अगर आप नए कपड़े सिलवाने की सोच रही है और वह भी किसी खास मौके के लिए तो उससे पहले आपके लिए यह जानना बहुत जरूरी है कि अभी फेशन में क्या चल रहा है। किस तरह की ड्रेस पहनी जा रही है और कौन सी डिजाइन का चलन है। वैसे भी शादी या किसी भी तरह के विशेष मौके पर महिलाओं के बीच काफी कम्पटीशन चलता है। हर कोई एक दूसरे के अलग और सुंदर दिखना चाहता है। और अलग दिखने की इस होड़ में सभी अपने लुक और ड्रेस के साथ एक्सपेरिमेंट करते है।
इसे जरूर पढ़ें: Kasautii Zindagii Kay 2: कोमोलिका के डिजाइनर ब्लाउज से लें फैशन टिप्स
एक्सपेरिमेंट की बात करें तो ब्लाउज, साड़ी के पल्लू, सिंपल चोली, लहंगे या फिर कुर्ती को स्टाइलिश लुक दिया जाता है। ट्रैंड को ध्यान में रखते हुए कपड़े डिजाइन्स किए जाते है। ऐसे में अपनी स्पेशल फंक्शन वाली ड्रैसेज को एक नया लुक जरूर दें। और अगर आप अपनी सिंपल ड्रेस को नया और सुंदर लुक देना चाहती है और दूसरों का ध्यान अपनी और खिंचना चाहती हैं तो लटकन के इन डिजाइन को जरूर ट्राई करें। तो आइए जानें लटकन के बिल्कुल नए डिजाइन्स के बारे में।
आपको बता दें कि लटकनों की ट्रैंडी और डिफरैंट डिजाइन्स से आपकी सिंपल आउटफिट में चार चांद लगाया जा सकता है और उनका ग्रेस बढ़ाया जा सकता है। अगर आप अपनी किसी पुरानी ड्रेस को नया लुक देना चाहती हैं तो भी आप नए डिजाइन के लटकनों का इस्तेमाल कर सकती हैं। मार्केट में अलग-अलग वर्क और पैटर्न वाले लटकन डिजाइन्स उपलब्ध है, जिन्हें आप अपनी पसंद और ड्रैस से मैच करके खरीद सकती है।
जब हम लटकन खरीदने मार्केट जाते तो अक्सर हमें समझ नहीं की क्या खरीदना है क्योंकि मार्केट में लटकन के इतने ढेरों डिजाइन्स होते है कि हम कंफ्यूज हो जाते है। लेकिन लटकन खरीदते समय इस बात ध्यान जरूर रखें कि लटकन के डिजाइन्स ट्रैंडी और यूनिक हो। आज हम आपको कुछ यूनिक और लेटेस्ट लटकन डिजाइन्स बताने वाले है इन्हें एक बार जरूर ट्राई करें।
इसे जरूर पढ़ें: Rajasthani Choli Design: इन खूबसूरत चोली डिजाइन्स से पाएंग ग्लैमरस लुक
Photo courtesy- (Pinterest, YouTube, WedMeGood)
यह विडियो भी देखें
Herzindagi video
हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, [email protected] पर हमसे संपर्क करें।