हम सभी खूबसूरत दिखना पसंद करते हैं और इसके लिए हम अपने लुक को आकर्षक बनाने के लिए तरह-तरह से उसकी स्टाइलिंग करते हैं। स्टाइलिंग की बात करें तो अक्सर हम लुक के हिसाब से हेयर स्टाइल को चुनते समय काफी बार कंफ्यूज हो जाते हैं और इसी के कारण अपने लुक को बिगाड़ भी लेते हैं।
लुक को स्टाइलिश बनाने के लिए अक्सर हम सेलिब्रिटीज के लेटेस्ट लुक्स से इंस्पिरेशन लेते हैं और फिर उसी को अपने हिसाब से कस्तामाज भी करते हैं। हाल ही में एक्ट्रेस अलाया एफ ने अपने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट शेयर की, जिसमें वह बालों को केवल 5 मिनट से भी कम समय में आकर्षक लुक देने के लिए स्लीक बन हेयर स्टाइल बनाने का आसान तरीका फैंस को बता रही हैं। इस तरह के स्लीक हेयर स्टाइल को आप किसी भी तरह की आउटफिट के साथ आसानी से कैरी कर सकती हैं।
View this post on Instagram
स्लीक बन हेयर स्टाइल बनाने का आसान तरीका क्या है?
- सबसे पहले बालों को कंघी की सहायता लेकर सीधा कर लें ताकि आपके बाल आपस में ही उलझ न जाए।
- इसके बाद बीच की मांग निकाल कर बालों को 2 भागों में बांट लें।
- बालों के 2 सेक्शन करने के बाद इनकी पोनीटेल बना लें।
- ध्यान रहे कि पोनीटेल को आप न तो बिल्कुल टाईट बनाएं और न ही बिल्कुल लूज।

- इसके बाद आगे की तरफ चेहरे पर आने वाले बेबी हेयर को सेट करें।
- बेबी हेयर को सेट करने के लिए आप बैक काम्बिंग ब्रश या इसके अलावा टूथ ब्रश की भी मदद ले सकती हैं।
- ब्रश पर आप किसी अच्छे ब्रांड का हेयर सेटिंग स्प्रे स्प्रे करें और चेहरे पर आने वाले बेबी हेयर को ब्रश की मदद से सेट कर लें।
- इसके बाद पोनीटेल में बंधे बालों को आप 2 भागों में बांटकर ट्विस्टिंग ब्रेड बना लें।

- इस ब्रेड को आप गोल-गोल घुमाकर बन हेयर स्टाइल बना लें।
- इसके बाद इसे आप यू-पिंस की मदद से सेट कर लें।
- फिनिशिंग लुक पाने के लिए आप बन पर नेट से बना हेयर जाल का इस्तेमाल भी कर सकती हैं।
- बालों को आकर्षक लुक देने के लिए आप हेयर एक्सेसरीज की सहायता ले सकती हैं।
- वहीं हेयर एक्सेसरीज में आपको ताजे गजरे या लाल गुलाब के फूलों की सहायता ले सकती हैं।
- लीजिये आपका हेयर बन बिल्कुल तैयार है और इसे आप किसी भी तरह से लुक के साथ कैरी कर सकती हैं।
अगर आपको अलाया एफ का बताया गया यह स्लीक बन हेयर स्टाइल बनाने का आसान तरीका पसंद आया हों तो इस आर्टिकल को शेयर करना न भूलें। साथ ही, इस आर्टिकल पर अपनी राय हमें नीचे दिए गए कमेंट सेक्शन में जरूर बताएं। ऐसे अन्य आर्टिकल पढ़ने के लिए हरजिंदगी को फॉलो करें।
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों