Latest Nath Design: शादियों का सीजन चल रहा है, होने वाली दुल्हनों ने अपनी शॉपिंग भी शुरू कर दी है। बहुत सी दुल्हनें शादी में खूब सारा गोल्ड ज्वेलरी पहनना पसंद करती हैं। ऐसे में उनको अपने सभी ज्वेलरी के डिजाइन लेटेस्ट और यूनिक चाहिए होता है। आजकल इंटरनेट और इंस्टाग्राम की मदद से दुल्हनों को डिजाइन सिलेक्ट करने में काफी मदद मिल जा रही है। आपके ज्वेलरी डिजाइन की तलाश को पूरा करने के लिए हम भी कुछ नथ के डिजाइन लेकर आए हैं।
आजकल सोशल मीडिया में पहाड़ी नथ काफी ज्यादा ट्रेंड कर रहा है इसलिए हम आपके लिए पहाड़ी नथ जो उत्तराखंड में कुमाऊं और गढ़वालियों द्वारा पहना जाने वाला नथ, जो की काफी बड़ा और खूबसूरत होता है, उसके डिजाइन लाए हैं। आप इन डिजाइन को देखें और आपको जो पसंद आए उसे स्क्रीनशॉट लेकर अपने ज्वेलर्स से बनवाएं।
नथ की ये डिजाइन बहुत प्यारी है। दिखने में काफी हैवी है और इसमें काफी बारीक काम भी हुआ है। नथ की इस डिजाइन की सबसे खास बात यह है कि इस डिजाइन को वो लोग भी पहन सकती हैं, जिनके नाक नहीं छिदाए हैं या फिर नाक का छेद छोटा है। सोने में बनी ये पहाड़ी नथ के ऊपरी भाग में फूल बना हुआ है, जो डिजाइन को पूरा कर रहा है।
नथ में यदि बारीक घूंघरू न हो तो नथ काफी सिंपल लगता है। पहाड़ी नथ की यहि पहचान है कि वह बड़ा और बारीक हो साथ ही उसमें खूब सारे बारीक घुंघरू भी बने हुए हों। इस डिजाइन में ग्रीन कलर का नग और सफेद एवं गुलाबी नग में बना हुआ फूल पहाड़ी नथकी खूबसूरती को बढ़ा रहा है।
इसे भी पढ़ें: Nath Designs: नथ के नए डिजाइंस देखें
नथ में मोर बनना सालों पुराना है, नथ में सुनार या कारीगर कई अलग-अलग तरह से मोर बनाकर डिजाइन को पूरा करते हैं। नथ के इस डिजाइन में खूबसूरत गुलाबी नग और मोर नथ की खूबसूरती को बढ़ा रहे हैं। नथ में जहां लोग सोने की घुंघरू लगवाना पसंद करते हैं, वहीं इस डिजाइन में लाल और सफेद मोती का उपयोग किया गया है।
नथ डिजाइन में मोर तो काफी लोग बनवाना पसंद करते हैं, लेकिन नथ के डिजाइन में मोर के साथ खूबसूरत डिजाइन वाला फूल भी बना दिया जाए तो डिजाइन की खूबसूरती कई गुना तक बढ़ जाती है। इस डिजाइन ते ऊपर में लगी लटकन और डिजाइन नथ की खूबसूरती को बढ़ा रही है।
इसे भी पढ़ें: Nath Designs: गोल चेहरे पर बेहद खूबसूरत लगेंगे ये नथ डिजाइंस
अगर आपको यह स्टोरी अच्छी लगी हो तो इसे फेसबुक पर शेयर और लाइक जरूर करें। इसी तरह के और भी आर्टिकल पढ़ने के लिए जुड़े रहें हर जिंदगी से। अपने विचार हमें आर्टिकल के ऊपर कमेंट बॉक्स में जरूर भेजें।
Image Credit: इंस्टाग्राम
यह विडियो भी देखें
Herzindagi video
हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, [email protected] पर हमसे संपर्क करें।