herzindagi
how to style green colour jewellery in hindi

हरे रंग की ज्वेलरी को इस तरह करेंगी स्टाइल तो दिखेंगी अप्सरा जैसी खूबसूरत

किसी भी लुक को आकर्षक बनाने के लिए उसकी स्टाइलिंग पर खासतौर से ध्यान देना चाहिए। ज्वेलरी की स्टाइलिंग करने के लिए आप फेस शेप का खास ख्याल रखें।
Editorial
Updated:- 2023-07-15, 09:00 IST

ज्वेलरी पहनना हम सभी पसंद करते हैं। वहीं ट्रेडिशनल लुक को कम्प्लीट ही ज्वेलरी को स्टाइल करके ही किया जाता है। हालांकि आपको मार्केट में ज्वेलरी कई तरीके, डिजाइन और पैटर्न की मिल जाएगी, लेकिन ज्यादातर आजकल हरे यानी ग्रीन कलर की ज्वेलरी को काफी पसंद किया जा रहा है। इसमें भी आपको अनेक वैरायटी देखने को मिल जाएगी, जिसे आप अलग-अलग कलर के ट्रेडिशनल वियर के साथ आसानी से स्टाइल कर सकती हैं।

कई बार स्टाइलिंग और लेटेस्ट फैशन की जानकारी कम होने के कारण हम सही तरीके से ज्वेलरी को अपनी आउटफिट के साथ स्टाइल नहीं कर पाते हैं। इसी कारण कंफ्यूज होकर कुछ भी स्टाइल कर लेते हैं और अपने लुक बिगाड़ लेते हैं। इसलिए आज हम आपको बताने वाले हैं हरे रंग की ज्वेलरी को स्टाइल करने के आसान टिप्स जिसमें हम बताने वाले हैं कि आप किन-किन कलर्स के साथ हरे रंग की ज्वेलरी को स्टाइल कर सकती हैं।

ब्लैक कलर के साथ 

green color jewellery with black

ब्लैक कलर अपने आप में ही काफी क्लासी लुक देने में मदद करता है। वहीं ब्लैक कलर के साथ आप एमरल्ड ग्रीन डिजाइन की ज्वेलरी को स्टाइल कर सकती हैं। ऐसा करने से आपका लुक काफी खिलकर नजर आएगा। कोशिश करें कि आप प्लेन ब्लैक कलर की आउटफिट के साथ इसे स्टाइल करें।

इसे भी पढ़ें : सावन में रंग-बिरंगी चूड़ियों के साथ ट्राई करें कंगन के ये खास डिजाइंस

पर्ल स्टाइल ज्वेलरी 

pearl green jewellery

डे लुक के लिए पर्ल ज्वेलरी बेस्ट नजर आती है। ऐसा इसलिए क्योंकि दिन के समय ज्यादातर हल्के या पेस्टल कलर्स को स्टाइल किया जाता है जो देखने में काफी खूबसूरत नजर आता है। बता दें कि पर्ल चैन के साथ आपको कॉम्बिनेशन में कुंदन से लेकर अनकट डिजाइन में काफी वैरायटी की ग्रीन कलर ज्वेलरी आसानी से मिल जाएगी।

ग्रीन कलर इयररिंग्स 

green colour earrings

ट्रेडिशनल लुक के साथ-साथ आप इंडो-वेस्टर्न से लेकर वेस्टर्न के साथ ग्रीन कलर की ज्वेलरी को रोजाना के लिए स्टाइल कर सकती हैं। इसमें आपको कई डिजाइन और पैटर्न आसानी से मिल जाएंगे। वहीं अगर आप छोटे डिजाइन के इयररिंग्स पहनना पसंद करते हैं तो ग्रीन कलर के स्टड्स स्टाइल कर सकती हैं। 

 इसे भी पढ़ें : सावन व्रत के दिन पहननी है साड़ी? तो नेकलेस के ये डिजाइंस बढ़ाएंगे आपके गले की शोभा

सिल्क साड़ी के साथ 

silk saree with green colour jewellery

वैसे तो सिल्क साड़ी के साथ टेम्पल ज्वेलरी या गोल्डन कलर के झुमके को स्टाइल किया जाता है, लेकिन अगर आप कुछ अलग तरह से स्टाइलिंग करना चाहती हैं तो इस तरीके की कुंदन नेकपीस को स्टाइल कर सकती हैं। कुंदन के अलावा आपको पर्ल्स, अर्तिफिशियल डायमंड में भी कई वैरायटी देखने को मिल जाएगी।

 

अगर आपको हरे रंग की ज्वेलरी को स्टाइल करने के आसान टिप्स पसंद आए हों तो इस आर्टिकल को शेयर करना न भूलें। साथ ही, इस आर्टिकल पर अपनी राय हमें नीचे दिए गए कमेंट सेक्शन में जरूर बताएं। ऐसे अन्य आर्टिकल पढ़ने के लिए हरजिंदगी को फॉलो करें।

Image Credit : Instagram

यह विडियो भी देखें

Herzindagi video

Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, [email protected] पर हमसे संपर्क करें।