एक्ट्रेस यामी गौतम इस समय की खूबसूरत डीवाज में एक हैं। यामी अपनी एक्टिंग और खूबसूरती के लिए जानी जाती हैं। कुछ महीनों पहले ही यामी ने ‘उरी’फिल्म के डायरेक्टर आदित्य धर से शादी की। शादी की फोटोज में सबकी नजर यामी के ब्राइडल अटायर्स और उनकी खूबसूरती पर गई। सोशल मीडिया में यामी के लुक्स की खूब तारीफ की गई। वैसे सिर्फ ब्राइडल ही नहीं यामी ट्रेडिशनल और वेस्टर्न लुक्स में भी उतनी ही खूबसूरत लगती हैं।
जैसा की हम सभी जानते हैं कि यामी हिमाचल की रहने वाली हैं, उनका अब तक के जीवन का काफी समय वहीं बीता है। अब फिल्मों के चलते यामी वहां ज्यादा रह नहीं पाते, मगर समय-समय पर वक्त बिताने जरूर जाती हैं, जिस कारण यामी के विंटर लुक काफी सिंपल होने के साथ-साथ बेहद खूबसूरत हैं। अगर आप चाहें तो यामी के इन लुक्स को स्टाइल कर सकती हैं, तो देर किस बात की आइए जानते हैं यामी के स्टाइल विंटर लुक्स के बारे में।
आज कल क्रॉप शर्ट और वूलन स्कर्ट काफी ट्रेंड में हैं। अपने विंटर लुक के लिए यामी ने एक फूल क्रॉप शर्ट को कैरी किया है, वहीं क्रॉप शर्ट के साथ बेहद सिंपल व्हाइट कलर की वूलन स्कर्ट पहनी है। यामी का यह लुक काफी सिंपल और एलिगेंट लग रहा है, जिसे किसी कैजुअल ड्रेस की तरह स्टाइल किया जा सकता है।
ज्यादातर महिलाएं ट्राउजर के साथ इस तरह के ओवर कोट स्टाइल करती हैं, अगर आप चाहें तो यामी के इस लुक की तरह आप अपने कोट को बेहद स्टाइलिश लुक दे सकती हैं। यामी ने अपने इस लुक के लिए एक सिंपल ओवर को लॉन्ग व्हाइट स्कर्ट के साथ स्टाइल किया है। वहीं ज्वेलरी की बात करें तो यामी ने इसमें गोल्ड ज्वेलरी कैरी की है। यामी का ये लुक काफी डिफरेंट है, जिसे आप स्टाइल करके बेहद अगल दिखेंगी।
इसे भी पढ़ें-सर्दियों में इन 5 तरीकों से कैरी करें चिकनकारी कुर्ती, नहीं लगेगी ठंड
ब्राइट कलर की कोट देखने में ज्यादा स्टाइलिश लगती हैं। यामी के पास कई ऐसी विंटर ड्रेसेस हैं, जो ब्रइट कलर की हैं। उन्हीं में यामी के यह पिला कोट भी स्टाइल किया है, इस लुक में यामी ने अपने जैकेट के बटन खोले हुए हैं और ब्लैक कलर का स्काफ पहना हैं। वहीं बेस में यामी ने स्किन कलर का हाई नेक टॉप कैरी किया है। उनका यह लुक काफी सिंपल है, जिसे आप आम दिनों में स्टाइल कर सकती हैं।
यामी के पास कई स्टाइलिश जैकेट सा कनेक्शन है। मगर उनमें से ये पर्पल कलर की जैकेट काफी कैजूअल और स्टाइलिश है। वहीं इस पर्पल जैकेट के साथ यामी ने काफी डिफरेंट कलर के पैंट को कैरी किया हैं। यह कॉम्बिनेशन देखने में बेहद कूल लगता है। वहीं यामी ने इस विंटर लुक को एक विंटर कैप और एक विंटर इयर प्लग स्टाइल किया है। आप चाहें तो किसी खूबसूरत जगह की यात्रा पर ये लुक स्टाइल कर सकती हैं।
तो ये थे यामी के खास विटर लुक्स, जिन्हें आप भी स्टाइल कर सकती हैं। हमारा आज का आर्टिकल अगर आपको पसंद आया हो तो इसे लाइक और शेयर करें साथ ही ऐसी जानकारियों के लिए जुड़े रहें हर जिंदगी के साथ।
image credit- instagram
यह विडियो भी देखें
Herzindagi video
हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, [email protected] पर हमसे संपर्क करें।