केवल भारतीय ही नहीं बल्कि आपको पाकिस्तानी एक्ट्रेसेस में से भी कई एक्ट्रेसेस मिल जाएंगी, जो बेहद खूबसूरत होने के साथ ही फैशनेबल भी हैं। माया अली का नाम भी ऐसी ही एक्ट्रेसेस में आता है।
माया अली के वेस्टर्न लुक्स जितने अच्छे लगते हैं, उससे भी ज्यादा प्यारे लगते हैं उनके एथनिक लुक्स, जिन्हें देखकर आप भी अपने लिए कोई पार्टी वियर सलवार कमीज तैयार करवा सकती हैं। तो चलिए हम आपको उनके कुछ लुक्स दिखाते हैं।
ऑरेंज कलर सलवार कमीज
- आजकल ऑरेंज कलर काफी ट्रेंड में है। इस तस्वीर में माया अली ने ऑरेंज कलर का प्लाजो सूट पहना है।
- इस आउटफिट में कुर्ते के लेंथ ज्यादा है और प्लाजो नी-लेंथ है। इतना ही नहीं, कुर्ता लाइटवेट है और दुपट्टा एवं प्लाजो पर हैवी वर्क किया गया है।
- अगर आप डिजाइनर सलवार कमीज में इस तरह की डिजाइन की तलाश में हैं, माया अली के इस आउटफिट को रीक्रिएट करवा सकती हैं।

लॉन्ग कुर्ती और चूड़ीदार पैजामा
- इस तस्वीर में माया अली ने लॉन्ग कुर्ती के साथ चूड़ीदार पैजामा पहना है। यह ट्रेंड नया नहीं है मगर इसका कमबैक हुआ है।
- इस तरह के पैटर्न में आपको एक नहीं बल्कि सलवार कमीज की ढेरों वैरायटी मिल जाएंगी। बाजार में आपको तरह-तरह की हैवी एम्ब्रॉयडरी में इस तरह के सलवार कमीज मिल जाएंगे।
- आप इस तरह के सलवार कमीज को स्टिच भी करा सकती हैं और बाजार में आपको ये रेडिमेड भी मिल जाएंगे।

शॉर्ट कुर्ती और पैंट
- शॉर्ट कुर्ती को आप चूड़ीदार पैजामे, पटियाला सलवार या फिर पैंट किसी के साथ भी कैरी कर सकती हैं। इस तस्वीर में माया अली का लुक भी कुछ ऐसा ही है।
- आप बाजार से डिजाइनर अनस्टिच सलवार सूट के कपड़े लाकर किसी कुशल टेलर से इस तरह के आउटफिट को अपने लिए तैयार करवा सकती हैं।
- इस तरह के सलवार सूट आप किसी भी फेस्टिवल या फिर वेडिंग फंक्शन में कैरी कर सकती हैं।

स्लीवलेस कुर्ती और प्लाजो
- स्लीवलेस कुर्ती और प्लाजो सेट आपको बाजार में अच्छी वैरायटी में मिल जाएगा। इस तस्वीर में माया अली का लुक देखें और इस डिजाइनर सेट को आप भी किसी अच्छे अवसर के लिए रीक्रिएट करवा लें।
- यहां भी आप दुपट्टे और प्लाजो को हैवी रखवा सकती हैं और कुर्ते को सिंपल लुक दे सकती हैं।
- डिजाइनर पोटली बैग, ज्वेलरी और फुटवियर के साथ आप इस तरह के सलवार सूट को स्टाइल करेंगी तो यह और भी ज्यादा अच्छा लगेगा।

शॉर्ट कुर्ती और सलवार
- पटियाला सलवार हो या फिर सिंपल चुन्नट वाली सलवार। शॉर्ट कुर्ती के साथ आप कुछ भी कैरी कर सकती हैं।
- आप इस तरह के सलवार सूट में हैवी दुपट्टे और सलवार के साथ सिंपल कुर्ती कैरी कर सकती हैं या फिर कुर्ते को हैवी रखें और बाकी चीजों को लाइटवेट।
- इस तरह के आउटफिट के साथ जब आप हैवी और डिजाइनर ज्वेलरी कैरी करती हैं, तो आपका लुक और भी ज्यादा अच्छा लगता है।
उम्मीद है कि आपको हमारा ये आर्टिकल पसंद आया होगा। इसी तरह के अन्य आर्टिकल पढ़ने के लिए आर्टिकल के नीचे आ रहे कमेंट सेक्शन में हमें कमेंट कर जरूर बताएं और जुड़े रहें हमारी वेबसाइट हरजिंदगी के साथ।
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों