एनिमल प्रिंट फुटवियर को स्टाइल करने के लिए यहां से लें आइडियाज

अगर आप एनिमल प्रिंट फुटवियर को अपने स्टाइल का हिस्सा बनाना चाहती हैं तो इसे कुछ इस तरह कैरी कर सकती हैं। 

animal print shoes

कुछ ऐसे प्रिंट्स होते हैं, जो कभी भी ट्रेंड से आउट नहीं होते। इन्हीं प्रिंट्स में से एक है एनिमल प्रिंट। कुछ समय पहले तक एनिमल प्रिंट को आउटफिट या एक्सेसरीज के रूप में ही कैरी किया जाता है। लेकिन अब महिलाएं एनिमल प्रिंट को बतौर फुटवियर भी प्राथमिकता देने लगी हैं। एनिमल प्रिंट फुटवियर में आप लॉन्ग बूट्स से लेकर स्नीकर्स यहां तक कि सैंडल्स को भी पेयर कर सकती हैं।

इस तरह अगर देखा जाए तो एनिमल प्रिंट फुटवियर की एक वाइड रेंज मार्केट में मौजूद है और इसलिए आप इसे पार्टी से लेकर आउटिंग के दौरान आसानी से पहन सकती हैं। इतना ही नहीं, एनिमल प्रिंट फुटवियर को कई अलग-अलग आउटफिट के साथ पेयर करके डिफरेंट लुक्स क्रिएट किया जा सकता है। हालांकि, इस दौरान आपको इस बात का ध्यान रखना चाहिए कि आप एनिमल प्रिंट फुटवियर को सही तरह से स्टाइल करें। तो चलिए आज इस लेख में हम आपको एनिमल प्रिंट फुटवियर को स्टाइल करने के कुछ बेहतरीन आइडियाज आपके साथ शेयर कर रहे हैं-

एनिमल प्रिंट को स्मार्टली करें पेयर

animal print foot wears

जब आप एनिमल प्रिंट फुटवियर को स्टाइल करने का मन बना रही हैं तो ऐसे में कोशिश करें कि आप दो डिफरेंट एनिमल प्रिंट्स को एक साथ स्टाइल ना करें, क्योंकि दो तरह के एनिमल प्रिंट एक साथ बिल्कुल भी अच्छे नहीं लगते हैं। अगर आप एनिमल प्रिंट को एक साथ पेयर करना चाहती हैं तो उसे थोड़ा स्मार्टली पेयर करें। मसलन, एनिमल प्रिंट फुटवियर के साथ एनिमल प्रिंट स्कर्ट या एनिमल प्रिंट पैंट पहनने से बचें। इसके स्थान पर आप एनिमल प्रिंट जैकेट या स्कार्फ को स्टाइल करने पर विचार कर सकती हैं ताकि आपका लुक बैलेंस नजर आए।

कलर्स पर करें फोकस

एनिमल प्रिंट फुटवियर को स्टाइल करते समय फुटवियर के कलर पर भी ध्यान देना बेहद जरूरी होता है। आमतौर पर, एनिमल प्रिंट में आप व्हाइट, ब्लैक या ब्राउन कलर को प्राथमिकता दे सकती हैं। वहीं, अगर आप डे टाइम में बोल्ड एनिमल प्रिंट शू पहनना चाहती हैं तो खासतौर से, ब्लैक, ब्राउन, टैन या व्हाइट जैसे न्यूट्रल से चिपके रहने की कोशिश करें। न्यूट्रल कलर्स एनिमल प्रिंट फुटवियर डे टाइम में बेस्ट लुक देते हैं।

इसे भी पढ़ें:इस विंटर अपने वॉर्डरोब में इन नए जैकेट स्टाइल्स को जरूर करें शामिल

ट्रेंच कोट से मैचिंग हो फुटवियर

animal print smart way

यह भी एक तरीका है विंटर में एनिमल प्रिंट फुटवियर को स्टाइल करने का। अगर आप ऑफिस में या फिर आउटिंग के दौरान एनिमल प्रिंट फुटवियर में एक सटल लुक चाहती हैं तो ऐसे में आप अपने ट्रेंच कोट से मैचिंग फ्लैट एनिमल प्रिंट लोफर्स को स्टाइल कर सकती हैं। यह आपको अधिक कंफर्टेबल लुक देगा। वहीं आपके लुक को थोड़ा स्टाइलिश भी बनाएगा।

ब्लैक के साथ करें पेयर

एनिमल प्रिंट फुटवियर ब्लैक कलर के साथ बेहद ही अच्छे लगते हैं। इसलिए, अगर आप ओवर ऑल ब्लैक कलर लुक कैरी कर रही हैं। मसलन, ब्लैक अपर वियर विद स्कर्ट के साथ ब्लैक कोट को स्टाइल कर रही हैं तो ऐसे में अपने लुक की एकरसता को तोड़ने के लिए आप एनिमल प्रिंट हील्स फुटवियर को पहनने पर विचार कर सकती हैं। यह यकीनन आपको एक स्मार्ट लुक देगा।

जींस के साथ करें स्टाइल

जींस के साथ एनिमल प्रिंट फुटवियर बेहद ही अच्छे लगते हैं। अगर आप लेगिंग्स या जींस के साथ एनिमल प्रिंट फुटवियर पहन रही हैं तो ऐसे में आप एंकल हील्ड बूट्स को पहनें। बेहतर होगा कि आप बॉटम वियर में ब्लैक कलर को प्राथमिकता दें। वहीं, अपर वियर में आप कार्डिगन से लेकर ओवरसाइज्ड स्वेटर को स्टाइल कर सकती हैं। वहीं, इस लुक में लॉन्ग कोट भी काफी अच्छे लगते हैं।

अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें व इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हरजिन्दगी के साथ।

Recommended Video

Image Credit- fashiongum, Instagram

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP