देसी लड़की प्रियंका चोपड़ा फाइनली प्रिंस हैरी और मेगन मार्केल की रॉयल वेडिंग के लिए पहुंच गई जो इंग्लैंड के विंडसर कैसल में सेंट जॉर्ज चैपल में हो रही थीं। शादी में लगभग 600 मेहमानों ने भाग लिया हैं जिसमें फैमिली और फ्रेंड्स का तहे दिल से स्वागत होगा। प्रियंका ने लैवेंडर कलर कोट ड्रेस पहना हुआ है और सिर पर बेहद खूबसूरत कैप लगाया हुआ है! इस ड्रेस में वह किसी परी की तरह लग रही हैं। साथ ही होठों पर हल्की-हल्की मुस्कान उनकी खूबसूरती को बढ़ा रही हैं।
वेडिंग के दिन पहनने के लिए प्रियंका चोपड़ा ने लैवेंडर कलर की ड्रेस को चुना है। प्रियंका चोपड़ा ने ब्यूटीफुल लैवेंडर Vivienne वेस्टवुड स्कर्ट सूट के साथ मैच करती हुई गले में ड्रेप स्टाइल को कैरी किया हैं। जिसके साथ उन्होंने कस्टम-मेड हैट को पेयर किया है जिसे Philip treacy ने डिजाइन किया है। आइए उनका फर्स्ट लुक देखें।
Read more: प्रिंस हैरी और मेगन मार्केल आज एक-दूसरे के हो जाएंगे, उनकी रॉयल वैडिंग से जुडें ये 11 फैक्ट्स जानिए
जिमी फॉलन के साथ आज रात के शो पर, प्रियंका ने खुलासा किया था कि मेगन मार्केल के उसकी दोस्ती कैसे हुई। "हम 3-4 साल पहले टीवी डिनर के लिए एले की महिला में मिले थे। मेगन और मैं बहुत अच्छे दोस्त बन गए थे और हम दोनों एक ही समय में कनाडा (क्वांटिको सीजन 1) में फ़िल्म-निर्माण कर रहे थे। हम बस मिले और बात की, "उसने कहा था। प्रियंका ने टाइम मैगज़ीन में उन्हें एक श्रद्धांजलि अर्पित की क्योंकि मेगन मार्केल को 100 सबसे प्रभावशाली लोगों की सूची में शामिल किया गया है। प्रिंस हैरी को भी इस साल सबसे प्रभावशाली सूची में शामिल किया गया है।
Read more: प्रिंस हैरी और मार्केल की रॉयल वेडिंग में केट मिडलटन पहनेंगी इस डिज़ाइनर की ड्रेस
प्रियंका चोपड़ा अमेरिकी टीवी सीरीज क्वांटिको का हिस्सा हैं। अमेरिकी सिनेमा से जुड़े होने की वजह से प्रियंका और मेगन के बीच दोस्ती है। यही वजह है कि मेगन ने उन्हें इनवाइट किया है। प्रियंका ने अपनी तस्वीरें इंस्टाग्राम पर शेयर की हैं। उनकी तस्वीरों से साफ है कि प्रियंका दोस्त मेगन की शादी के लिए काफी एक्साइटेड हैं।
बता दें कि ब्रिटेन के शाही परिवार के सदस्य हैरी और एक्ट्रेस मेगन पहली मुलाकात के करीब दो साल बाद आज विंडसर कैसल में शादी करने जा रहे हैं। गौरतलब है कि जुलाई 2016 में जब मेगन मर्केल लंदन से होकर गुजर रही थीं तो दोनों के एक दोस्त ने हैरी और मेगन की मुलाकात कराई थी। जोड़े ने बाद में खुलासा किया था कि अचानक हुई इस मुलाकात से पहले वे एक दूसरे के बारे में ज्यादा कुछ नहीं जानते थे।
यह विडियो भी देखें
Herzindagi video
हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, [email protected] पर हमसे संपर्क करें।