herzindagi
Bollywood  Actress Malfunction

प्रियंका ने खोला राज 72 लाख रुपए के इस गाउन को पहनने की बताई ट्रिक

ग्रैमी अवॉर्ड फंक्‍शन में प्रियंका चोपड़ा ने जो बोल्‍ड आउटफिट पहना था उसे उन्‍होंने कैसे कैरी किया यह आप उन्‍हीं से जान सकते हैं। 
Editorial
Updated:- 2020-02-05, 16:56 IST

बॉलीवुड इंडस्‍ट्री में प्रियंका चोपड़ा को उनके ऑफबीट फैशन के लिए पहचाना जाता है। प्रियंका चोपड़ा किसी भी तरह के नए फैशन को आजमाने में परहेज नहीं करती हैं। इस बात का सबूत प्रियंका चोपड़ा कई बार दे चुकी हैं। हाल हि में अमेरिका के शहर लॉस एंजेलिस में हुए ग्रैमी अवॉर्ड्स 2020 में प्रियंका अपने पति निक जोनस के साथ नजर आईं। हॉलीवुड के सबसे बड़े म्‍यूजिक अवॉर्ड फंक्‍शन में प्रियंका चोपड़ा ने अपने फेवरेट फैशन डिजाइनर राल्‍फ एंड रूसो डिजाइन किया हुआ सिल्‍क किमोनो गाउन पहना था।

यह गाउन राल्‍फ एंड रूसो के SS18 haute-couture collection का था। इस हैंड पेंटेड गाउन में ओपल स्‍टोन वर्क, 3 डी ऑर्गेंजा पेटल्‍स और सीक्‍वेंस वर्क था। इस गाउन की स्‍लीव्‍ज में लॉन्‍ग और फ्रिंज डिटेलिंग वाली थी। प्रियंका के इस गाउन का सबसे आकर्षित करने वाला फीचर इसकी प्‍लंजिंग नेकलाइन था। इस गाउन में प्रियंका काफी बोल्‍ड और ब्‍यूटिफुल नजर आ रही थीं। मगर, बावजूद इसके उन्‍हें काफी ट्रोल किया गया। 

इसे जरूर पढ़ें: बोल्ड ड्रेस पर ट्रोलिंग के बाद प्रियंका चोपड़ा ने लिखा ये इमोशनल पोस्ट

 

 

 

View this post on Instagram

✨🌟@priyankachopra attends the 62nd Annual GRAMMY Awards at STAPLES Center in Los Angeles, California. Wearing Silk kimono from @RalphandRusso’s SS18 haute-couture collection, hand-painted with peonies and embellished with sequins, opal stones, 3D organza petals and peach ombré fringed sleeves.... Styling - @mimicuttrell 📸©GettyImages Hair - @harryjoshhair Makeup - @maryphillips . . #OOTD #PriyankaChopra #ralphandrusso #grammys #nickjonas #prick #kobebryant

A post shared by PriyankaChopraCloset fanpage🇮🇳 (@priyankacloset) onJan 27, 2020 at 9:58am PST

 

प्रियंका चोपड़ा के इस गाउन को देख कर लोगों के मन में पहला सवाल तो यही था कि इस नेकलान वाले गाउन को प्रियंका चोपड़ा ने आखिर कैरी कैसे किया। इस पर प्रियंका चोपड़ा ने एक विदेशी मीडिया हाउस को इंटरव्‍यू में खुद बताया कि उन्‍होंने इस गाउन को कैसे कैरी किया था।

प्रियंका ने बताया, ' इस तरह की ड्रेस को कैरी करना मुश्किल होता है कि क्‍योंकि इसे पहने के साथ ही वॉर्डरोब मालफंक्‍शन का खतरा मंडराने लगता है। मगर, रॉल्‍फ एंड रूसो की डिजाइन की गई हर ड्रेस सेफ होती है। दरअसल, जब ड्रेस मेरे लिए डिजाइन की जाती हैं तो उसमें इस बात का विशेष ध्‍यान रखा जाता है। मेरी इस ड्रेस में भी 'tulle' फ्रैब्रिक का यूज किया गया था। यह मेरी स्किन टोन का था। इससे वॉर्डरोब मालफंक्‍शन का खतरा टल जाता है। यह नेट टेक्सचर का होता है और आसानी से नजर भी नहीं आता है।'

इसे जरूर पढ़ें: Grammys 2020: साल के सबसे खराब लुक में दिखीं प्रियंका, सोशल मीडिया पर जमकर हो रहीं ट्रोल

 

 

 

View this post on Instagram

✨🌟@priyankachopra at the 62nd Annual GRAMMY Awards at STAPLES Center in Los Angeles, California. Wearing @jimmychoo Thaia 100 Ballet Pink Sandals with Crystal Chain €750 Styling - @mimicuttrell 📸©GettyImages . . #OOTD #PriyankaChopra #jimmychoo #grammys #nickjonas #prick #kobebryant

A post shared by PriyankaChopraCloset fanpage🇮🇳 (@priyankacloset) onJan 29, 2020 at 8:54am PST

 

प्रियंका ने इंटरव्‍यू में इस बात का भी जिक्र किया कि जब तक उन्‍हें इस बात का भरोसा न हो जाए कि उन्‍होंने जो ड्रेस पहनी है उसमें वह सेफ हैं तब तक वह घर से बाहर कदम नहीं रखती हैं। प्रियंका ने बताया, मैं किसी भी तरह के आउटफिट को पहनने में नर्वस नहीं होती हूं। हां, इस बात को जरूर निश्चित कर लेती हूं कि जो कपड़े मैंने पहने हैं उसमें मैं सेफ हूं और तब ही घर से बाहर निकलती हूं।' गॉगल्स, ड्रेस, जूते, बैग क्या आप जानती हैं प्रियंका चोपड़ा के इस लुक की कीमत? 

 

आपको बता दें कि इस ड्रेस के लिए प्रियंका को बहुत ट्रोल किया गया था और उनके इस लुक के चर्चे अभी भी खत्‍म नहीं हुए हैं। अब प्रियंका की इस ड्रेस की कीमत को लेकर बातें चल रही हैं। बताया जा रहा है कि राल्‍फ एंड रूसो की डिजाइन की हुई यह ड्रेस 78,200 पाउंड की हैं।

 

अगर भारतीय मूद्रा में इसे कंवर्ट किया जाए तो यह राशि लगभग 7210623 रुपए के आस-पास होगी। देखा जाए तो एक आम आदमी प्रियंका चोपड़ा की इस ड्रेस की कीमत के बराबर एक घर खरीद सकता है। 

इसे जरूर पढ़ें: प्रियंका चोपड़ा का ये एयरपोर्ट लुक है बहुत महंगा, इस ड्रेस की कीमत में आ जाएगी एक गाड़ी

यह विडियो भी देखें

Herzindagi video

Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, [email protected] पर हमसे संपर्क करें।