इन जगहों पर सस्ते में मिलते हैं रेंट पर आउटफिट्स, जानें पूरी डिटेल

महंगे ऑउटफिट को खरीदने की जगह आप रेंट पर ले सकती हैं और अपने पैसे बचा सकती हैं।

lehenga on rent in hindi

हर शादी व फंक्शन के लिए हम अप-टू-डेट दिखना चाहते हैं और इसके लिए हम आए दिन अपने लुक्स के साथ नए-नए एक्सपेरिमेंट्स भी करते रहते हैं। वहीं अगर बात हैवी ऑउटफिट की करें तो इनके दाम काफी ज्यादा होते हैं। हम और आप केवल इन ऑउटफिट को एक से दो बार ही पहन पाते हैं। इसके कारण ये महंगी ऑउटफिट बेकार रखी रह जाती है।

इसलिए आज हम आपको बताने वाले हैं साउथ दिल्ली के कुछ ऐसे डीलर्स के बारे में जो न की केवल आपको यह ऑउटफिट रेंट पर देंगे और साथ ही आपको मिलेंगे लेटेस्ट और मशहूर डिजाइनर द्वारा बनाए गए ऑउटफिट, जिसे पहन आप दिख सकती हैं बेहद लाजवाब। तो आइये जानते हैं इन डीलर्स से जुड़ी सभी जानकारी।

ड्रेस लाइक सेलिब्रिटी

यह लाजपत नगर में स्थित है और वहां का काफी जाना-माना नाम है। बता दें कि इनके दो शोरूम हैं। आपको यहां पार्टी वियर ऑउटफिट करीब 2500 रुपये से लेकर 15000 रुपये तक में आसानी से मिल जाएगी। इसे आप अपने पास कुल 3 दिन के लिए रख सकती हैं। साथ ही आपको यहां हर वैरायटी के डिजाइन वाले ऑउटफिट मिल जाएंगे। बता दें कि ड्रेस लाइक सेलेब्रिटी 2013 से इस इंडस्ट्री का हिस्सा हैं। सोशल मीडिया पर इनके करीब 30 हजार से भी ज्यादा फॉलोअर्स हैं।इनका इंस्टाग्राम अकाउंट ड्रेस लाइक सेलेब्रिटी के नाम से है। (मैरून कलर के सूट डिजाइंस)

इसे भी पढ़ें :West Delhi : पैसे खर्च करने की जगह रेंट पर भी ले सकते हैं ब्राइडल ऑउटफिट, जानें डिटेल्स

वेडिंग बेल्स

वेडिंग बेल्स के कुल 3 शोरूम हैं,जिसमें से एक साउथ दिल्ली के लाजपत नगर में है। साथ ही इसके बाकी 2 शोरूम राजौरी गार्डन और गुरुग्राम में है। आपको यहां डिजाइनर और नॉन-डिजाइनर में भी काफी वैरायटी देखने को मिल जाएगी। रेंट पर आपको यहां शुरुआत में करीब 2500 रुपये से मिल जाएंगे। बता दें कि यह रेंट पर ऑउटफिट देने से पहले उसे अच्छी तरह से ड्राईक्लीन तक खुद करवा कर देते हैं ताकि कस्टमर को किसी भी तरह की तकलीफ न हो और वे आसानी से इसे पहन पाए। सोशल मीडिया पर इनके करीब 90 हजार फॉलोअर्स हैं औरइनका इंस्टाग्राम अकाउंट वेडिंग बेल्स के नाम से है। (लहंगे के नए डिजाइंस)

इसे भी पढ़ें :अलमारी में बंद पड़ा है शादी में पहना हुआ ब्राइडल लहंगा तो इस तरह से करें उसे स्टाइल, दिखेंगी स्टाइलिशइसी के साथ अगर आपको हमारे बताए गए ये वेडिंग फंक्शन के लिए ऑउटफिट को रेंट पर लेने के लिए साउथ दिल्ली के बेस्ट जगहें पसंद आई हो तो इस आर्टिकल को शेयर करना बिल्कुल भी न भूलें। साथ ही इस आर्टिकल पर अपनी राय हमें नीचे दिए गए कमेंट सेक्शन में कमेंट कर जरूर बताएं। ऐसे अन्य आर्टिकल को पढ़ने के लिए हरजिंदगी को फॉलो करें।

Image Credit : pinterest, instagram

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP