West Delhi : पैसे खर्च करने की जगह रेंट पर भी ले सकते हैं ब्राइडल ऑउटफिट, जानें डिटेल्स

ब्राइडल लुक को आकर्षक बनाने के लिए आप अपने स्टाइल सेंस को ध्यान में जरूर रखें।

bridal outfit on rent in  hindi

शादी का दिन दुल्हन के लिए बेहद खास होता है और इस दिन के लिए होने वाली हम जैसी दुल्हनें न जाने कितने की तरह की तैयारियां करती हैं। बात अगर दुल्हन के लुक की करें तो आजकल ब्राइडल लहंगे की काफी डिजाइनर वैरायटी आपको देखने को मिल जाएगी।

वहीं इन डिजाइनर ब्राइडल ऑउटफिट का दाम इतना महंगा होता है कि हर कोई उसे खरीद नहीं पाता है, लेकिन क्या आप जानती हैं कि आप इन ऑउटफिट को खरीदने की जगह आप रेंट पर भी ले सकती हैं। अगर नहीं तो आज हम आपको बताने वाले हैं वेस्ट दिल्ली की कुछ मशहूर जगहों के बारे में जहां से आप अपने लिए परफेक्ट साइज का ब्राइडल लहंगा खरीद सकती हैं और अपने ब्राइडल लुक को अप-टू-डेट बना सकती हैं। (ब्राइडल शूज के नए डिजाइन)

वेडिंग बेल्स

wedding bells

वेस्ट दिल्ली की ब्राइडल मार्केट राजौरी गार्डन में स्थित ये जगह ब्राइडल ऑउटफिट को रेंट पर लेने के लिए बेहद फेमस है। आपको यहां नार्मल डिजाइन से लेकर महंगे से महंगे डिजाइनर ब्राइडल लहंगे भी मिल जाएंगे। साथ ही इनके पास XXL तक आपको साइज मिल जाएंगे। इनके ब्राइडल ऑउटफिट के चार्जेज करीब 5000 रुपये से लेकर 50000 रुपये तक हैं। इनका सोशल मीडिया अकाउंट वेडिंग बेल्स रेंट अन अटायर के नाम से हैं। बता दें कि इनकी दो और ब्रांच हैं।

bridal outfit rent

इसे भी पढ़ें :अलमारी में बंद पड़ा है शादी में पहना हुआ ब्राइडल लहंगा तो इस तरह से करें उसे स्टाइल, दिखेंगी स्टाइलिश

जरीवाला

इनके पास आपको करीब 3000 रुपये से लेकर 12000 रुपये तक में ब्राइडल लहंगे रेंट पर मिल जाएंगे। यह वेस्ट दिल्ली में मौजूद तिलक नगर मार्केट में स्थित है। इनके पास आपको हर कलर के और लेटेस्ट वैरायटी वाले सभी डिजाइंस आसानी से मिल जाएंगे। इनके पास आपको करीब 32-34 से लेकर 44-46 तक के साइज आसानी से मिल जाएंगे। आपको यहां पर डिजाइनर में भी काफी वैरायटी देखने को मिल जाएगी। इनके सोशल मीडिया का नाम भी जरीवाला तिलक नगर के नाम से है। (ब्राइडल सैंडल के नए डिजाइंस)

इसे भी पढ़ें :क्लच के ये डिजाइंस आपके ब्राइडल लुक में जान डाल देंगे

गेट ड्रेस्ड

आपको इनके पास सिल्क, वेलवेट, जॉर्जेट और भी कई अन्य वैरायटी मिल जाएगी। इनका सोशल मीडिया अकाउंट गेट ड्रेस्ड दिल्ली के नाम से है। यह दिल्ली के पालम साइड द्वारका में स्थित है। इनके पास आपको एवरग्रीन वैरायटी के ब्राइडल लहंगे मिल जाएंगे। साथ ही यहां आपको 44- 45 तक के साइज आसानी से मिल जाएंगे। ब्राइडल ऑउटफिट का रेंट 3000 रुपये से लेकर 5500 रुपये तक में आसानी से मिल जाएंगे।

इसी के साथ अगर आपको हमारे बताए गए ये ब्राइडल लहंगे को रेंट पर लेने के लिए वेस्ट दिल्ली के बेस्ट जगहें पसंद आई हो तो इस आर्टिकल को शेयर करना बिल्कुल भी न भूलें। साथ ही इस आर्टिकल पर अपनी राय हमें नीचे दिए गए कमेंट सेक्शन में कमेंट कर जरूर बताएं। ऐसे अन्य आर्टिकल को पढ़ने के लिए हरजिंदगी को फॉलो करें।

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP