अक्सर लड़कियां मानती हैं कि एक ही तरह का प्रिंट या कलर अगर ड्रेस में होता है तो पूरा लुक बोरिंग लगता है। यही कारण है कि लड़कियां ज्यादातर कलर ब्लाकिंग या फिर डिफरेंट कलर्स व शेड्स को अपनी ड्रेस में शामिल करने की कोशिश करती हैं। यह सच है कि अलग-अलग कलर्स और प्रिंटआपके स्टाइल को यूनिक बनाते हैं लेकिन इसका अर्थ यह कतई नहीं है कि co-ord sets का फैशन बोरिंग होता है। यह एक ऐसा स्टाइल है जो कभी भी ट्रेंड से आउट नहीं होता। अगर आपको फैशन की अच्छी समझ नहीं है या फिर आप सेफ प्ले करना चाहती हैं तो co-ord sets एक अच्छा ऑप्शन हो सकता है।
चूंकि यह co-ord sets का फैशन कभी भी ट्रेंड से आउट नहीं होता, इसलिए बॉलीवुड दीवाज भी अक्सर इस लुक में नजर आती हैं। अगर आपको समझ नहीं आ रहा है कि co-ord sets को किस तरह अपने वार्डरोब में शामिल करें तो एक नजर बॉलीवुड दीवाज के इन लुक्स पर डालिए। आप इन लुक्स से इंस्पिरेशन लेकर अपने वार्डरोब को अप टू डेट कर सकती हैं।
इसे जरूर पढ़ें: धड़क गर्ल जान्हवी की तरह लिपस्टिक को करें ड्रेस से मैच
स्ट्राइप्स
स्ट्राइप्स इस साल एक बार फिर ट्रेंड में है। वैसे तो ब्लैक एंड व्हाइट क्लासिक स्ट्राइप्स का कोई मुकाबला नहीं है, लेकिन अगर आप इसे बतौर co-ord sets पहनना चाहती हैं तो दीपिका के इस लुक से इंस्पिरेशन ले सकती हैं। दीपिका ने व्हाइट एंड ब्लू स्ट्राइप्स के इस पैंट सूट को कान फिल्म फेस्टिवल के दौरान पहना था। दीपिका का यह पैंट सूट loewe फैशन ब्रांड का है। अपने लुक को स्टाइलिश बनाने के लिए उन्होंने साथ में ऑरेंज सैंडल्स पहने हैं। दीपिका का यह लुक केजुअल्स से लेकर प्रोफेशनल यहां तक कि ऑफिस पार्टी के लिए एकदम परफेक्ट है।
प्रिंट ऑन प्रिंट
अक्सर लड़कियां मानती हैं कि प्रिंट ऑन प्रिंट बिल्कुल भी अच्छा नहीं लगता। जबकि ऐसा नहीं है। सोनाक्षी का यह प्रिंट ऑन प्रिंट लुक आपको जरूर पसंद आएगा। सोनाक्षी ने इस co-ord sets में येलो कलर की ड्रेस पहनी है। इसमें सोनाक्षी ने उसी कलर व प्रिंट के कैप को भी कैरी किया है। समर्स में अगर आप हॉलिडे पर जा रही हैं तो यह लुक चूज किया जा सकता है।
एक ही कलर
अक्सर लड़कियां एक ही कलर को टॉप व बॉटम में पहनने से बचती हैं। लेकिन कलर भी आपके स्टाइल को डिफाइन कर सकता है। मसलन, इन दिनों निऑन कलर ट्रेंड में है और मलाइका ने इसी कलर को अपनी ड्रेस का फोकस प्वाइंट रखा है। इस लुक में मलाइका ने निऑन कलर के शार्ट टॉप को उसी कलर के शॉर्ट्स के साथ कैरी किया है। इतना ही नहीं, मलाइका ने उसी कलर की जैकेट भी पहनी है।
इसे जरूर पढ़ें: दृस्टि धामी के 4 ट्रेंडिंग और स्टाइलिश साड़ी लुक्स से आप भी लें इंस्पिरेशन
इसी तरह दबंग गर्ल सोनाक्षी ने भी ट्रेंडी निऑन कलर को अपने स्टाइल का हिस्सा बनाया है। सोनाक्षी ने निऑन कलर शार्ट बो लुक टॉप के साथ निऑन कलर की पैंट पहनी है। सोनाक्षी ने भी इस लुक में उसी कलर के केप को कैरी किया है।
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों