(How To Style Indo Western Kurti With Jeans) हर दूसरी महिला स्टाइलिश दिखना पसंद करती हैं। इसके लिए महिलाएं अलग-अलग तरह की मार्केट्स को एक्स्प्लोर करती दिखाई देती हैं। वैसे तो कुर्ती पहनना आजकल का फैशन बन गया है, लेकिन आज भी कई महिलाएं ऐसी मौजूद हैं जो केवल प्लेन और सिंपल कुर्ती पहनना पसंद करती हैं।
वहीं कुछ महिलाएं ऐसी भी हैं जो कुर्ती को अपने हिसाब से कस्टमाइज भी करवाना पसंद करती हैं।
इसलिए आज हम आपको दिखाएंगे इंडो-वेस्टर्न कुर्ती के कुछ डिजाइन, जिन्हें आप रेगुलर वियर में बेहद आसानी से स्टाइल कर सकती हैं, देखें तस्वीरें।
चाइनीज कॉलर वाली कुर्ती (Chinese Collar Indo Western Kurti Design)
- इस तरह की कुर्ती देखने में बेहद स्टाइलिश दिखाई देती है।
- साथ ही इसमें बनाया ये बीच से ये कट इसे और भी खूबसूरत बना रहा है।
- इस तरह की कुर्ती के साथ आप पेंसिल हील्स पहन सकती हैं।
- साथ ही आप एक्सेसरी के लिए हैवी रिंग का इस्तेमाल करें।हेयर स्टाइल के लिए आप मेसी बन हेयर स्टाइल ट्राई कर सकती हैं।
- इस तरह का प्रिंट वाला इंडो-वेस्टर्न कुर्ती आपको मार्केट में करीब 700 रुपये से लेकर 1000 रुपये तक में मिल जाएगा।
इसे भी पढ़ें :Bindi Designs : शादीशुदा महिलाएं इस तरह से लगाएं बिंदी, दिखेंगी बेहद खूबसूरत
साइड कट वाली अनारकली कुर्ती (Side Cut Anarkali Indo Western Kurti Design)
- इस तरह की कुर्ती स्टाइल देखने में बेहद यूनिक दिखाई देती है।
- साथ ही आप इस कुर्ती को अपने हिसाब से कस्टमाइज भी करवा सकती हैं।
- कोशिश करें कि इस तरह की कुर्ती के साथ आप हेयर स्टाइल में ओपन हेयर स्टाइल को ही चुनें।
- इस तरह की ड्रेस आपको मार्केट में करीब 1000 रुपये से लेकर 2000 रुपये तक में आसानी से मिल जाएगी।
- साथ ही इस तरह की कुर्ती को आप किसी छोटे-मोटे फंक्शन के लिए भी ट्राई कर सकती हैं।
- इस तरह की अनारकली इंडो-वेस्टर्न कुर्ती आपको एक नया लुक देगी।
इसे भी पढ़ें :Fashion Tip : इस करवा चौथ इन हेयर एक्सेसरीज को करें ट्राई, मिलेगा लाजवाब लुक
शोर्ट सिंपल इंडो-वेस्टर्न कुर्ती डिजाइन (Short Plain Indo Western Kurti Design)
- इस तरह की कुर्ती देखने में जितनी सिंपल है पहनने में उतनी ही आरामदायक महसूस होती है।
- इस तरीके की कुर्ती को आप एंकल लेंथ जींस के साथ स्टाइल कर सकती हैं।
- आप चाहे तो इस तरह की कुर्ती के साथ आप छोटे साइज वाली झुमकी भी ट्राई कर सकती हैं।
- इस तरह की इंडो-वेस्टर्न कुर्ती आपको मार्केट में करीब 500 रुपये से 700 रुपये तक में बेहद आसानी से मिल जाएगी।
- साथ ही इस तरह की कुर्ती को आप रेगुलर वियर के लिए ही ट्राई करें।
अगर आपको हमारे बताए गए ये सिंपल इंडो-वेस्टर्न कुर्ती के ये डिजाइन पसंद आए हो तो इस आर्टिकल को शेयर करना न भूलें।
साथ ही ऐसे अन्य आर्टिकल को पढ़ने के लिए फॉलो कीजिए हरजिंदगी को।
Recommended Video
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों