सलवार सूट के नए डिजाइंस में आप दिखेंगी लाजवाब

किसी भी आउटफिट को स्टाइल करने से पहले आपको अपनी बॉडी शेप का ख्याल जरूर रखना चाहिए। साथ ही इसके अलावा आपको लेटेस्ट फैशन ट्रेंड को भी समझना जरूरी होता है।

latest designs of salwar suits in hindi

अपने लुक को स्टाइलिश बनाने के लिए हम और आप आए दिन नए से नए फैशन ट्रेंड को फॉलो करना पसंद करते हैं। वहीं रोजाना की बात करें या किसी छोटे-मोटे फंक्शन में जाने की। सलवार सूट तो हम सभी पहनना पसंद करते हैं।

आजकल सलवार सूट को भी स्टाइलिश लुक देने के लिए कई तरह की चीजें आपको सोशल मीडिया पर देखने को आसानी से मिल जाएंगी। अगर आप भी अपने पहने सलवार कमीज को आकेश्क लुक देना चाहती हैं तो इस आर्टिकल को आखिर तक जरूर पढ़ें। इसमें हम आपको दिखाने वाले हैं कुछ ऐसे स्टाइलिश सलवार सूट के डिजाइंस, जिसे आप रोजाना से लेकर किसी छोटे-मोटे फंक्शन के लिए कर सकती हैं ट्राई और दिख सकती हैं लाजवाब।

मिरर वर्क डिजाइन

mirror work suit

इस खूबसूरत कलरफुल सूट को डिजाइनर अंजना बोहरा ने डिजाइन किया है, लेकिन इस तरह का मिलता-जुलता सूट आपको मार्केट में करीब 1000 रुपये से लेकर 2000 रुपये तक में आसानी से मिल जाएगा। (कॉटन के सलवार सूट डिजाइंस)

HZ Tip : इस तरह के सूट को आकर्षक लुक देने के लिए आप बालों को ओपन ही रहने दें। साथ ही कानों में गोल्डन कलर की झुमकी स्टाइल इयररिंग्स को स्टाइल करें।इसे भी पढ़ें :देखने में बेहद स्टाइलिश नजर आते हैं ब्लू कलर के ये आउटफिट्स, आप भी कर सकती हैं ट्राई

ऑफव्हाइट सूट

offwhite suit

आजकल इस तरह के सोबर कलर्स को काफी पसंद किया जाने लगा है। वहीं इस सूट को डिजाइनर फराज़ मनन ने डिजाइन किया है। इस तरीके का मिलता-जुलता एंकल लेंथ स्ट्रैट पैन्ट सूट आपको मार्केट में करीब 1500 रुपये से लेकर 3000 रुपये तक में आसानी से मिल जाएगा।

HZ Tip : लुक को स्टाइलिश बनाने के लिए आप पोटली बैग को स्टाइल कर सकती हैं। साथ ही बालों के लिए मेसी हेयर लुक ट्राई कर सकती हैं।इसे भी पढ़ें :पाकिस्‍तानी एक्‍ट्रेस माया अली के सलवार कमीज डिजाइन देखें

सिल्क सूट

silk suit

सिल्क फैब्रिक अपनेआप में काफी क्लासी लुक देने में मदद करता है। इस सिल्क सूट को डिजाइनर पायल खंडवाला ने डिजाइन ने किया है। वहीं ऐसा सूट आपको करीब 1500 रुपये से लेकर 2500 रुपये में आसानी से मिल जाएगा। (ब्लैक कलर साड़ी स्टाइलिंग टिप्स)

HZ Tip : इस तरह के सूट के साथ आप सिल्वर ज्वेलरी को स्टाइल कर सकती हैं और केवल हैवी झुमकी स्टाइल इयररिंग्स के साथ हाथों में मैचिंग रिंग को स्टाइल कर सकती हैं।

अगर आपको सलवार सूट के नए डिजाइंस और उनसे जुड़े स्टाइलिंग टिप्स पसंद आए हों तो इस आर्टिकल को शेयर करना न भूलें। साथ ही, इस आर्टिकल पर अपनी राय हमें नीचे दिए गए कमेंट सेक्शन में जरूर बताएं। ऐसे अन्य आर्टिकल पढ़ने के लिए हरजिंदगी को फॉलो करें।

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP