herzindagi
stylish necklace designs you can style with saree in sawan in hindi

सावन व्रत के दिन पहननी है साड़ी? तो नेकलेस के ये डिजाइंस बढ़ाएंगे आपके गले की शोभा

साड़ी लुक को आकर्षक बनाने के लिए ज्वेलरी को स्टाइल किया जाना बेहद जरूरी होता है। वहीं ज्वेलरी के डिजाइन को चुनने के लिए आप सबसे पहले अपने फेस शेप का ख्याल जरूर रखें।
Editorial
Updated:- 2023-07-12, 17:58 IST

अपने लुक को कम्प्लीट करने के लिए हम अक्सर कई तरह की एक्सेसरीज को स्टाइल करते हैं। वहीं फैशन का दौर रोजाना बदल रहा है और मार्केट में कुछ नया देखने को मिल रहा है। सावन शुरू हो चुका है और इस मौसम में सुहागने अपने पति की लंबी आयु के लिए उपवास रखती हैं। व्रत के दिन वे साड़ी पहनना पसंद करती हैं, लेकिन साड़ी लुक को कम्प्लीट करने के लिए ज्वेलरी को स्टाइल किया जाना  बेहद जरूरी होता है। 

ऐसा इसलिए क्योंकि साड़ी को स्टेटमेंट लुक देने के लिए ज्वेलरी को स्त्यल्र किया जाता है। इसलिए आज हम आपको दिखाने वाले हैं नेकपीस के कुछ ऐसे डिजाइंस जिसे आप सावन व्रत के दिन स्टाइल कर अपने लुक को आकर्षक बना सकती हैं। साथ ही बताएंगे आपके लुक को स्टाइल करने के कुछ आकर्षक टिप्स।

डायमंड नेकपीस 

diamond necklace with saree

आजकल आर्टिफिशियल डायमंड को काफी पसंद किया जा रहा है। वहीं अगर आप सीक्वेन या सिल्वर कलर कॉम्बिनेशन की कोई साड़ी पहन रही हैं तो इस तरह का नेकपीस खरीद सकती हैं। इस तरह का मिलता-जुलता नेकपीस आपको मार्केट में लगभग 400 रुपये से लेकर 800 रुपये में आसानी से मिल जाएगा।

 इसे भी पढ़ें :बिछिया के ये नए डिजाइन चौड़े पैरों के लिए हैं बेहद खास

मल्टी-कलर नेकपीस 

multi colour neklace

अगर आपकी साड़ी फ्लोरल डिजाइन की है या उसमें 3 से 4 कलर्स का कॉम्बिनेशन है तो इस तरह का नेकपीस आपके लिए बेहद काम आ सकता है। बता दें कि इस तरह के नेकपीस के साथ आपको छोटे साइज या मीडियम साइज के इयररिंग्स भी मिल जाएंगे। इस तरह का मिलता-जुलता नेकपीस आपको मार्केट में लगभग 300 रुपये से लेकर 600 रुपये में आसानी से मिल जाएगा।

  इसे भी पढ़ें :बालों में लगाएं ये 3 एक्‍सेसरीज, मिलेगा परफेक्ट इंडियन लुक

अनकट चोकर सेट 

uncut diamond with saree

गले से लगा ये चोकर आपकी साड़ी के साथ खूबसूरत नजर आएगा। इस तरह का स्टेटमेंट नेकपीस आप ब्लैक, रेड, मैरून जैसे कई डीप कलर की साड़ी के साथ पहन सकती हैं। बता दें कि इस कुंदन के बाद अनकट डायमंड को सबसे ज्यादा पसंद किया जाने लगा है।  इस तरह का मिलता-जुलता नेकपीस आपको मार्केट में लगभग 400 रुपये से लेकर 800 रुपये में आसानी से मिल जाएगा।

 

 

अगर आपको सावन व्रत के दिन साड़ी के साथ पहनने के लिए नेकलेस के ये आकर्षक डिजाइंस और इसे स्टाइल करने के आसान टिप्स पसंद आए हों तो इस आर्टिकल को शेयर करना न भूलें। साथ ही, इस आर्टिकल पर अपनी राय हमें नीचे दिए गए कमेंट सेक्शन में जरूर बताएं। ऐसे अन्य आर्टिकल पढ़ने के लिए हरजिंदगी को फॉलो करें।

Image Credit : instagram

यह विडियो भी देखें

Herzindagi video

Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, [email protected] पर हमसे संपर्क करें।