Nath Designs: नथ के नए डिजाइंस देखें

अपनी शादी के लिए ब्राइडल नथ की तलाश में है, तो आर्टिकल क्लिक करें और ब्राइडल नथ की नई डिजाइंस के बारे में जानें। 

new nath picture

आजकल ब्राइडल फैशन में बहुत बदलाव आ गया है। केवल लहंगे के डिजाइंस और कलर ही नहीं बल्कि आपको दुल्‍हन की ज्‍वेलरी में भी बहुत कुछ नया देखने को मिलेगा और बहुत कुछ अब माइनस भी हो चुका है। बात अगर दुल्‍हन की नथ कि की जाए, तो आपको बता दें कि इससे धार्मिक मान्‍यताएं जुड़ी हुई हैं और कुछ रस्‍म-रिवाज भी इसके बिना अधूरे हैं। मगर अब फेशन बदल रहा है और कई सेलिब्रिटी दुल्‍हनों को तो बिना नथ के ही मंडप पर बैठते हुए देखा गया है।

आलिया भट्ट और कियारा अडवाणी का बिना नथ वाला ब्राइडल लुक लोगों को बहुत पसंद आया था। मगर नथ के बिना उनके चेहरे पर जो अधूरापन लग रहा था, उसे मेकअप से भी नहीं छुपाया जा सका था। हालांकि, बहुत सारी आम ब्राइड्स ने भी सेलिब्रिटीज की तरह बिना नथ वाला लुक कैरी करने की कोशिश की और लगभग सभी परफेक्‍ट दुल्‍हन लुक पाने में असफल रही है।

इसलिए यह तो कहा जा सकता है कि शादी में नथ पहनने का ट्रेंड न पहले खत्‍म हुआ था न आगे भी कभी खत्‍म होगा। हां, नथ की डिजाइंस और पैटर्न में आपको ढेरों बदलाव देखने को मिलेंगे। आज कुछ ऐसी ही लेटेस्‍ट नथ डिजाइंस हम आपको इस आर्टिकल में दिखाएंगे।

best nath designs for dulhan

नाम वाली नथ

नाम वाले पेंडेंट आपने बहुत देखे होंगे और अब तो ब्रेसलेट और मंगलसूत्र भी नाम वाले आ रहे हैं। मगर अब आपको दुल्‍हन की नथ में भी नाम देखने को मिल जाएगा। आप अपनी नथ को कस्‍टमाइज करा कर उसमें अपने पति का नाम लिखवा सकती हैं। यह नथ आपके लिए शादी की याद बनकर हमेशा रहेगी, साथ ही दिखने में भी यह बहुत अलग लगेगी। आपको बता दें कि आपको इस तरह की नथ में आर्टीफीशियल और गोल्‍ड दोनों में ही बहुत सारे विकल्‍प मिलेंगे। आप इस तरह की नथ को शादी में पहनने के बाद फ्रेम भी करा सकती हो और अपने शादी के एल्‍बम में भी लगा सकती हो।

new nath

छोटे आकार की बीड्स वाली नथ

आपके लहंगे पर जिस रंग का काम है या फिर उसे कॉम्‍प्‍लीमेंट देते हुए रंग की ब्राइडल नथ भी आप बनवा सकती हैं। आपको बाजार में भी इस तरह की नथ में ढेरों विकल्‍प मिल जाएंगे। इतना ही नहीं, आप शादी के बाद भी इस नथ को किसी साड़ी या लहंगे साथ कैरी कर सकती हैं। यह नथ आप आर्टीफीशियल या फिर सोने की तैयार करा सकती हैं। आपके लहंगे में जिस रंग के बीड्स का काम किया गया है वैसे ही बीड्स आप अपनी नथ में भी लगवा सकती हैं। आप अपनी ब्रइडल ज्‍वेलरी से मैच करती हुई नथ भी बनवा सकती हैं।

best nath designs

पर्ल वर्क वाली नथ

आउटफिट हो या फिर ज्‍वेलरी पर्ल का फैशन एवरग्रीन है। आपको नथ में भी पर्ल वर्क मिल जाएगा। पहले के समय में लाल, हरे और सफेद मोती वाली नथ को बेसर कहा जाता था। अब इसका अपग्रेड वर्जन आप देख सकती हैं। इस तरह की नथ आप ऑर्डर पर बनवा सकती हैं और अपने ब्राइडल लुक में शामिल कर सकती हैं। यह जरूरी नहीं है कि आप पर्ल वाली नथ पर्ल ज्‍वेलरी के साथ पहने। आप किसी भी तरह की ज्‍वेलरी के साथ इसे क्‍लब कर सकती हैं।

nath price

कुंदन ब्राइडल नथ

कुंदन का काम आपको ब्राइडल ज्‍वेलरी में खूब देखने को मिलेगा और आपको ब्राइडल नथ में भी कुंदन मिल जाएगा। इसत तरह की नथ में आपको पर्ल वर्क, जरकन वर्क और रूबी वर्क भी देखने को मिलंगे। इस तरह की ब्राइडल नथ बहुत ही खूबसूरत लुक देती हैं और आप इन्‍हें किसी भी तरह की ज्‍वेलरी या फिर लहंगे के साथ कैरी कर सकती हैं। बाजार में यह आपको बनी बनाई मिल जाती हैं और आप चाहें तो किसी अच्‍छी ज्‍वेलरी शॉप से आप इसे ऑर्डर पर बनवा भी सकती हैं।

इस आर्टिकल के बारे में अपनी राय भी आप हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। साथ ही, अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें व इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हरजिन्दगी के साथ।

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP