herzindagi
prince harry and meghan markle royal wedding main

प्रिंस हैरी और मार्केल की रॉयल वेडिंग में केट मिडलटन पहनेंगी इस डिज़ाइनर की ड्रेस

रॉयल वेडिंग में अगर किसी के ड्रेस की सबसे ज्यादा चिंता है तो वह है केट मिडलटन की। हर कोई यही सोच रहा है कि केट मिडलटन क्या पहनेंगी? आपका भी यही सवाल होगा। अगर हां, तो ये न्यूज आपके लिए है। 
Her Zindagi Editorial
Updated:- 2018-05-18, 18:28 IST

यह रॉयल वेडिंग 19 मई को है। 33 साल के हैरी और 36 साल की मेगन शनिवार को विंडसर के सेंट जार्ज चैपेल में शादी करेंगे। इस खास मौके पर ब्रिटेन में त्योहार जैसा माहौल है। लेकिन इस खुशनुमा माहैल में अगर कई लोग अंदाजा लगा रहे हैं तो सबकी ड्रेस का अंदाजा लगा रहा हैं। 

रॉयल वेडिंग में अगर किसी के ड्रेस की सबसे ज्यादा चिंता है तो वह है केट मिडलटन की। हर कोई यही सोच रहा है कि केट मिडलटन क्या पहनेंगी? आपका भी यही सवाल होगा। अगर हां, तो ये न्यूज आपके लिए है। हम आपको विशेश तौर पर बताने के लिए लाए हैं कि इस बार के रॉयल वेडिंग में केट मिडलटन विशेष डिज़ाइन किया हुआ ड्रेस पहनने वाली हैं। 

रॉयल वेडिंग का डे आ गया है और हर कोई सुपर एक्साइटेड है कि इस बार के रॉयल वेडिंग में हर कोई क्या पहनने वाला है और कौन क्या नहीं पहनने वाला है?  खासकर प्रिंस हैरी और मेगन मार्केल को देखने के लिए हर कोई एक्साइटेड है। इसके अलावा हर किसी की नजर केट मिडलटन पर भी रहने वाली है। हर कोई अंदाजा लगा रहा है कि मेगन Ralph and Russo द्वारा डिज़ाइन की गई ड्रेस पहनेंगी। जबकि इंविटेशन कार्ड हर किसी को पहुंच गए हैं। ऐसे में हर कोई केट मिडलटन को देखने के लिए उत्साहित हैं। हर कोई जानना चाहता है कि कैम्ब्रिज की डच, केट मिडलटन क्या पहनेंगी।  

ड्रेस कोड बनाया गया

इंविटेशन कार्ड में हर पुरुष और महिला के लिए ड्रेस कोड बता दिया गया है। ड्रेस कोड में “यूनिफॉर्म, मॉर्निंग सूट या लाउंज सूट, डे ड्रेस और हैट” शामिल हैं। केट की पर्सनल स्टाइलिश Natasha Archer केट मिडलटन के लिए ड्रेस पसंद करने से पहले कुछ बातों को अपने दिमाग में रखेंगी। 

दिया है बच्चे को जन्म

prince harry and meghan markle royal wedding inside

अभी एक महीने से ज्यादा समय नहीं हुआ है जब केट ने एक बच्चे को जन्म दिया है। ऐसे में उनके लिए जो ड्रेस पसंद किया जाएगा वो उन्हें कम्फर्टेबल भी होनी चाहिए और उनके बॉडी के अनुसार भी होनी चाहिए। 

डिज़ाइनर समान ना हो

दूसरी बात ध्यान में यह रखनी है कि मेगन और केट के डिज़ाइनर समान ना हों। Princess Charlotte मेगन की ब्राइड्समेड बनी हैं। ऐसे में हर किसी की ड्रेस को अलग रखने में ध्यान दिया जाएगा। 

डिब्बावाला भेज रहे हैं रॉयल कपल को गिफ्ट 

ब्रिटेन के रॉयल वेडिंग में प्रिंस हैरी और हॉलीवुड एक्ट्रेस मेगन मार्केल के लिए मुंबई के डिब्बावाला भारतीय गिफ्ट भी भेजने वाले हैं।  वहीं, पूरी दुनिया में जश्न का माहौल है, तो भला ऐसे में इंडिया कैसे पीछे रह सकता है। भारत के मुंबई में डब्बावाला भी प्रिंस हैरी और मगेन मार्केल को एक स्पेशल गिफ्ट देने की तैयारी में जुटा है। मुंबई के ऑफिसों में काम करने वालों को एक भी दिन छुट्टी किए बिना खाना पहुंचाने वाले डब्बालावा ब्रिटेन के शाही परिवार के साथ अपना खास कनेक्शन मानते हैं। इस शादी को लेकर डब्बावाला के 5 हजार लोग खास तैयारियां कर रहे हैं। ये डिब्बावाला रॉयल कपल के लिए विशेष तौर पर गिफ्ट भेजने वाले हैं। वे गिफ्ट में मराठी शादी का जोड़ा देने वाले हैं। 

यह विडियो भी देखें

Herzindagi video

Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, [email protected] पर हमसे संपर्क करें।