सलवार-सूट के साथ पहनेंगी ये कोट तो दिखेंगी और भी खूबसूरत

इस आर्टिकल में जानें कि आपको सूट-सलवार के साथ किस तरह के कोर्ट पहनने चाहिए। 

 
types of coat women can wear with salwar suit

सर्दियों के मौसम के साथ ही हम तरह-तरह के जैकेट और कोर्ट पहनना शुरू कर देते हैं। हालांकि किस आउटफिट के साथ कौन सा कोट ज्यादा अच्छा लगेगा यह एक बड़ा प्रश्न होता है।

खासतौर पर महिलाओं को सलवार-सूट के साथ सही कोर्ट का चुनाव करने में दिक्कत का सामना करना पड़ता है। ऐसे में हम आज आपको बताएंगे कोट के कुछ ऐसे डिजाइन जिन्हें आप सलवार-सूट के साथ आराम से2सकती हैं। तो चलिए जानते हैं इस विषय के बारे में विस्तार से।

कोट विद बेल्ट

coat with belt

सलवार-सूट के साथ पहनने के लिए कोट विद बेल्ट एक अच्छा विकल्प है। लंबे सूटों के साथ इस तरह के कोट अच्छे लगते हैं। वहीं अगर आप सूट को पजामी के साथ पहन रही है तो भी बेल्ट वाले कोट काफी अच्छे लगते हैं। अगर आप अपने सूट को भी शो करना चाहती हैं तो आप इस कोट को खोलकर भी पहन सकती हैं।

इसे भी पढ़ेंःछोटे कद की लड़कियां ऐसे बूट्स पहनें, हाइट लगेगी लंबी

शॉर्ट कोट भी करें ट्राई

short coat

कुछ महिलाओं को लंबे कोट पहनकर कॉन्फिडेंस नहीं आ पाता है। ऐसी महिलाओं के लिए शॉर्ट कोर्ट एक अच्छा विकल्प है। हर तरह के सूट के साथ इस तरह के कोर्ट को पहना जा सकता है। खासतौर पर कम लंबाई वाली महिलाओं पर इस तरह के कोट अच्छे लगते हैं।

केप स्टाइल कोट लगता है खूबसूरत

cape style coat

हमेशा एक की तरह के कोट बचने और अलग लुक लेने के लिए आप केप कोर्ट ट्राई कर सकती हैं। इस तरह के कोर्ट पहने हुए भी अच्छे लगते हैं और यूनिक लुक भी देते हैं। खासतौर पर लंबी महिलाओं के लिए केप स्टाइल कोट एक अच्छा विकल्प है।

लांग लाइन कोट

long line coat

लांग लाइन कोट भी सूट के साथ अच्छे लगते हैं। अगर आप कोट के साथ-साथ सूट को भी दिखाना चाहती हैं तो इस खोल कर पहनें। मिड लेंथ और लंबे सूटों के साथ ऐसे कोट काफी अच्छा लुक देते हैं।

इसे भी पढ़ेंःदिखना चाहती हैं स्टाइलिश और मॉडर्न तो साड़ी के साथ बस्टियर ब्लाउज के ये डिजाइंस आप भी कर सकती हैं ट्राई

तो ये थे कोर्ट के कुछ डिजाइन जिन्हें आप सलवार-सूट के साथ पहन सकती हैं। अगर आप इसके अलावा फैशन से जुड़ी कोई और जानकारी लेना चाहती हैं तो इस आर्टिकल के कमेंट सेक्शन में सवाल जरूर करें।

अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें व इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हरजिन्दगी के साथ।

Photo Credit: Myntra, Pinterest

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP