गर्मियों के लिए सबसे आरामदायक है कॉटन फ्लेक्स फैब्रिक, आप भी खरीदें

कॉटन फ्लेक्स के कपड़े में आरामदायक महसूस करने के साथ ही स्‍टाइलिश भी दिखना चाहते हैं, तो इसे खरीदने से पहले आपको इस फैब्रिक के बारे में कुछ रोचक बातें जान लेनी चाहिए। 

 
reasons to pick cotton fabric

इस वक्त इतनी गर्मी पड़ रही है कि हर कोई ऐसे कपड़े पहनना चाहता है जिसमें पसीना सूख जाए और गर्मी भी न लगे। अगर कपड़े आरामदायक नहीं होते हैं, तो पसीना ज्यादा आता है और यह स्किन एलर्जी को भी जन्म देता है। ऐसे में इस मौसम में कॉटन फैब्रिक से बेहतर और कोई विकल्प नजर नहीं आता है।

हालांकि, कॉटन फैब्रिक कई तरह का होता है और सभी तरह का कॉटन फैब्रिक आप समर सीजन में कैरी किया जा सकता है बशर्ते आपको पता हो कि कौन-सा फैब्रिक किस तरह के आउटफिट के लिए बेहतर रहेगा।

आपको उसका चुनाव करते वक्त किन बातों का ध्यान रखना चाहिए। मगर मार्केट में हमें इतनी वैरायटी मिलती हैं कि हमें पता ही नहीं होता कि कौन-सी वैरायटी सही है। इसलिए बेहतर होगा कि आप कॉटन फ्लेक्स फैब्रिक का ही चुनाव करें। यह कपड़ा न सिर्फ आरामदायक होता है बल्कि सस्ता भी होता है।

कॉटन फ्लेक्स फैब्रिक के बारे में जानें

cotton fabric in hindi

कॉटन फ्लेक्स फैब्रिक अपनी चिकनी बनावट और फिनिश की वजह से जाना जाता है। यही वजह है कि यह फैब्रिक्स कई परिधान निर्माताओं की पहली पसंद बनता जा रहा है। बता दें कि कॉटन का पेड़ होता है और उसमें फल निकलते हैं यही फल जब फूल बनते हैं, तो उनसे कॉटन प्राप्त किया जाता है। (शॉपिंग करते समय रखें इन 4 बातों का ध्यान)

इसे जरूर पढ़ें-कैसे करें कपड़े की पहचान? क्या आप जानते हैं इन 10 तरह के फैब्रिक के बारे में?

आपको बता दें कि कॉटन के फूल से जहां कपड़ा तैयार किया जाता है वहीं इसके बीज से तेल बनाया जाता, जिसका इस्तेमाल कई चीजों में किया जाता है। मार्केट में कॉटन फ्लेक्स फैब्रिक के न सिर्फ कपड़े बल्कि अंडरवियर, मोजे, टी-शर्ट, फिशनेट और कॉफी फिल्टर आदि बनाने के लिए इस्तेमाल किया जाता है।

नेचुरल फाइबर से बनता है कपड़ा

ये कपड़ा बेहद कूल और फ्रेश माना जाता है, जो गर्मी में पहनने के लिए बेहद आरामदायक होता है। यह नेचुरल फाइबर से बनता है, इसलिए यह कपड़ा सबसे ज्यादा हवादार माना जाता है। इस फैब्रिक से आपको कपड़े आसानी से मिल जाएंगे, जिसे अपने बजट के हिसाब से खरीद सकते हैं। (जानें सिल्क साड़ी से जुड़ी जरूरी बातें) मगर इस बात का ध्यान रखें कि कपास के पौधे से सूती कपड़ा, अलसी के पौधे से लिनन का कपड़ा, रेशम के कीड़ों से रेशम बनाया जाता है।

सॉफ्ट धागे का किया जाता है इस्तेमाल

cotton fabric buying tips

फैब्रिक को बनाने के लिए सॉफ्ट धागे का इस्तेमालकिया जाता है। इसलिए यह नॉर्मल कॉटन से ज्यादा सॉफ्ट और पतला होता है। मगर यह कॉटन से थोड़ा महंगा होता है। हर कोई कपड़े को छूकर उसकी सही पहचान नहीं कर सकता। इसलिए जब भी आप फैब्रिक्स खरीदने के लिए जाएं, तो हल्का से कोने से फाड़े। अगर कपड़ा आसानी से फट जाएगा तो इसका मतलब है कि फैब्रिक असली है।

इसे जरूर पढ़ें-गर्मियों के मौसम में सबसे आरामदायक कॉटन फैब्रिक से जुड़ी रोचक बातें जानें

मॉइस्चराइजिंग होता है

cotton fabric in hindi ()

गर्मी के दिनों में शरीर या स्किन की नमी बरकरार रखना कितना चुनौतीपूर्ण होता है। हम ना जाने नमी को बरकरार रखने के लिए क्या कुछ नहीं करते हैं। चूंकि सूती कपड़े से हवा का आना जाना नहीं रुकता। शरीर की त्वचा को आसानी से ऑक्सीजन मिल जाता है और गर्मी भी नहीं लगती है। अगर गर्मियों में कपड़े बनाने की सोच रही हैं, तो कॉटन फ्लेक्स फैब्रिक खरीद सकती हैं।

उम्मीद है कि आपको हमारा ये आर्टिकल पसंद आया होगा। इसी तरह के अन्य आर्टिकल पढ़ने के लिए आर्टिकल के नीचे आ रहे कमेंट सेक्शन में हमें कमेंट कर जरूर बताएं और जुड़े रहें हमारी वेबसाइट हरजिंदगी के साथ।

Image Credit- (@Freepik)

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP