herzindagi
new jacket styles

इस विंटर अपने वॉर्डरोब में इन नए जैकेट स्टाइल्स को जरूर करें शामिल

इस विंटर सीजन अपने वॉर्डरोब में पड़े कपड़ों को थोड़ा रिनोवेट करें और नए स्टाइल वाले जैकेट को शामिल करें।
Editorial
Updated:- 2021-12-16, 16:47 IST

जैकेट्स सर्दियों में आपको कोजी रखने के साथ-साथ आपके स्टाइल कोशेंट को भी अप-टू-डेट रखती है। साथ ही जैकेट आपके आउटफिट के साथ मैच करती है। आप जीन्स-टॉप के ऊपर इसे कैरी कर सकती हैं। आप इसके ड्रेसेस के साथ टीम अप कर सकते हैं।

आप इसे ऑफिस या वर्क वियर में भी कैजुअली कैरी कर सकती हैं और पार्टी के आउटफिट में भी जैकेट को पहना जा सकता है। जब जैकेट्स पूरे विंटर्स में आपके ऑटफिट्स का हिस्सा हैं, तो फिर उनमें क्यों न थोड़ा सा चेंज लाया जाए। एक ही तरह के जैकेट को छोड़ क्यों न अलग-अलग तरह के जैकेट स्टाइल्स को अपनी वॉर्डरोब में शामिल किया जाए।

अलग-अलग टाइप की विंटर जैकेट आपको स्टाइलिश लुक भी देगी और कोजी भी रखेंगी। आज हम आपको ऐसे ही कुछ डिफरेंट स्टाइल्स से रूबरू करवाने वाले हैं, जिन्हें आपको 100 प्रतिशत अपने वॉर्डरोब में शामिल करना चाहिए।

पफर जैकेट

puffer jackets

पफर जैकेट एक स्टाइलिश विंटर जैकेट है, जिसे आप अपने वॉर्डरोब का हिस्सा बना सकती हैं। यह एक रिलायबल जैकेट है, जिसे पहनकर आपको बिल्कुल ठंड नहीं लगेगी और उनका बल्की और हैवी लुक उन्हें स्टाइलिश दिखाता है। यह देखने में जितनी हैवी लगती है, उतनी होती नहीं है। आप इसे जीन्स-टी-शर्ट, ट्राउजर, ड्रेसेस आदि किसी के साथ भी पहन सकती हैं।

बॉम्बर जैकेट

bomber jackets

प्रिंटेड से एंब्रॉयडरी तक बॉम्बर जैकेट हमेशा ट्रेंड में रहती हैं। अगर आपने अभी तक इसे अपनी वॉर्डरोब में शामिल नहीं किया है, तो अब जरूर कीजिएगा। इस जैकेटे में आपका लुक एकदम क्लासी और बोल्ड आएगा। अगर आपको सॉलिड प्रिंट्स पसंद करते हैं, तो उसके कई वर्जन हैं, लेकिन प्रिंटेड जैकेट आपके बेसिक स्टाइल को भी एकदम एलिवेट करेगी।

इसे भी पढ़ें :डेनिम जैकेट को रखना है हमेशा नए जैसा तो अपनाएं यह तीन आसान टिप्स

कलर पॉप जैकेट

color pop jacket

अगर आप फैशन एंथूसिएस्ट हैं, तो आपको एक ब्राइट और पॉप फन कलर का जैकेट भी आपके वॉर्डरोब में होना चाहिए। यह डिजाइनर कृतिका मदान का डिजाइन किया हुआ जैकेट है और इस तरह के स्लीव्ज और स्टाइल में जैकेट आपको बाजार में भी मिल जाएंगे। अगर विंटर में कोजी होने के साथ-साथ आपको फैशन स्टाइल को स्ट्रॉन्ग कर सकते हैं।

इसे भी पढ़ें :एथनिक वियर के साथ जैकेट को इन इंटरस्टिंग तरीकों से करें स्टाइल

टेलर्ड कोट जैकेट

tailored coat jacket

जैकेट ही क्यों आप कोट्स को भी आपको अपने वॉर्डरोब में शामिल कर सकते हैं। अभिनेत्री सोनम कपूर इस तरह के टेलर्ड कोट्स बहुत पहनती हैं। इसके लॉन्ग लाइन कट, स्ट्राइकिंग ह्यू, स्ट्रक्चर्ड लेपल्स इसमें एक बोनस जोड़ते हैं। सबसे बड़ी बात है कि ये कोट्स बूट्स और शॉर्ट ड्रेसेस के साथ खूब अच्छे लगते हैं।

ये 4 तरीके के जैकेट्स आपके वॉर्डरोब का हिस्सा जरूर होने चाहिए। हमें उम्मीद है आपको यह लेख अच्छा लगा होगा। इसे लाइक और शेयर करें और ऐसे अन्य आर्टिकल पढ़ने के लिए जुड़े रहें हरजिंदगी से।

Image Credit: instagram &myntra

यह विडियो भी देखें

Herzindagi video

Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, [email protected] पर हमसे संपर्क करें।