शादी के दिन के लिए हर लड़की अपना लुक स्टाइलिश और अप-टू-डेट रखना पसंद करती हैं। इसके लिए वे मेकअप से लेकर ऑउटफिट तक सभी चीजें बहुत सोच-समझकर ही खरीदती हैं। बात अगर ब्राइडल लुक की करें तो मैचिंग सैंडल का रोले अहम होता है। आजकल मार्केट में आपको सैंडल्स की वैसे तो काफी वैरायटी देखने को मिल जाएगी, लेकिन कई बार शादी की शॉपिंग के कामकाज में लगे रहने के कारण सही डिजाइन और वैरायटी को लड़कियां एक्स्प्लोर नहीं कर पाती हैं।
अगर आप भी उन्हीं लड़कियों में से एक हैं तो इस आर्टिकल को आखिर तक जरूर पढ़ें, जिसमें हम आपको दिखाने वाले हैं होने वाली दुल्हन के लिए सैंडल के लेटेस्ट डिजाइंस और वैरायटी, जिसे वे अपने ब्राइडल लुक में कैरी कर सकती हैं और अपनी खूबसूरती में चार चांद लगा सकती हैं।
ग्लैडिएटर सैंडल डिजाइन
इस तरह की सैंडल आपको करीब 3000 रुपये तक में आसानी से मिल जाएगी। इसमें नग वाली जरकन का काम किया गया है। अगर आपकी वेडिंग ऑउटफिट रेड या मैरून कलर की है तो इस तरह की हीक्स आपके लुक को बेहद मॉडर्न और स्टाइलिश बनाने में मदद करेगी। (लेटेस्ट पम्पस हील्स डिजाइंस)
इसे भी पढ़ें :बेस्ट समर सैंडल्स खरीदने के लिए इन टिप्स को करें फॉलो
ब्लॉक हील्स
इस तरह की हील्स गोल्डन कलर की वेडिंग ऑउटफिट के साथ खूब खिलती नजर आती है। ऐसी हील्स आपको करीब 2500 रुपये तक में आसानी से मिल जाएगी। अगर आपकी ऑउटफिट में हाथों से एंब्रॉयडरी की हुई है तो ऐसी सैंडल को आप जरूर चुनें। साथ ही अगर आप ज्यादा हील पहनना पसंद नहीं करती हैं तो ऐसी ब्लॉक हील्स को चुन सकती हैं।
पर्ल डिजाइन हील्स
इस तरह की हील्स देखने में बेहद स्टाइलिश नजर आती हैं। अगर आपकी ऑउटफिट फ्लोरल वर्क में है तो आप कुछ इस तरह की पर्ल डिजाइन वाली हील्स को ट्राई कर सकती हैं। बता दें कि ऐसी हील्स आपको मार्केट में करीब 4000 रुपये से लेकर 5000 रुपये तक में आसानी से मिल जाएगी। (लेटेस्ट सैंडल डिजाइन)
इसे भी पढ़ें :फ्लैट सैंडल्स को अलग-अलग तरीकों से स्टाइल करने के लिए यहां से लें आइडियाज
ड्यूल कलर हील्स
देखने में ऐसी हील्स काफी स्टाइलिश और मॉडर्न लुक देती हैं। वैसे तो ये हील्स 8000 रुपये तक की है, लेकिन इस तरह की हील्स आपको करीब 5000 रुपये तक से लेकर 9000 रुपये तक में आसानी से मिल जाएगी। आप इस तरह की हील्स को शादी के बाद भी किसी हैवी ऑउटफिट के साथ कैरी कर सकती हैं।
इसी के साथ अगर आपको हमारे दिखाए गए ब्राइड के लिए सैंडल के ये डिजाइंस पसंद आए हो तो इस आर्टिकल को शेयर करना बिल्कुल भी न भूलें। साथ ही इस आर्टिकल पर अपनी राय हमें कमेंट कर जरूर बताएं। साथ ही ऐसे अन्य आर्टिकल को पढ़ने के लिए हरजिंदगी को फॉलो करें।
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों