राकुल प्रीत सिंह के लहंगा लुक्स देखकर उड़ जाएंगे आपके होश

लहंगे में आपको कई डिजाइन मिल जाएंगे लेकिन अगर आप स्टाइलिश दिखना चाहती हैं तो अपनी बॉडी टाइप के हिसाब से ही आउटफिट को स्टाइल करें।

rakul preet singh stylish lehenga look in hindi

शादी व फंक्शन में जाना हम सभी को बेहद पसंद होता है और इसके लिए हम अपने लुक को कई तरह से कस्टमाइज करना भी काफी पसंद करते हैं। लगभग हर शादी व फंक्शन में लहंगे को पहनना काफी पसंद किया जाता है। इसमें आपको कई तरह के पैटर्न और डिजाइन मार्केट में नजर आ ही जाएंगे, लेकिन स्टाइलिश दिखने के लिए आप और हम लेटेस्ट कलेक्शन को ही खरीदते हैं।

वहीं आजकल एक्ट्रेस राकुलप्रीत सिंह आए दिन अपने सोशल मीडिया पर अपने लहंगा लुक्स को शेयर करती नजर आ रही हैं। अगर आप भी एक्ट्रेस के इन लहंगा लुक्स से प्रभावित हैं और इन्हें रीक्रिएट करना चाहती हैं तो इस आर्टिकल को आखिर तक जरूर पढ़ें। इसमें हम आपको दिखाने वाले हैं एक्ट्रेस राकुलप्रीत सिंह के लेटेस्ट लहंगा लुक्स और बताएंगे उसे स्टाइल करने के कुछ अमेजिंग टिप्स।

सीक्वेन लहंगा

sequin lehenga rakul preet singh

बता दें कि आजकल सीक्वेन डिजाइन काफी चलन में है। इस तरह का मिलता-जुलता लहंगा आपको मार्केट में करीब 2000 रुपये से लेकर 3000 रुपये में आसानी से मिल जाएगा। इस खूबसूरत लहंगे को डिजाइनर सावन गांधी ने डिजाइन किया है।(ब्लाउज के नए डिजाइन)

HZ Tip : इस तरह के लहंगे के साथ आप ड्युई बेस के साथ स्मोकी आई मेकअप कर सकती हैं। साथ ही बालों के लिए स्लीक ओपन हेयर स्टाइल को चुन सकती हैं।इसे भी पढ़ें :इन स्‍टेप्‍स को फॉलो करें और कॉटन साड़ी को आसानी से ड्रेप करना सीखें

स्लिट कट लहंगा

rakul preet singh wearing slit cut lehenga

बोल्ड और स्टाइलिश दिखने के लिए आप थाई हाई स्लिट कट लहंगा पहन सकती हैं। बता दें कि इस लहंगे को डिजाइनर रिमझिम दुआ ने डिजाइन किया है। इस तरह का मिलता-जुलता लहंगा आपको मार्केट में करीब 2000 रुपये से लेकर 4000 रुपये में असानी से मिल जाएगा।

HZ Tip : इस तरह के लहंगे के साथ आप स्मोकी आई मेकअप लुक कर सकती हैं। साथ ही बालों के लिए ओपन स्लीक हेयर स्टाइल को चुन सकती हैं।इसे भी पढ़ें :सबकी निगाहें टिक जाएंगी आप पर जब दोस्त की शादी में पहनेंगी स्टाइलिश लहंगे

हैवी वर्क लहंगा

rakul preet kaur wearing embroidery lehenga

किसी ख़ास की शादी में जाने के लिए इस तरह का हैवी वर्क वाला लहंगा बिल्कुल परफेक्ट रहेगा। बता दें कि इस लहंगे को डिजाइनर सीमा गुजराल ने डिजाइन किया है। इस तरह का मिलता-जुलता लहंगा आपको मार्केट में करीब 3000 रुपये से लेकर 5000 रुपये में आसानी से मिल जाएगा।

HZ Tip : इस तरह के लहंगे के साथ आप ओपन कर्ल्स हेयर स्टाइल चुन सकती हैं। साथ ही डायमंड ज्वेलरी को स्टाइल कर सकती हैं।

अगर आपको एक्ट्रेसेस के पहनें इस हफ्ते के ये स्टाइलिश लुक्स और उनसे जुड़ी स्टाइलिंग टिप्स पसंद आए हों तो इस आर्टिकल को शेयर करना न भूलें। साथ ही, इस आर्टिकल पर अपनी राय हमें नीचे दिए गए कमेंट सेक्शन में जरूर बताएं। ऐसे अन्य आर्टिकल पढ़ने के लिए हरजिंदगी को फॉलो करें।

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP