Pakistani Suit: ईद के खास मौके पर पाकिस्तानी सलवार-कमीज के इन डिजाइंस में आप दिखेंगी बेहद खूबसूरत

सूट को स्टाइलिश लुक देने के लिए आप बॉडी टाइप के अनुसार ही कपड़े पहनें। यह आपकी आपको परफेक्ट लुक देने में मदद करेगा।

pakistani salwar suit designs

सलवार-सूट हम सभी पहनते हैं और इसके लिए आपको ऑनलाइन कई तरह के डिजाइंस भी मिल जाएंगे। आजकल की बात करें तो पाकिस्तानी स्टाइल सलवार-कमीज को काफी ज्यादा पसंद किया जा रहा है। इसमें आपको काफी हैवी से लेकर लाइट वेट में डिजाइन देखने को मिल जाएंगे।

ईद भी आने वाली है और इस मौके पर आप पाकिस्तानी स्टाइल सूट को पहन सकती हैं। तो आइये देखते हैं पाकिस्तानी सलवार-कमीज के नए डिजाइंस और जानेंगे इन्हें स्टाइल करने का खास तरीका-

शॉर्ट कुर्ती सूट डिजाइन

short kurti with sharara  eid

फैंसी लुक में सूट पहनना चाहती हैं तो इस तरह से आप शॉर्ट कुर्ती के साथ शरारा और दुपट्टा स्टाइल कर सकती हैं। इस तरह का सूट आपको मार्केट में रेडीमेड लगभग 3,000 रुपये में आसानी से मिल जाएगा। फ़ैज़ा सकलैन डिजाइनर ने इस सूट को डिजाइन किया गया है।

HZ Tip: इस तरह के लुक के साथ आप ग्रीन कलर के इयररिंग्स को स्टाइल करें।

इसे भी पढ़ें: Suit Designs: दिखना चाहती हैं सलवार-सूट में स्टाइलिश तो एक्ट्रेस सुरभि चांदना के लुक्स को करें री-क्रिएट

लूज सूट डिजाइन

loose suit designs for eid

आजकल पाकिस्तानी स्टाइल लूज डिजाइन के सलवार-कमीज को काफी पसंद किया जा रहा है। इस खूबसूरत सूट को डिजाइनर टेसा ने डिजाइन किया है। इस तरीके के मिलते-जुलते डिजाइन वाले सूट आपको 1,500 रुपये तक में आसानी से मिल जाएंगे।

HZ Tip: इस तरह के लुक के साथ में आप बालों के लिए स्लीक हेयर बन बनाएं।इसे भी पढ़ें: बदलते मौसम में स्किन फ्रेंडली रहेंगे लेटेस्ट डिजाइंस वाले ये कॉटन सलवार-सूट

चौड़े घेरे वाला सूट डिजाइन

broad ghere suit

पाकिस्तानी स्टाइल सूट में चौड़े घेर वाले सूट को पहना जाता है। इस खूबसूरत सूट को डिजाइनर टेसा ने डिजाइन किया है। इस तरह के सलवार-सूट आपको मार्केट में 1,200 रुपये में आसानी से मिल जाएंगे।

HZ Tip: इस तरह के लुक के साथ गले में चोकर और कानों में स्टड्स इयररिंग्स को पहनें।

अगर आपको पाकिस्तानी सूट के ये डिजाइंस और इन्हें स्टाइल करने के आसान टिप्स पसंद आए हों तो इस आर्टिकल को शेयर करना न भूलें। साथ ही, इस आर्टिकल पर अपनी राय हमें ऊपर दिए गए कमेंट सेक्शन में जरूर बताएं। ऐसे अन्य आर्टिकल पढ़ने के लिए हरजिंदगी को फॉलो करें।

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP