रेड कलर के आउटफिट में आकर्षक दिखने के लिए इन स्टाइलिंग टिप्स को करें फॉलो

स्टाइलिश दिखने के लिए अपनी स्किन टोन के हिसाब से कलर के आउटफिट को स्टाइल करना चाहिए। साथ ही अपनी बॉडी टाइप को भी ध्यान में जरूर रखें।

red colour trendy outfits design hindi

आजकल रोजाना फैशन ट्रेंड्स तेजी से बदल रहे हैं और ऐसे में अपने लिए परफेक्ट आउटफिट को ढूंढ पाना बिल्कुल भी आसान काम नहीं होता है। वहीं आजकल रेड कलर को काफी पसंद किया जा रहा है और इसे लगभग हर छोटे-बड़े फंक्शन के लिए स्टाइल किया जाना पसंद किया जा रहा है।

अगर आप भी रेड कलर के आउटफिट को स्टाइल करते समय कंफ्यूज हो जाती हैं तो इस आर्टिकल को आखिर तक जरूर पढ़ें। इसमें हम आपको दिखने वाले हैं रेड कलर के कुछ लेटेस्ट आउटफिट्स। साथ ही बताएंगे उससे जुड़ी स्टाइलिंग टिप ताकि आप खूबसूरत नजर आए।

रफल साड़ी

आजकल इस तरह की डिजाइनर प्लेन साड़ी काफी पसंद की जा रही है। बता दें कि इस साड़ी को डिजाइनर रिधि मेहरा ने डिजाइन किया है, लेकिन इस तरह की रफल साड़ी आपको मार्केट में लगभग 1500 रुपये से लेकर 2000 रुपये में आसानी से मिल जाएगी।(कॉटन के सलवार सूट डिजाइंस)

HZ Tip : ऐसी साड़ी के साथ आप रेड कलर के स्टोन वाले डायमंड ज्वेलरी सेट को स्टाइल कर सकती हैं। साथ ही बालों के लिए ओपन वेवी कर्ल्स हेयर स्टाइल को चुन सकती हैं।

इसे भी पढ़ें :सलवार सूट के नए डिजाइंस में आप दिखेंगी लाजवाब

जंपसूट

इस तरीके की ड्रेस को खासकर कॉकटेल नाइट के लिए पहनना पसंद किया जाता है। बता दें कि यह ड्रेस डिजाइनर ब्रांड Michael Kors द्वारा डिजाइन किया गया है। वहीं इस तरह का मिलता-जुलता जंपसूट आपको मार्केट में करीब 1000 रुपये से लेकर 2000 रुपये तक में आसानी से मिल जाएगा।

HZ Tip : इस तरह के गाउन के साथ आप स्टड्स इयररिंग्स को स्टाइल कर सकती हैं। साथ ही बालों के लिए मेसी लुक वाली पोनीटेल हेयर स्टाइल को चुन सकती हैं।इसे भी पढ़ें :पाकिस्‍तानी एक्‍ट्रेस माया अली के सलवार कमीज डिजाइन देखें

स्टाइलिश गाउन

red gown

यह खूबसूरत ऑफ शोल्डर नेकलाइन के साथ थाई हाई स्लिट कट वाला गाउन डिजाइनर ब्रांड Hana ने डिजाइन किया है, लेकिन इस तरह का मिलता-जुलता गाउन आपको मार्केट में करीब 2500 रुपये से लेकर 5000 रुपये तक में आसानी से मिल जाएगा।(ब्लैक कलर साड़ी स्टाइलिंग टिप्स)

HZ Tip : ऐसे गाउन के साथ आप ग्लॉसी नो मेकअप लुक को कैरी कर सकती हैं। साथ ही डायमंड ज्वेलरी से लुक को आकर्षक बना सकती हैं।

अगर आपको रेड कलर की आउटफिट के नए डिजाइंस और उनसे जुड़े स्टाइलिंग टिप्स पसंद आए हों तो इस आर्टिकल को शेयर करना न भूलें। साथ ही, इस आर्टिकल पर अपनी राय हमें नीचे दिए गए कमेंट सेक्शन में जरूर बताएं। ऐसे अन्य आर्टिकल पढ़ने के लिए हरजिंदगी को फॉलो करें।

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP