सर्दियों में आउटफिट्स को स्टाइल करने में परेशानी आती है?ऐसा इसलिए क्योंकि इस समय ठंड बेहद ज्यादा होती है। सभी कपड़े जैकेट-कोट से कवर हो जाते हैं। खासतौर पर एथनिक कपड़ों को कैसे पहनें, यह समझ नहीं आता है? सलवार-सूट हमेशा से ही फैशन ट्रेंड का हिस्सा रहा है। आप विंटर में भी आसानी से यह पहन सकती हैं। आज इस आर्टिकल में हम आपको बताएंगे कि सलवार-सूट के साथ आप क्या-क्या कैरी कर सकती हैं।
जैकेट करें कैरी
आपके वॉर्डरोब में जैकेट तो जरूर होगी? ठंड के मौसम में जैकेट बेहद काम आती है। इसलिए मार्केट में हर डिजाइन और फैब्रिक की जैकेट मिलती हैं।
सूट-सलवार पर वेस्ट लेंथ जैकेट खूब जंचती है। जैकेट हर तरह के सूट पर मैच हो जाती है, लेकिन डेनिम जैकेट नहीं बल्कि वेलवेट और सिल्क ट्राई करें। जैकेट के कलर्स पर खास दें। आपको मार्केट में एम्ब्रॉयडरी वाली कई जैकेट मिल जाएंगी। यह पहन स्टाइलिश दिखने के साथ-साथ ठंड से भी बच जाएंगी। आप कैसी भी जैकेट खरीद सकती हैं, जैसे स्ट्राइक, फैंसी और कलरफुल।
इस तरह पहनें शॉल
एथनिक में शॉल भी बेहद पंसद की जाती है। भारत में कॉटन से लेकर पश्मीना तक की शॉल मिलती है। आपकी भी कोई फेवरेट शॉल जरूर होगी? वॉर्डरोब में शॉल न हो ऐसा हो ही नहीं सकता है।
क्या आप जानती हैं कि शॉल को भी कई तरीकों से कैरी किया जा सकता है? बस आपको कुछ फैशन हैक्स पता होने चाहिए। आप सूट-सलवार के साथ भी इसे कैरी कर सकती हैं। आप शॉल को स्कार्फ की तरह पहन सकती हैं। आप चाहें तो केवल पीछे की तरफ से शॉल को ओड़ भी सकती हैं। इस बात का ध्यान रखें कि आपके शॉल का कलर और डिजाइन कैसा है। (शॉल डिजाइंस देखें)
इसे भी पढ़ें:सर्दियों में इन एथनिक लुक्स से आप भी ले सकती हैं इंस्पिरेशन
ट्रेंच कोट
अगर आपको भी यह लगता है कि एथनिक आउटफिट्स में मॉर्डन दिखना मुश्किल है तो आप गलत हैं। अगर आप सूट सलवार में मॉर्डन लुक पाना चाहती हैं तो ट्रेंच कोट पहनना चुनें। (कोट डिजाइंस देखें)
इसे भी पढ़ें:सर्दियों में है दोस्त की शादी तो बेस्ट हैं ये 5 बॉलीवुड स्टाइल एथनिक आउटफिट्स
सर्दियों में सूट-सलवार पहनने के लिए टिप्स
- अगर आप सूट के साथ जैकेट पहन रही हैं तो दुपट्टा न लें। यह आपके लुक को बिगाड़ सकता है।
- ट्रेंच कोट के साथ आपको हैवी इयररिंग्स नहीं पहनने चाहिए। केवल सिंपल छोटे इयररिंग्स कैरी करें।
- सलवार-सूट के साथ आप कोटी भी ट्राई कर सकती हैं। अपने वॉर्डरोब में एक सुदंर सी कोटी जरूर रखें।
- सलवार-सूट में पटियाला का क्रेज आज भी है। अगर आप सूट के साथ पटियाला सलवार पहन रही हैं तो इसके साथ ब्लैक शॉर्ट लेदर जैकेट पहनें।
उम्मीद है कि आपको हमारा ये आर्टिकल पसंद आया होगा। इसी तरह के अन्य आर्टिकल पढ़ने के लिए आर्टिकल के नीचे आ रहे कमेंट सेक्शन में हमें कमेंट कर जरूर बताएं और जुड़े रहें हमारी वेबसाइट हरजिंदगी के साथ।
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों