सर्दियों में हमारा एक ही मकसद होता है कि कैसे खुद को ठंड से बचाएं और इस चक्कर में हम अपनी स्टाइलिंग को भूल जाते हैं। कभी-कभी समझ नहीं आता कि क्या पहना जाए? किस तरह फैशन को ध्यान में रखते हुए ठंड से भी बचा जाए। अगर आप सर्दियों में अपने स्टाइल गेम को रखना चाहती हैं एकदम पॉइंट पर, तो अपनी फेवरिट अभिनेत्री के ये जुदा अंदाज देखकर कुछ टिप्स ले सकती हैं।
अभिनेत्रियों के हर लुक्स पॉपुलर होते हैं। चाहे वो एथनिक हो, वेस्टरन या विंटर लुक। अब देखिए सर्दियों में सोनम कपूर से लेकर सोनाक्षी सिन्हा तक कई अभिनेत्रियां एक से बढ़कर एक लुक कैरी करती नजर आएंगी। आप पूरी सर्दी के लिए इनके शानदार आउटफिट्स से इंस्पिरेशन ले सकती हैं। तो चलिए आइए देखें 5 अभिनेत्रियों के विंटर लुक्स और उनसे थोड़ी-सी इंस्पिरेशन लें...।
सोनम कपूर
अभिनेत्री सोनम कपूर सही मायनों में फैशन आइकन है। उनका हर स्टाइल एकदम जुदा रहता है और वह अपने लुक्स के साथ हर तरह एक्सपेरिमेंट करने से नहीं चूकती हैं। सोनम ने इस तस्वीर में ब्लैक हाई नेक टीशर्ट के ऊपर एक व्हाइट शर्ट पहनी है, जिसे उन्होंने ब्लैक स्कर्ट के साथ पेयर किया है। उनके इस लुक को आप भी ट्राई कर सकती हैं और लंच पर इसे पहन कर जा सकती हैं। इसके ऊपर आप ब्लैक एंड व्हाइट या ब्लैक रंग का लॉन्ग जैकेट पेयर कर सकती हैं। सिर पर बेकर बॉय हैट काफी लुक नजए आएगी। इस लुक को एक बार आप भी जरूर ट्राई करके देखें।
View this post on Instagram
इसी तरह लॉन्ग जैकेट्स को लॉन्ग स्कर्ट के साथ कैसे पेयर किया जाता है यह भी सोनम से सीखें। आप भी उनकी तरह अपनी किसी लॉन्ग स्कर्ट के साथ ब्लैक लॉन्ग कोट पहन सकती हैं। स्कर्ट में इस तरह की चौड़ी बेल्ट बहुत शानदार लगेगी और बूट्स से अपने लुक को कंप्लीट कर सकती हैं।
सोनाक्षी सिन्हा
क्या आपके साथ कभी ऐसा हुआ कि आपने बहुत सारे कपड़े पहन लिए हों, लेकिन फिर आपको गर्मी लगने लगे। ऐसे में आप कुछ वॉर्म हुड पहन सकती हैं। सोनाक्षी की तरह व्हाइट फुल स्लीव्ज में क्यूट ग्राफिक्स या प्रिंट में हुड पहन सकती हैं और उसे ब्लैक जीन्स, ट्राउजर या फिर लेदर पैन्ट के साथ टीम-अप करें। ब्लैक बूट्स आपके लुक को कंपलीट करेंगे और अगर आपको ज्यादा ठंड लगने का डर भी हो तो इसके साथ कूल बॉम्बर/जंपर जैकेट रख सकती हैं। इस आउटफिट के साथ आप बीनी पहन सकती हैं या फिर बकेट हैट भी बहुत सुंदर लगेगी।
दीपिका पादुकोण
दीपिका पादुकोण हर स्टाइल, हर प्रिंट, हर फैब्रिक को कैरी करना जानती हैं। उनके एथनिक से लेकर कैजुअल और वेस्टर्न लुक्स बेहद पसंद किए जाते हैं। अगर आप उन महिलाओं में से हैं, जिन्हें पुलोवर्स या स्वेटर्स (जीन्स के साथ ट्राई करें ये डिफरेंट स्टाइलिश स्वेटर) पहनने से परहेज है, तो एक बार दीपिका के इस लुक को देखिए। सर्दियों में आप भी ऐसा ही पुलोवर खरीद सकती हैं। इसके बलून स्टाइल में स्लीव्ज ही इसकी खासियत है।
View this post on Instagram
इतना ही नहीं, दीपिका से आप ऐसे अन्य टिप्स ले सकते हैं। बोल्ड प्रिंट्स, टाई एंड डाई को कैसे किसके साथ पेयर करना है, उनसे जान सकती हैं। आप इस पुलोवर के साथ स्कर्ट, पैंट्स और ट्राउजर को टीम कर सकती हैं।
इसे भी पढ़ें :सर्दियों में दिखना चाहती हैं स्टाइलिश तो इन चीजों को बनाएं अपने वॉर्डरोब का हिस्सा
सारा अली खान
सर्दियों में कड़ाके की ठंड में फैशनेबल कैसे दिख सकते हैं, यह जानना है तो सारा अली खान से टिप्स ले सकते हैं। इस तस्वीर में आप सारा को ग्रे कलर के स्वेटर में देख सकते हैं, वहीं उन्होंने एक अन्य स्वेटर को अपनी कमर में बांधा है। ट्रेगिंग्स के साथ काफ लेंथ बूट्स उन पर सूट कर रहे हैं। आप भी ऐसा ही कुछ ट्राई कर सकती हैं। सर्दियों में बूट्स का बहुत बोलबाला रहता है, ऐसे में आप इस तरह के आउटफिट के साथ लॉन्ग थाई, एंकल लेंथ और नी लेंथ बूट्स को भी ट्राई कर सकती हैं। इसके साथ बीनी कैरी करना न भूलें और अपने लुक को कंप्लीट करें।
इसे भी पढ़ें :विंटर में लॉन्ग बूट्स को स्टाइल करने के लिए यहां से लें आइडियाज
कियारा आडवाणी
जंपर या बॉम्बर और फर वाली जैकेट्स आजकल फिर एक बार ट्रेंड में आ चुकी हैं। कियारा अली आडवाणी ने अपने लेटेस्ट पोस्ट में जो तस्वीर शेयर की है उसमें उन्होंने फर वाली जैकेट पहनी है। इसके साथ उन्होंने लेदर पैन्ट पेयर की है और एंकल लेंथ तक के बूट्स पहने हैं। आप भी इस तरह से खुद को स्याइल कर सकती हैं। फर वाले जैकेट्स काफी गर्म होते हैं और वह ठंडियों में आपको वॉर्म रखते हैं। वहीं आप चाहें तो कियारा की तरह पफर जैकेट भी डाल सकते हैं। बीनी या बेकर बॉय हैट इसके साथ भी अच्छी लगेगी।
ये तो देखें आपने सिर्फ 5 अभिनेत्रियों के विंटर स्टाइल्स, ऐसे ही आप अपनी अन्य अभिनेत्रियों को फॉलो कर सकती हैं। विंटर में उनकी तरह खुद को स्टाइल करें और अपने फैशन गेम को स्ट्रॉन्ग रखें।
आपको इनमें से किस अभिनेत्री का विंटर लुक पसंद आया, हमें फेसबुक पर कमेंट कर जरूर बताएं। फैशन से जुड़े ऐसे ही रोचक आर्टिकल्स पढ़ने के लिए जुड़े रहें हरजिंदगी के साथ।
Recommended Video
Image Credit: Instagram
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों