रवीना टंडन की बेटी के इन आउटफिट्स को करें रीक्रिएट, आपको देखते रह जाएंगे लोग

अगर आप भी रवीना टंडन की बेटी राशा थडानी की तरह खूबसूरती दिखना चाहती हैं, तो उनके ये खास ट्रेडिशनल लुक्स को रीक्रिएट कर सकती हैं। इनमे आप बेहत खूबसूरत लगेंगी साथ ही हर कोई आपकी तारीफ करने लगेगा।  
image

रवीना टंडन की बेटी की खूबसूरती के कई दीवाने आपको देखने को मिल जाएंगे। अधिकतर लड़कियां राशा थडानी के लुक्स की फैन हैं, इनमे से कुछ लड़कियां तो राशा थडानी की तरह खूबसूरत दिखने के सपने सजती हैं. ऐसा ही सपना अब आप पूरा कर सकती हैं. आज हम आपको राशा के कुछ ऐसे ट्रेडिशनल आउटफिट्स के बारे में बताएंगे, जिसे ट्राई कर आप अपनी खूबसूरती में चार चांद लगा सकती हैं. आइये जानते हैं उन आउटफिट्स के बारे में.

राशा थडानी से लें आउटफिट आइडियाज

lehnga (3)

अगर आप भी राशा की तरह खुद को यूनिक लुक और भीड़ से हटकर लगना चाहती हैं, तो उनका ये प्रिंटेड सेमी-स्टिच्ड लहंगा और स्लीव लेस क्रॉप टॉप डिजाइन करवा सकती हैं. ऐसे लहंगे को आप बाजार से कपडा खरीद कर टेलर से बनवा सकती हैं या फिर आप इसे ऑनलाइन भी खरीद सकती हैं. इस ड्रेस के साथ आप चमड़े के ब्रेडेड कंगन या फिर गोल्ड प्लेटेड ब्रेसलेट भी पहन सकती हैं. ये दोनों आपको ऑनलाइन मिल जाएंगे।

शरारा पलाजो सूट

sharara

अगर आपके घर पर कोई फंक्शन है या फिर आपकी किसी शादी में जाना है, तो आप राशा की तरह अपने लुक को गॉर्जियस बनाने के लिए येलो कलर का ये शरारा प्लाजो सूट पहन सकती हैं. इसमें आप बेहद खूबसूरत और किसी हसीना से काम नहीं लगेंगी। आपके इस ड्रेस में देख कर आपके दोस्त, रिश्तेदार हर कोई आपकी तारीफ करेगा। यही नहीं आप इसे पहनकर आकर्षण का केंद्र बन सकती हैं. इस ड्रेस के साथ आप दुपट्टा और मैचिंग की ज्वेलरी शामिल कर सकती हैं.

यह भी पढ़ें:परिणीति चोपड़ा की तरह नए अंदाज में ट्राई करें लहंगा, जानें कैसे

राशा थडानी का ट्रेडिशनल वियर

orange suit

अगर आप ट्रेडिशनल वियर की खोज कर रही हैं, तो राशा के इस ऑरेंज हॉल्टेर नेक हाफ स्लीव्स वाले शरारा सेट को ट्राई कर सकती हैं. इसे पहहने के बाद हर कोई आपके सर्टोरियल फैशन सेंस की तारीफ जरूर करेगा। आप इस ड्रेस के साथ सिल्वर या फिर मैचिंग की ज्वेलरी खरीद सकती हैं. बात करें हेयर स्टाइल की तो आप इस आउटफिट के साथ ओपन हेयर रख सकती हैं या फिर आप चाहे तो बालों को कर्ली भी कर सकती हैं.

लहंगा चोली

printed lehnga

यही नहीं आप अगर सबसे हटकर दिखना चाहती हैं, तो अब आपको परेशान होने की जरूरत नहीं हैं. आप राशा के ब्लू कलर के प्रिंटेड स्टिच्ड लहंगा चोली को बाजार से कपड़ा लेकर बनवा सकती हैं. आप चाहे तो इसे ऑनलाइन भी खरीद सकती हैं. ये आउटफिट आप अपने घर के किसी प्रोग्राम में पहन सकती हैं. इस ड्रेस के साथ आप मैचिंग की ज्वेलरी और दुपट्टा भी खरीद सकती हैं.

यह भी पढ़ें:ऐसा बनवाएं निकाह का लहंगा की आप पर अटक जाएंगी सबकी निगाहें

इस आर्टिकल के बारे में अपनी राय आप हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। साथ ही,अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें। इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हर जिन्दगी के साथ

Image Credit: Instagram/Rasha Thadani

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP