herzindagi
plain sandal design

Footwear : प्लेन सैंडल्स को इस तरह से करें अपनी आउटफिट के साथ मैच

Footwear For Ladies : महिलाएं अक्सर अपने लुक में समय-समय पर बदलाव लाना बेहद पसंद करती हैं।
Editorial
Updated:- 2022-09-14, 17:36 IST

(Women Plain Footwear For Festive Season) हर महिला अप-टू-डेट दिखना पसंद करती हैं। इसके लिए वे लेटेस्ट ट्रेंड से लेकर नए-नए मेकअप प्रोडक्ट्स तक सभी चीजें खरीद कर ट्राई करती हैं।

महिलाएं वैसे तो अपने लुक में किसी भी तरह का कोई कॉम्प्रोमाइज करना पसंद नहीं करती हैं, लेकिन वहीं बात जब फुटवियर की आती है तो वे कंफ्यूज दिखाई देती हैं।ये केवल आपके साथ ही नहीं बल्कि लगभग सभी महिलाएं परफेक्ट फुटवियर नहीं चुन पाती हैं।

अगर आप भी उन्हीं महिलाओं  में से एक हैं जिन्हें ऑउटफिट के साथ फुटवियर मैच करने में दिक्कत होती हैं, तो आप इस आर्टिकल को आखिर तक जरूर पढ़ें।

इसमें हम आपको बताएंगे कि आप किन प्लेन फुटवियर को किस तरह की ओउत्फिट्स के साथ कैरी कर सकती हैं और दिख सकती हैं बेहद स्टाइलिश।

प्लेन फ्लैट्स (Plain Flat Sandals)

Plain Flat Sandals

  • इस तरह की सैंडल देखने में बेहद स्टाइलिश लगती हैं लेकिन पहनने में बेहद आरामदायक होती है।
  • ऐसी सैंडल को आप इंडो-वेस्टर्न कुर्ती के साथ पहन सकती हैं।
  • इस तरह की सैंडल अक्सर युवा पीढ़ी की लड़कियां पहनना पसंद करती हैं।
  • इस  तरीके की सैंडल आपको मार्केट में करीब 200 रुपये से 300 रुपये तक में आसानी से मिल जाएगी।
  • इसका मटेरियल भी काफी सॉफ्ट होता है।
  • ऐसे डिजाइन वाली सैंडल आप रोजाना से लेकर किसी भी त्यौहार तक में कैरी कर सकती हैं।

इसे भी पढ़ें :  Kanpur market: महिलाओं के लिए बहुत सस्ता है कानपुर का सीसामऊ बाजार, जानें क्या मिलता है यहां खास

वी-शेप डिजाइन (V-Shape Design Sandals)

V Shape Design Sandals

  • इस तरह की सैंडल देखने में बेहद क्लासी लुक देती हैं।
  • साथ ही इस तरह की सैंडल को आप साड़ी से लेकर सूट तक के साथ ट्राई कर सकती हैं।
  • इस तरह की सैंडल आपको मार्केट में करीब 300 रुपये से लेकर 600 रुपये तक में आसानी से मिल जाएगी।
  • अगर आप हील वाली सैंडल पहनना पसंद करती हैं तो इस तरीके की सैंडल आपके लिए बेस्ट रहेगी।
  • साथ ही इस तरह की सैंडल पहनने में बेहद आरामदायक भी होती हैं।

इसे भी पढ़ें :  साड़ी में परफेक्ट लुक देंगी ये हाई हील सैंडल्स, आज ही अपने कलेक्शन में करें शामिल

स्ट्रिप्स डिजाइन (Strip Design Sandals)

Strip Design Sandals

  • इस तरह की सैंडल देखने में बेहद सिंपल दिखाई देती है।
  • अगर आप फिटिंग वाली सैंडल पहनना पसंद करती हैं तो कुछ इस तरह की सैंडल को चुन सकती हैं।
  • इस तरह की सैंडल फॉर्मल वियर से लेकर ट्रेडिशनल ड्रेस तक सभी तरीके के कपड़ों पर बेहद खूबसूरत दिखाई देती है।
  • ऐसी सैंडल आपको मार्केट में करीब 300 रुपये से लेकर 500 रुपये तक में आसानी से मिल जाएगी।
  • आप इसे रोजाना भी पहन सकती हैं।ऐसा इसलिए क्योंकि इस तरह की संदल बेहद आरामदायक होती हैं।
  • साथ ही पैरों की ग्रिप आसानी से बनी रहती है।

 

अगर आपको हमारी बताई गई ये स्टाइलिंग टिप्स पसंद आई हो तो इस आर्टिकल को शेयर करना न भूलें।

ऐसे कई अन्य आर्टिकल पढ़ने के लिए हरजिंदगी को फॉलो करें।

 

यह विडियो भी देखें

Herzindagi video

Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, [email protected] पर हमसे संपर्क करें।