बालों को स्ट्रेट करने में मदद करेंगे ये हेयर ऑयल्स

अगर आप घर पर बालों को स्ट्रेट करना चाहती हैं, तो आपको इन हेयर ऑयल्स की मदद जरूर लेनी चाहिए। 

hair oils to straighten hair at home

कई महिलाओं को स्ट्रेट हेयर की चाह होती है और इसी चाह में कुछ टेम्पोरेरी तो परमानेंट बालों को स्ट्रेट करने के बारे में सोचता है। मगर इससे आपके बालों को बहुत नुकसान पहुंचता है। परमानेंट हेयर स्ट्रेटनिंग आपके बालों के लिए महंगा और नुकसानदेह हो सकता है। चाहे वह अस्थायी हीट स्ट्रेटनिंग हो या प्रोफेशनल द्वारा किया गया स्थायी केमिकल स्ट्रेटनिंग, आप कितनी भी सावधानी बरत लें, लेकिन आपके बालों को नुकसान से नहीं बचा सकती है।

इन तरीकों से बालों का नेचुरल टेक्सचर प्रभावित होता है। बाल फ्रिजी होने लगते हैं और रूट्स भी कमजोर होती हैं। हालांकि, अपने बालों को स्ट्रेट करने के कई प्राकृतिक तरीके हैं। आप घर पर अलग-अलग हेयर मास्क से बालों को स्ट्रेट कर सकती हैं। इसी तरह कुछ हेयर ऑयल्स की मदद से भी ऐसा किया जा सकता है।

आज हम आपको ऐसे ही कुछ हेयर ऑयल्स बताएंगे, जिससे बालों को घर पर स्ट्रेट किया जा सकता है। तो चलिए जानते हैं, ऐसे ही प्राकृतिक तेलों के बारे में, जिनसे आप सुंदर स्ट्रेट बाल पा सकती हैं।

नारियल का तेल और नींबू का रस-

coconut hair oil straighten hair at home

प्रोटीन के नुकसान को कम करने और बालों को स्वस्थ बनाए रखने के लिए नारियल के तेल को अक्सर अच्छे तेलों में गिना जाता है। यह बालों को डैमेज से बचाने का काम करता है।

सामग्री-

  • 3 चम्मच नींबू का रस
  • 3 चम्मच नारियल का तेल

क्या करें-

  • एक कटोरी में नींबू का रस और ताजे नारियल के तेल को बराबर भागों में मिला लें।
  • इस मिश्रण को गाढ़ा होने तक कुछ घंटों के लिए फ्रिज में रख दें।
  • जब यह एक क्रीम की तरह सेट हो जाए तो अपने बालों और स्कैल्प पर इसे अच्छे से मसाज कर लें।
  • उसके बाद एक चौड़े दांत वाली कंघी से बालों पर इवनली यह लगाएं और 30 मिनट के लिए छोड़ दें।
  • 30 मिनट बाद हल्के शैम्पू से बालों को धो लें।

अरंडी का तेल और सोयाबीन का तेल-

castor oil soybean oil to straighten hair at home

रिसिनोलिक एसिड और ओमेगा -6 फैटी एसिड से भरपूर, अरंडी का तेल सुस्त और बेजान बालों में चमक लाने के लिए जाना जाता है। यह आपके स्कैल्प के लिए एक प्राकृतिक कंडीशनर भी है।

सामग्री-

  • 2 चम्मच अरंडी का तेल
  • 1 चम्मच सोयाबीन तेल

क्या करें-

  • अरंडी और सोयाबीन के तेल को मिलाकर गरम कर लें।
  • जब तेल गुनगुना हो तब इसे स्कैल्प और बालों पर अच्छी तरह लगाकर मालिश करें।
  • तेल को सिर पर लगभग 30 मिनट के लिए रहने दें और फिर शैम्पू और कंडीशनर से धो लें।

ऑलिव ऑयल और नारियल ऑयल

ऑलिव ऑयल बालों के शाफ्ट में प्रवेश करके और नमी को संरक्षित करके बालों को कोमलता और मजबूती प्रदान कर सकता है। यह बालों को कोशिका क्षति से बचाता है और पोषण देता है।

सामग्री-

  • 1 चम्मच ऑलिव ऑयल
  • 1 चम्मच नारियल का तेल
  • गरम पानी
  • टावल

क्या करें-

  • ऑलिव ऑयल और नारियल के तेल को गरम कर लें।
  • इसे गुनगुना कर अपने बालों में लगाएं और कंघी से बालों को ब्रश कर लें।
  • एक भगोने में पानी गरम करें और उसमें टावल डुबोकर पानी निचोड़ लें।
  • बालों को हॉट टावल से रैप करें और 45 मिनट के लिए छोड़ दें।
  • 45 मिनट बाद माइल्ड शैम्पू से बालों को धो लें।

ऑलिव ऑयल और अंडा

अंडे का प्रोटीन और ऑलिव ऑयल की गुडनेस आपके बालों को प्राकृतिक रूप से सीधा बनाकर पोषण देती है। अंडे में फैटी एसिड के साथ-साथ विटामिन और मिनरल्स भी होते हैं, जो आपके बालों के लिए बहुत अच्छा होता है और इसे सीधा बनाता है।

सामग्री-

  • 2 अंडे
  • 2 बड़े चम्मच ऑलिव ऑयल

क्या करें-

  • सबसे पहले एक कटोरे में दो अंडे डालकर अच्छे से फेंट लें।
  • इसके बाद इसमें ऑलिव ऑयल डालें और मिला लें। इस मिश्रण को बालों पर लगाएं।
  • कंघी से बालों को ब्रश कर लें और इसे लगभग 30 मिनट के लिए लगाकर रखें।
  • माइल्ड शैम्पू, कंडीशनर और हल्के गुनगुने पानी से बालों को धो लें।

बादाम का तेल और कंडीशनर

almond oil to straighten hair at home

बादाम का तेल आपके बालों को बहुत जरूरी हाइड्रेशन देने में मदद करता है जिससे उन्हें चमकदार और मुलायम महसूस करने में मदद मिलती है। बादाम के तेल में आवश्यक फैटी एसिड न केवल स्कैल्प को मॉइश्चराइज करने में मदद करता है, बल्कि हेयर स्ट्रैंड्स को डैमेज से बचाने में मदद करता है।

सामग्री-

  • 3-4 ड्रॉप स्वीट आलमंड ऑयल
  • 1 चम्मच कंडीशनर

क्या करें-

  • एक कटोरे में कंडीशनर और आलमंड ऑयल डालकर मिक्स करें।
  • अपने बालों में इस मिश्रण को लगाकर लगभग 30 मिनट के लिए रखें।
  • 30 मिनट बाद बालों को शैम्पू से धो लें।
  • अच्छे परिणाम के लिए इसे हफ्ते में दो बार अप्लाई करें।

स्ट्रेट बालों की ऐसे करें देखभाल

how to take care straight hair

Recommended Video

  • सप्ताह में कम से कम दो बार अपने बालों की तेल (नारियल, आलमंड या ऑलिव ऑयल) से मालिश करें।
  • अपने बालों पर रोजाना स्टाइलिंग टूल्स का इस्तेमाल करने से बचें।
  • डेली शैम्पू करने की बजाय कंडीशनर लगाएं। इससे बाल शाइनी और मैनेजेबल लगेंगे।

हमें उम्मीद है ये तरीके आपके बालों को स्ट्रेट करने में मदद करेंगे। अगर आपको यह आर्टिकल पसंद आया तो इसे लाइक और शेयर करें और ऐसे अन्य टिप्स पाने के लिए पढ़ते रहें हरजिंदगी।

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP