बॉलीवुड की इन डीवाज़ से लें हाउस पार्टी की ट्रेडिंग फैशन की इंस्पिरेशन

अगर आप अपने घर पर हाउस पार्टी करने का प्लान कर रहीं हैं, तो बॉलीवुड की इन डीवाज़ से अपना परफेक्ट हाउस पार्टी आउटफिट चुन सकती हैं।

bollywood diva's house look party

इस दौरान कोविड का खतरा चल रहा है, जिस कारण पार्टी या सोशल गैदरिंग करना खतरे से खाली नहीं। ऐसे में किसी क्लब या डिस्को जाने की बजाए आप अपने खास दिनों को हाउस पार्टी के तौर पर सेलिब्रेट कर सकती हैं। इस तरह की पार्टी में आपको कोविड का खतरा भी कम रहेगा साथ ही कम लोगों के बीच आप अपनी पार्टी को एंजॉय कर पाएंगी। इस तरह की पार्टी के लिए अक्सर परफेक्ट अटायर चुनने में मुश्किल होती है, अगर आप चाहें तो अपनी पार्टी ड्रेस चुनने के लिए इन सेलेब्स से इंस्पिरेशन ले सकती हैं।

बॉलीवुड डीवाज़ के ये अटायार पहनने में जितने स्टाइलिश होते हैं, उतने ही कंफर्टेबल भी, ऐसे में आप एक साथ दोनों चीजों का फायदा उठा पाएंगी। तो आइए जानते हैं हाउस पार्टी के लिए परफेक्ट ड्रेस के आइडियाज के बारे में-

शॉर्ट ड्रेस में खुद को करें स्टाइल-

best house party looks

अगर आप अपने घर पर पार्टी ऑर्गनाइज कर रहीं हैं, तो मलाइका की तरह खुद को मैचिंग शॉर्ट्स और जैकेट के साथ स्टाइल कर सकती हैं। मलाइका ने ये रेड कलर की सैटेन जैकेट और शॉर्ट्स कैरी किए हैं। बता दें कि ये ड्रेस मलाइका ने अपनी बहन की हाउस पार्टी में पहनी थीं, जिसके साथ मलाइका ने सिल्वर की हील्स पहनी थीं।

शॉर्ट ड्रेस स्टाइलिंग टिप्स-

  • आप चाहें तो शॉर्ट्स के साथ शर्ट की जगह टी-शर्ट भी स्टाइल कर सकती हैं, ये आपके लिए और भी ज्यादा कंफर्टेबल होगें।
  • वहीं सैंडल की जगह आप सिंपल स्नीकर्स भी पहन सकती हैं, इस तरह के शॉर्ट ड्रेस के साथ क्यूट से स्नीकर्स भी बेहद स्टाइलिश लगते हैं।

टैंक टॉप के साथ स्टाइल करें पैंट्स-

celebs best party looks

ज्यादातर कई महिलाएं अपने घरों में टैंक टॉप पहनती हैं। बिल्कुल उसी तरह सेलेब्स के बीच में भी टैंक टॉप को खासा पसंद किया जाता है। आप चाहें तो अपने सिंपल से टैंक टॉप को पैंट या जींस के साथ स्टाइल कर सकती हैं। उसके लिए आप करीना कपूर के इस पार्टी लुक से इंस्पिरेशन ले सकती हैं। इस पार्टी में करीना ने व्हाइट कालर का टैंक टॉप पहना है वहीं उसके साथ ब्लैक कलर की सिंपल सी जींस को स्टाइल किया है।

टैंक टॉप स्टाइलिंग टिप्स-

  • अगर आप स्लीवलेस पहनने में अनकंफर्टेबल हैं तो आप स्लीव वाली किसी टी-सर्ट या सिंपल से टॉप को स्टाइल कर सकती हैं।
  • हाउस पार्टी के हिसाब से आपको बेहद हल्की ज्वेलरी स्टाइल करनी चाहिए, जिससे आपका लुक काफी सिंपल दिखे।

फूल स्लीव जंपर्स को करें इस तरह स्टाइल-

celebs stylish looks

अगर आपके शहर में ठंड पड़ती है, तो आपको उसका ध्यान रखते हुए ड्रेस कैरी करना चाहिए। ऐसे में अगर आप ज्यादा ठंड की जगह पर रहती हैं तो आपको फूल स्लीव के कपड़े पहनने चाहिए, आप चाहें तो शाहरुख खान का बेटी सुहाना खान से इस तरह की ड्रेस की इंस्पिरेशन ले सकती हैं। बता दें कि सुहाना खान ने इस लुक के लिए पीले रंग का एक जंपर स्टाइल किया है, जिसके साथ सुहाना ने पैरों में स्नीकर्स कैरी किए हैं।

जंपर स्टाइलिंग टिप्स-

  • अगर आपको ठंड ज्यादा लगती है तो आप फूल ट्राउजर के साथ भी इस तरह की ड्रेस को स्टाइल कर सकती हैं।
  • वहीं आप चाहें तो जंपर के साथ नीचे शॉर्ट्स भी पहन सकती हैं, जिसे पहनकर आप पार्टी में और भी ज्यादा कंफर्टेबल लगेंगी।

डैनेम शर्ट के साथ स्टाइल करें स्कर्ट-

kriti house party looks

आजकल कल डेनिम शर्ट का फैशन वापस लौट रहा है, ऐसे में आप चाहें तो कृति सेनॉन अपनी स्टाइलिश स्कर्ट के साथ भी डेनिम की शर्ट को स्टाइल कर सकती हैं। आपकी कैजुअल सी हाउस पार्टी के लिए स्कर्ट और शर्ट का कॉम्बिनेशन काफी डिफरेंट है।

डैनिम शर्ट और स्कर्ट स्टाइलिंग टिप्स -

  • डेनिम के शर्ट को आप चाहें तो श्रग की तरह भी इस्तेमाल कर सकती हैं।
  • वहीं इस तरह की शिमर वाली स्कर्ट के साथ आप टी-शर्ट या स्टाइलिश टॉप भी स्टाइल कर सकती हैं।

तो ये थे कुछ आइडियाज जिनकी मदद से आप हाउस पार्टी के लिए तैयार हो सकती हैं। आपको हमारा यह आर्टिकल अगर पसंद आया हो तो इसे लाइक और शेयर करें साथ ही ऐसी जानकारियों के लिए जुड़े रहें हरजिंदगी के साथ।

Recommended Video

image credit- instagram and google source

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP