Shahnaz Husain: गर्मियों में ऑयली बालों को इन घरेलू नुस्‍खों से हेयर रिंस करें

अगर आप भी गर्मियों में ऑयली बालों से परेशान हो जाती हैं तो ब्‍यूटी एक्‍सपर्ट शहनाज हुसैन के इन घरेलू नुस्‍खों को आजमाएं। 

shahnaz husain hair care tips main

गर्मियों के दौरान बाल बहुत ज्‍यादा और जल्‍दी ऑयली हो जाते हैं, ऐसे में हेयर रिंस इससे बचने का सबसे अच्‍छा उपाय है। यह बालों को ऑयली किए बिना कंडीशनिंग ट्रीटमेंट देता है, और इसके इस्‍तेमाल से बाल बाउंसी भी दिखाई देते हैं। जी हां बालों को मजबूत और पोषण देता है। साथ ही यह बालों के एक्‍स्‍ट्रा ऑयल को भी कंट्रोल करता है। पानी में बालों को मॉइश्चराइज करने के नेचुरल गुण होते हैं और अगर साथ में पोषण से भरपूर कुछ चीजों को मिला दिया जाए, तो बाल और भी सुंदर दिखाई देते है। तो देर किस बात की आइए नेचुरल चीजों का इस्‍तेमाल करके, घर पर हेयर रिंस तैयार करें। यह बाल धोने के बाद अंत में रिंस के रूप में इस्तेमाल किया जा सकता है।

नींबू

shahnaz husain hair tips lemon inside

अगर आप बालों में एक्‍स्‍ट्रा ऑयल से परेशान हैं, तो नींबू का इस्‍तेमाल करें। यह आपके स्‍कैल्‍प में नेचुरल ऑयल प्रोडक्‍शन को बैलेंस करता है, जिससे स्‍कैल्‍प में एक्‍स्‍ट्रा ऑयल कम होता है, और पीएच को बैलेंस करता है। साथ ही नींबू के रस का अपने बालों पर इस्तेमाल करने से बाल बाउंसी और शाइनी बनते हैं। 1 नींबू का रस 1 मग पानी में मिलाएं और इसे रिंस के रूप में इस्‍तेमाल करें।

इसे जरूर पढ़ें:इन घरेलू नुस्खों से आपकी ऑयली स्कैल्प बालों को नहीं पहुंचा पाएगी नुकसान

गेंदेे के फूल

गेंदा के फूल भी बालों के लिए बहुत अच्‍छे होते हैं। यह नेचुरल कंडीशनर के रूप में काम करते हैं, और ऑयली बालों व डैंड्रफ के लिए बहुत फायदेमंद है। इसे इस्‍तेमाल करने के लिए दो कप गर्म पानी में एक मुट्ठी ताजे या सूखे गेंदे के फूल मिलाएं। इसे 1 घंटे तक ऐसे ही पानी में छोड़ दें। फिर पानी को छानकर ठंडा कर लें। इससे बालों को रिंस करें।

नीम के पत्ते

चार कप गर्म पानी में दो मुट्ठी नीम की पत्तियां डालें। इसे रात-भर के लिए ऐसे ही छोड़ दें। अगली सुबह, बालों को रिंस करने के लिए इसका इस्‍तेमाल करें। यह बालों के ऑयल को कम करने के साथ ही स्‍कैल्‍प में होने वाली खुजली से राहत देता है और स्‍कैल्‍प को हेल्‍दी और इन्‍फेक्‍शन से मुक्त रखता है। यह उपाय ड्रैंडफ में भी बहुत उपयोगी है।

एप्पल साइडर सिरका

shahnaz husain hair tips apple cider vinegar inside

दो चम्मच सेब साइडर सिरका को 1 मग पानी में मिलाएं और इसे बालों को धोने के बाद रिंस के रूप में इस्‍तेमाल करें। ऑयली बालों के लिए एप्पल साइडर सिरका रामबाण की तरह काम करता है। इसमें पाया जाने वाला एसिटिक एसिड पीएच को बैलेंस करता है। यह आपके बालों में एक्‍स्‍ट्रा ऑयल प्रोडक्‍शन को रोकता है। साथ ही यह स्कैल्प के एक्‍स्‍ट्रा ऑयल को सोखने में भी मदद करता है।

चाय और नींबू

बालों को शाइनी बनाने के लिए शैम्‍पू के बाद बालों को चाय के पानी और नींबू से रिंस करें। चाय में टैनिन होता है, जो बालों को शाइनी और सिल्‍की बनाता है। इसे इस्‍तेमाल करने के लिए उबली हुई चाय की पत्तियों को फिर से पर्याप्त पानी में उबालें। उबलने के बाद, आपके पास लगभग 4 कप चाय-पानी होना चाहिए। इसे ठंडा करके छान लें। फिर 1 नींबू का रस इसमें मिलाएं और शैम्पू के बाद हेयर रिंस के रूप में इसका इस्‍तेमाल करें।

हिबिस्कस (जवाकुसुम)

जवाकुसुम, जिसे "गुड़हल" के नाम से भी जाना जाता है, पारंपरिक रूप से इसकी पत्तियों और फूलों दोनों का उपयोग बालों की देखभाल के लिए किया जा सकता है। हिबिस्कस न केवल बालों को कंडीशन करता है, बल्कि ड्रैंडफ को रोकने में विशेष रूप से उपयोगी होता है और बालों को शाइनी भी बनाता है। इससे बालों के लिए गर्म और ठंडा रिंस बनाएं। गर्म रिंस के लिए, फूलों और पत्तियों को गर्म पानी में मिलाकर, उन्हें 10 घंटे के लिए ऐसे ही छोड़ दें। पानी को छानकर रिंस के रूप में इस्‍तेमाल करें। ठंडे रिंस के लिए, फूलों और पत्तियों को ठंडे पानी में एक से छह के अनुपात में मिलाएं। फिर उन्हें पानी में ही उंगलियों से हल्के से कुचलें और छान लें। हेयर रिंस के रूप में इसका इस्‍तेमाल करें।

मेथी के बीज

shahnaz husain hair tips fenugreek inside

अगर आपके बालों में ड्रैंडफ है, तो मेथी के बीजों से रिंस करने से अच्‍छा कुछ भी नहीं है। यह बालों की ग्रोथ को बढ़ाने के साथ उन्‍हें शाइनी भी बनाता है। 3 चम्मच मेथी के बीज को एक मग पानी में डालकर रात-भर के लिए भिगो दें। अगली सुबह, पानी को छान लें और हेयर रिंस के रूप में इसका इस्‍तेमाल करें।

अन्‍य उपाय

बालों से दुर्गंध दूर करने के लिए: सुगंधित हेयर रिंस के लिए, एक मग पानी में 1 नींबू और आधा कप गुलाब जल मिलाएं और बालों को धोने के बाद इस्‍तेमाल करें।

इसे जरूर पढ़ें:गर्मियों में चिपचिपे बालों से नहीं मिलेगा छुटकारा अगर करती रहीं आप ये 4 गलतियां

डाइट: अपनी डाइट में फ्रेश फल, कच्चे सलाद, अंकुरित अनाज और दही को शामिल करें। हेल्‍दी और शाइनी बालों के लिए स्प्राउट्स बहुत अच्‍छे होते हैं। इनमें अमीनो एसिड होते हैं, जो अच्छी हेल्‍थ और हेल्‍दी बालों दोनों के लिए बहुत फायदेमंद होते हैं।

ब्‍यूटी एक्‍सपर्ट शहनाज हुसैन के बताए इन उपायों को अपनाकर आप भी गर्मियों में ऑयली बालों की समस्‍या से बच सकती हैं। साथ ही आपके बाल शाइनी और बाउंसी हो जाते हैं। आप भी अपनी पसंद का हेयर रिंस आज से ही इस्‍तेमाल करें। इस तरह की और जानकारी पाने के लिए हरजिंदगी से जुड़ी रहें।

Image Credit: Freepik.com

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP