सर्दियों का मतलब है लॉन्ग जैकेट्स और बूट्स! अब मुझे सर्दियां इसलिए ही पसंद है क्योंकि मुझे बूट्स पहनना बहुत पसंद है। मगर चूंकि मेरी हाइट कम है तो मुझे एक अच्छे बूट्स चुनने में हमेशा कठिनाई आती है। कद छोटा होने के नाते मैं हील्स पर निर्भर रहती हूं और बूट्स लेते वक्त मेरी हाइट थोड़ी लंबी लगे, बस इसका खास ख्याल रखती हूं।
इस मौसम में तो रोजाना भी बूट्स पहने जाएं तो खराब नहीं लगता है। यह आपकी ड्रेसेस और अटायर को एक क्लासी लुक देते हैं। लेकिन एक छोटे कद की लड़की अपने लिए परफेक्ट बूट्स कैसे चुनें? क्या आपकी भी यही चिंता है? अब इसे भूल जाइए क्योंकि इस आर्टिकल में हम आपको बताएंगे कि आपके ऊपर किस तरह के बूट्स ज्यादा अच्छे लगेंगे। ये बूट्स आपकी हाइट में एक इल्यूजन क्रिएट करेंगे और आपको लंबा दिखाएंगे।
हो सकता है आपको अपने लिए नी हाई बूट्स चुनने में थोड़ी ज्यादा मेहनत करनी पड़े। मगर आपको बता दें कि ये बूट्स आप पर खूब फबेंगे। आप इन बूट्स को अपनी जीन्स और ट्राउजर से मैच करके पहन सकती हैं जो एक लेंथ क्रिएट करेगा।
यदि आप ड्रेसेस पहन रही हैं तो उन्हें अपने स्टॉकिंग के रंग से मिलाने का प्रयास करें ताकि आप अपने बॉटम हाफ को लंबा दिखा सकें।
वहीं अगर आप एक मिनी स्कर्ट पहनना चाह रही हैं, तो इसमें काले बूट्स और काली टाइट्स पहनें जो आपकी हाइट में एक इल्यूजन क्रिएट करेगा।
इसे भी पढ़ें: छोटे कद की लड़कियों के लिए ये फुटवियर्स होंगे सबसे बेस्ट
इन्हें 'ओवर द नी' बूट्स कहते हैं और यह कम कद वाली लड़कियों पर जबरदस्त लगता है।
इसका कारण यह है कि यदि आपके पैर छोटे हैं, तो आप अपनी स्टाइलिंग के माध्यम से अपने हाइट का इल्यूजन क्रिएट करने की कोशिश करती हैं। ये बूट्स वर्टिकल लाइन को तोड़े बिना लंबे पैरों का भ्रम देते हैं। सर्दियों के लिहाज से भी ये अच्छे हैं, क्योंकि यह घुटनों तक आपको वॉर्म फील करवाते हैं।
यह आपके घुटनों पर आसानी से फिट हो जाते हैं और इसी कारण से आपकी स्टाइलिंग और भी अच्छी लगती है (लॉन्ग बूट्स को ऐसे करें स्टाइल)।
पॉइंटेड बूट्स छोटे कद की महिलाओं के ओवरऑल लुक को फ्लैटरिंग बनाता है। भले ही उनके टोज़ थोड़े से पॉइंटेड हो, लेकिन यह आपके पैरों को अधिक लंबा दिखाने में बहुत बड़ा अंतर डालता है। इतना ही नहीं, इसके लिए आपको हाई हील्स वाले बूट्स भी पहनने की जरूरत नहीं है। ये पॉइंटेड फ्लैट बूट्स आपके पैरों को लंबा दिखाने में मदद करते हैं।
इसके साथ ही आप कोशिश करें कि वर्टिकल लाइन्स में ड्रेसेस और आउटफिट्स पहनें, इससे आपकी हाइट और लंबी दिखेगी और आपको ज्यादा जतन भी नहीं करने पड़ेंगे।
एंकल बूट्स एक छोटे कद की लड़की पर हमेशा बेहतर ढंग से काम करते हैं। आप इन बूट्स को लेते वक्त एक ट्रिक यह अपना सकती हैं कि आप उसी रंग के बूट्स पहनें जैसा आपका बॉटम है (शॉर्ट हाइट के लिए स्टाइलिंग टिप्स)।
इससे एक समान लाइन बनती है। उदाहरण के लिए, अगर आपने काली जींस पहन रही हैं तो ब्लैक एंकल बूट्स पहनने चाहिए। इससे लंबे पैरों का भ्रम पैदा होगा और आप लंबी दिखेंगी।
इसे भी पढ़ें: कम हाइट वाली लड़कियां पहनें ऐसे फुटवियर्स, हाइट दिखेगी लंबी
इसके अलावा एक बात का ध्यान रखें कि छोटे हेमलाइन वाले चंकी एंकल बूट्स आपको बिल्कुल नहीं पहनने चाहिए। यह आपके पतले और छोटे पैरों को शॉर्ट दिखाकर आपकी हाइट को और छोटा दिखा सकते हैं।
अब आप भी बूट्स पहनते वक्त इन बातों का ध्यान रखें और इस तरह के बूट्स को अपने शूरैक में शामिल करें। हमें उम्मीद है यह जानकारी आपको पसंद आएगी। अगर यह लेख आपको पसंद आया तो इसे लाइक और शेयर करें और ऐसे ही लेख पढ़ने के लिए जुड़े रहें हरजिंदगी के साथ।
Image Credit: freepik, ajio and luluandsky
यह विडियो भी देखें
Herzindagi video
हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, [email protected] पर हमसे संपर्क करें।