Office Diwali Party Outfits: फेस्टिवल सीजन शुरू होते ही लोगों की शॉपिंग शुरू हो जाती है। किसी को कपड़ों की शॉपिंग करनी होती है तो कई घर को सजाने का सामान लेता है। इनमें से कुछ लोग ऐसे होते हैं जो ऑफिस पार्टी में जाने के लिए पहले से ही तैयारी करना शुरू कर देते हैं। अगर आपके ऑफिस में भी हो रही है दिवाली पार्टी तो इसके लिए आप यहां बताए गए आउटफिट्स को ट्राई कर सकती हैं। ये दिखने में स्टाइलिश लगती हैं लेकिन ट्रेडिशनल लुक के लिए परफेक्ट ऑप्शन है।
कुर्ती-ट्राउजर विद दुपट्टा (How To Wear Dupatta With Kurti In Office Diwali Party)
ऑफिस दिवाली पार्टी का इंतजार लोग काफी बेसब्री से करते हैं। इसलिए नहीं की वहां खाना या फिर गिफ्ट मिलते। बल्कि इसलिए क्योंकि वहां अच्छे कपड़े पहनकर जाकर स्टाइल दिखा सकें और सबसे नखरे दिखा सके। इसके लिए आप दिवाली पर कुर्ती-ट्राउजर के साथ दुपट्टा स्टाइल कर सकती हैं। इसमें आपको थ्रेड वर्क, मिरर वर्क और स्टोन वर्क यहां तक की सिंपल सूट सेट के ऑप्शन भी मिल जाएंगे। जिन्हें आप स्टाइल करके अपने लुक को परफेक्ट तरीके से रेडी कर सकती हैं। मार्केट में इसी तरीके के कुर्ते आपको 500 से लेकर 1000 की रेंज में अच्छी क्वालिटी और डिजाइन में मिल जाएंगे।
HZ Tips: आप इनके साथ मैचिंग इयररिंग्स और हेयर स्टाइल बनाकर पार्टी में जा सकती हैं।
सीक्वेंस वर्क साड़ी (How To Wear Saree In Office Diwali Party)
आजकल ऐसा नहीं है कि सिर्फ शादीशुदा महिलाएं ही साड़ी पहनती हैं। लड़कियां भी अलग-अलग डिजाइन की साड़ी स्टाइल (ट्रेंडी साड़ी डिजाइन) करना पसंद करती हैं। आप भी ऑफिस दिवाली पार्टी में इन्हें ट्राई कर सकती हैं। इसमें आपको कई सारे अलग-अलग डिजाइन और कलर ऑप्शन मिलेंगे। जैसे- सिल्क साड़ी, कॉटन हैंड वर्क साड़ी, प्रिंटेड साड़ी, सीक्वेंस वर्क और ऑर्गेंजा हैवी वर्क साड़ी। इन्हें आप पार्टी में मैचिंग ब्लाउज के साथ स्टाइल कर सकती हैं। ऑनलाइन सीक्वेंस वर्क साड़ी आपको 1000 से 2000 रुपये में मिलेगी।
HZ Tips: इसके साथ आप लाइट वेट ज्वेलरी स्टाइल करें और हेयर स्टाइल में आप बन क्रिएट कर सकती हैं।
इसे भी पढ़ें: सिल्क साड़ी के ये अमेजिंग कलेक्शन करें स्टाइल, लगेंगी गॉर्जियस
को-ऑर्ड सेट करें वियर (Shopping Diwali Clothes For Women)
ऑफिस की दिवाली पार्टी है इसमें आप एथनिक के अलावा इंडो वेस्टर्न ऑउटफिट भी वियर कर सकती हैं। ये काफी स्टाइलिश (रेड कलर आउटफिट डिजाइन) लगती हैं और पहनने में उतनी ही कम्फर्टेबल होती हैं। इसमें आप हैवी वर्क वाली ड्रेस भी ले सकती हैं वरना चाहे तो प्रिंटेड ड्रेस को अच्छे एक्सेसरीज के साथ स्टाइल कर सकती हैं। इसके लिए आपको मार्केट में अलग-अलग तरह के ऑप्शन मिल जाएंगे। ये ड्रेस आपको 500 रुपये से लेकर 2000 तक में मिल जाएगी।
HZ Tips:इसके साथ हूप्स इयररिंग्स और कर्ली हेयर स्टाइल बना सकती हैं।
इसे भी पढ़ें: अपने एथनिक वार्डरोब में जरूर रखें यह चार चीजें, हर बार मिलेगा डिफरेंट लुक
इस बार ऑफिस दिवाली पार्टी में इस तरीके के आउटफिट को स्टाइल करें। आप सबसे अलग और सबसे ज्यादा खूबसूरत नजर आएगी।
उम्मीद है कि आपको यह जानकारी पसंद आई होगी। इस आर्टिकल को शेयर और लाइक जरूर करें, साथ ही कमेंट भी करें और हरजिंदगी से जुड़े रहें।
Image Credit- Myntra
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों