Sharara Styling Tips: शरारा संग पेयर करें ऐसे अट्रैक्टिव ब्लाउज, लुक में लगेगा ग्लैमर का तड़का

Fashion Tips: शरारा का फैशन दोबारा प्रचलन में आया है। ऐसे में आजकल लोग इसको कुर्ती के अलावा ब्लाउज के संग पेयर करके भी पहन रहे हैं। यदि आप भी खुद को स्टाइलिश लुक देना चाहती हैं तो आज हम आपको कुछ ब्लाउज डिजाइन्स दिखाने जा रहे हैं। जिनको आप शरारा के संग पेयर अप कर सकती हैं।  
Indian Fashion Trends

फैशन की दुनिया में हर दिन बदलाव देखने को मिलता है। पहले के जमाने में ट्रेंड करने वाले ऑउटफिट को आज स्टाइलिश तरीके से रिक्रिएट करके पहना जा रहा है। एक ही ड्रेस को आज हम कई तरीकों से स्टाइल कर सकते हैं। अच्छी बात यह है कि इन ऑउटफिट में आपका लुक और भी ज्यादा इन्हेंस हो जाता है। ऐसे में महिलाएं अक्सर अपने लुक के साथ एक्सपेरिमेंट करते बदलाव लाती रहती हैं। ऐसा करने से आप पुराने ऑउटफिट में भी न्यू लुक में नजर आती हैं।

यदि आपको भी अपने लुक के साथ बदलाव करना पसंद है तो आज का ये आर्टिकल आपकी मदद करेगा। आपने देखा होगा 90s के जमाने में शरारा सूट और ड्रेस काफी ट्रेंड में थे। ऐसे में बीते कुछ सालों में यह फैशन दोबारा आया और मार्केट से लेकर ऑनलाइन हर जगह शरारा सूट छा गए। शादी, पार्टी से लेकर हर मौके पर यह सूट लोगों की पहली पसंद रहे। वही अब धीरे-धीरे इनका ट्रेंड भी कम हो रहा है। अब लोग इन शरारा के साथ कुर्ती की जगह ब्लाउज, दुपट्टा या लांग श्रग कैरी कर रह हैं। यह लुक इंडियन और वेस्टर्न दोनों का परफेक्ट कॉम्बिनेशन है।

आम लोगों के साथ बॉलीवुड बहुत सी एक्ट्र्रेसेस ने भी इस तरह के ऑउटफिट में अपने लेटेस्ट लुक शेयर किए हैं। आपको भी यदि यह लुक पसंद आ रहा है और अपने लुक में ग्लैमर का तड़का लगाना चाहती हैं तो आज हम आपको इस आर्टिकल में शरारा के संग पहनने वाले ब्लाउज डिजाइन दिखाने जा रहे हैं। जिनसे आप आइडिया ले सकती हैं।

मल्टीकलर थ्रेड वर्क ब्लाउज

mirror work blouse

यदि आपके पास कोई पोल्का डॉट या प्लेन कलर का शरारा है तो आप उसके संग भोजपुरी एक्ट्रेस अक्षरा सिंह के जैसा मल्टीकलर थ्रेड वर्क वाला लांग ब्लाउज पहन सकती हैं। यह आपके लुक को परफेक्ट ट्रेडिशनल टच देगा। इस ब्लाउज पर मिरर वर्क इसको और भी ज्यादा हैवी लुक दे रहा है। आप चाहे तो इसके संग कंट्रास्ट कलर का कोई लांग श्रग पेयर अप कर सकती हैं। इस तरह के शरारा सेट आप हर मौके पर पहन सकती है और ये ब्लाउज आपको रेडीमेड ऑनलाइन और ऑफलाइन आसानी से 500 से 1000 की रेंज में मिल जाएंगे।

इस शरारा सेट के संग आप मोजड़ी जूती और ब्रेड हेयर स्टाइल लुक दे सकती हैं।

प्लेन मिरर पैच ब्लाउज

yellow sharara

यदि आपके पास कोई साटन फैब्रिक का शरारा है तो आप उसके संग का मैचिंग ब्लाउज बनवा सकती हैं। स्लीव्स के साथ आप उसके नेक को ब्रॉड रखें। साथ ही, ब्लाउज हैवी और खूबसूरत बनाने के लिए आप उसपर कोई भी पैच या तस्वीर में नजर आ रहे मिरर लगवा सकती हैं। इसको आप ऐसे और श्रग या दुपट्टे दोनों के संग स्टाइल कर सकती हैं।

इस ब्लाउज के संग चोकर मेटल नेकपीस मैचिंग इयररिंग्स और ओपन कर्ली हेयर आपके लुक को परफेक्ट बना देंगे। हील्स का लुक आप गोल्डन रख सकती हैं।

ये भी पढ़ें:संगीत फंक्शन में छा जाएगा आपके लुक का जादू जब स्टाइल करें ये लेटेस्ट डिजाइंस वाले शरारा सूट

गोटा वर्क ब्लाउज

radhika madan

आप अपने किसी भी शरारा के संग ऐसा गोटा वर्क वाला ब्लाउज कैरी कर सकती हैं। ब्लाउज की नेकलाइन को आप भी स्क्वेयर शेप में रखें। इस तरह आपका लुक पार्टी में राधिका मदान की तरह गॉर्जियस नजर आएगा। आजकल यह वर्क काफी ट्रेंड में भी चल रहा है। इस ब्लाउज के संग सिल्वर नेकलेस खूब जचेगा।

इस ऑउटफिट के संग आप हेयर स्टाइल को बन लुक दे सकती हैं। गोल्डन कलर की हील्स और ग्लॉसी मेकअप के साथ आपका लुक शानदार दिखेगा।

ये भी पढ़ें:Velvet Sharara Suit: वलीमा पार्टी लुक में लगेंगे चार चांद, जब पहनेंगी ये खूबसूरत वेलवेट शरारा सूट

इस आर्टिकल के बारे में अपनी राय भी आप हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। साथ ही, अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो, तो इसे शेयर जरूर करें। इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हर जिन्दगी के साथ।

Image Credit: Instagram/Radhika madan/akshra singh/Karishma tanna/Pragya Jaiswal

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP