एक्सटेंशन निकालने और लगाने की जरूरत नहीं पड़ती। बस परमानेंट हेयर एक्सटेंशन के बाद कुछ सावधानियां बरतनी पड़ती हैं, इसके लिए हेयर केयर प्रोडक्टखरीदने होते हैं और उन्हीं का इस्तेमाल करना होता है ताकि लंबे समय तक आपका हेयर एक्सटेंशन सुरक्षित रहे। इसका हर प्रोडक्ट शैंपू, कंडीशनर, कंघा भी अलग होती है। इसे आप किसी एक्सपर्ट द्वारा ही अपने बालों में फिक्स करवाएं।
अगर आप भी हेयर एक्सटेंशन लेने जा रही हैं, तो इन बातों का जरूर ध्यान रखें। अगर आपको हमारा यह लेख अच्छा लगा हो, तो इसे लाइक और शेयर जरूर करें और ऐसे ही अन्य जानकारी के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हरजिंदगी से।
Recommended Video
Image credit: freepik
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों