पाकिस्तानी झूमर आपकी खूबसूरती में लगाएंगे चार-चांद, देखें लेटेस्ट डिजाइन्स

अगर आप ट्रेडिशनल आउटफिट्स के साथ मांग टीका पहनते-पहनते बोर हो गई हैं, तो आप इस लेख में बताए गए पाकिस्तानी झूमर ट्राई कर सकती हैं।  

 
Pakistani Jhumar Designs in hindi

महिलाएं न सिर्फ अपने लुक बल्कि अपनी ज्वेलरी को लेकर भी काफी अवेयर रहती हैं खासकर मांग टीका को लेकर। ऐसा इसलिए क्योंकि मांग टीका महिलाओं के श्रृंगार का महत्वपूर्ण हिस्सा होता है। यह न केवल महिलाओं की खूबसूरती बढ़ाने का काम करता है बल्कि इसका हिंदू धर्म में भी खास महत्व है। यही वजह है कि महिलाएं हर आउटफिट्स के साथ मांग टीका जरूर पहनती हैं।

मगर समय के साथ- साथ फैशन में कई तरह के बदलाव आए हैं और अब न सिर्फ मांग टीका बल्कि झूमर का ट्रेंड भी देखा जा रहा है। महिलाएं लहंगा या फिर साड़ी के साथ झूमर पहनना ज्यादा पसंद करने लगी हैं। यही वजह है कि मार्केट में आपको कई तरह के झूमर के लेटेस्ट डिजाइन मिल जाएंगे, लेकिन अगर आप कुछ डिफरेंट ट्राई करना चाहती हैं तो यकीनन पाकिस्तानी झूमर आपके लिए एकदम परफेक्ट रहेंगें।

ऐसा इसलिए क्योंकि झूमर पाकिस्तान में फैशन ट्रेंड का एक अहम हिस्सा हैं, जिसे महिलाएं पारंपरिक तौर पर पहनती आई हैं। इसलिए अगर आप भी झूमर के लेटेस्ट डिजाइन की तलाश कर रही हैं, तो यकीनन इस लेख में बताए गए डिजाइन्स आपको पसंद आएंगे।

फ्लावर झूमर ज्वेलरी डिजाइन

Flower with chain jhumar designs

अगर आप सिंपल ज्वेलरी पहनना पसंद करती हैं, तो यकीनन फ्लावर झूमर डिजाइन आपके लिए बेस्ट रहेगा। आपको इसमें कई तरह के फैंसी डिजाइन मिल जाएंगे, जिसे आप ट्रेडिशनल आउटफिट्स के साथ वियर कर सकते हैं।

इसे ज़रूर पढ़ें-चेहरे के हिसाब से खरीदेंगी मांग टिका तो दिखेंगी बेहद एलिगेंट

आपको दो या तीन फ्लावर के साथ चैन में झूमर के कई डिजाइन मिल जाएंगे। इस तरह का झूमर आपको मार्केट में लगभग 200 रुपये से लेकर 300 रुपये तक में आसानी से मिल जाएगा। आप इसे साइड में लगा सकती हैं और अपने लुक को एन्हांस कर सकती हैं।

सिल्वर झूमर ज्वेलरी डिजाइन

Silver with moti jhumar designs

आप सिंपल और क्लासी सिल्वर वर्क में झूमर सेलेक्ट कर सकती हैं। हालांकि, सिल्वर वर्क के साथ आपको कुंदन की चैन या मोती चैन में डिजाइन मिल जाएंगे। मगर बेहतर होगा कि आप ऊपर तस्वीर में दिखाए गए झूमर ही खरीदें क्योंकि यह न सिर्फ क्लासी है बल्कि सिंपल भी है, जिसे आप हर आउटफिट्स के साथ वियर कर सकती हैं। (सिल्वर कलर की साड़ी के साथ एक्सेसरीज डिजाइन्स)

आपको यह डिजाइन मार्केट में आसानी से मिल जाएगा, जिसे आप अपनी पसंद के हिसाब से खरीद सकती हैं। हालांकि, यह झूमर बहुत छोटा है लेकिन आपको दो से तीन लेयर में झूमर के डिजाइन भी मिल जाएंगे।

कुंदन झूमर ज्वेलरी डिजाइन

Jhumar latest designs

आप झूमर किसी की वेडिंग या फिर पार्टी में पहनना चाहती हैं, तो यकीनन कुंदन ज्वेलरी आपके लुक में चार-चांद लगाने का काम करेगी। वैसे तो आपको कुंदन में कई तरह डिजाइन मिल जाएंगे, जिसे आप अपनी पसंद के हिसाब से सेलेक्ट कर सकते हैं।

आपको गोल स्टोन, चकोर स्टोन में कई तरह की वैरायटी मिल जाएगी, जिसे आप अपनी पसंद से चुनाव कर सकते हैं। हालांकि, तस्वीर में दिखाया गया डिजाइन न सिर्फ लेटेस्ट आप बल्कि आपके चेहरे पर भी काफी अच्छा लगेगा।

तीन लेयर झूमर ज्वेलरी डिजाइन

Kundan Jhumar designs in hindi

आपको झूमर में कई तरह के डिजाइन मिल जाएंगे, लेकिन आजकल तीन लेयर वाला झूमर काफी ट्रेंड में है। इसे पहनने से न सिर्फ आपका चेहरा अच्छा लगेगा बल्कि आपकी ड्रेस में चार-चांद भी लगा देगा।

इसे ज़रूर पढ़ें-Bridal Tips : रॉयल और एलिगेंट ब्राइडल लुक पाने के लिए दुल्हनें कर सकती हैं पासा को स्टाइल, देखें डिजाइंस

हालांकि, तीन लेयर में मोटी के साथ गोल्डन वर्क में झूमर के डिजाइनमिल जाएंगे, जिसे आप अपनी पसंद के हिसाब से सेलेक्ट कर सकती हैं। आपको तीन लेयर में झूमर काफी महंगे मिलेंगे, लेकिन दो लेयर में झूमर 700 से 1000 के बीच में आसानी से मिल जाएंगे।

उम्मीद है कि आपको इस लेख में बताए गए डिजाइन आपको पसंद आएंगे, जिसे आप अपनी पसंद के हिसाब से सेलेक्ट कर सकती हैं। अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें व इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हरजिन्दगी के साथ।

Recommended Video

Image Credit- (@Amazon, Myntra, Google)

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP