सलवार-सूट हम सभी पहनते हैं और इसके लिए आपको ऑनलाइन कई तरह के डिजाइंस भी मिल जाएंगे। आजकल की बात करें तो पाकिस्तानी स्टाइल सलवार-कमीज को काफी ज्यादा पसंद किया जा रहा है। इसमें आपको काफी हैवी से लेकर लाइट वेट में डिजाइन देखने को मिल जाएंगे।
ईद भी आने वाली है और इस मौके पर आप पाकिस्तानी स्टाइल सूट को पहन सकती हैं। तो आइये देखते हैं पाकिस्तानी सलवार-कमीज के नए डिजाइंस और जानेंगे इन्हें स्टाइल करने का खास तरीका-
शॉर्ट कुर्ती सूट डिजाइन
फैंसी लुक में सूट पहनना चाहती हैं तो इस तरह से आप शॉर्ट कुर्ती के साथ शरारा और दुपट्टा स्टाइल कर सकती हैं। इस तरह का सूट आपको मार्केट में रेडीमेड लगभग 3,000 रुपये में आसानी से मिल जाएगा। फ़ैज़ा सकलैन डिजाइनर ने इस सूट को डिजाइन किया गया है।
HZ Tip: इस तरह के लुक के साथ आप ग्रीन कलर के इयररिंग्स को स्टाइल करें।
इसे भी पढ़ें: Suit Designs: दिखना चाहती हैं सलवार-सूट में स्टाइलिश तो एक्ट्रेस सुरभि चांदना के लुक्स को करें री-क्रिएट
लूज सूट डिजाइन
आजकल पाकिस्तानी स्टाइल लूज डिजाइन के सलवार-कमीज को काफी पसंद किया जा रहा है। इस खूबसूरत सूट को डिजाइनर टेसा ने डिजाइन किया है। इस तरीके के मिलते-जुलते डिजाइन वाले सूट आपको 1,500 रुपये तक में आसानी से मिल जाएंगे।
HZ Tip: इस तरह के लुक के साथ में आप बालों के लिए स्लीक हेयर बन बनाएं।इसे भी पढ़ें: बदलते मौसम में स्किन फ्रेंडली रहेंगे लेटेस्ट डिजाइंस वाले ये कॉटन सलवार-सूट
चौड़े घेरे वाला सूट डिजाइन
पाकिस्तानी स्टाइल सूट में चौड़े घेर वाले सूट को पहना जाता है। इस खूबसूरत सूट को डिजाइनर टेसा ने डिजाइन किया है। इस तरह के सलवार-सूट आपको मार्केट में 1,200 रुपये में आसानी से मिल जाएंगे।
HZ Tip: इस तरह के लुक के साथ गले में चोकर और कानों में स्टड्स इयररिंग्स को पहनें।
अगर आपको पाकिस्तानी सूट के ये डिजाइंस और इन्हें स्टाइल करने के आसान टिप्स पसंद आए हों तो इस आर्टिकल को शेयर करना न भूलें। साथ ही, इस आर्टिकल पर अपनी राय हमें ऊपर दिए गए कमेंट सेक्शन में जरूर बताएं। ऐसे अन्य आर्टिकल पढ़ने के लिए हरजिंदगी को फॉलो करें।
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों