देखने में बेहद स्टाइलिश नजर आते हैं ब्लू कलर के ये आउटफिट्स, आप भी कर सकती हैं ट्राई

स्टाइलिश दिखने के लिए आप अपने स्किन कलर और लेटेस्ट फैशन ट्रेंड के हिसाब से ही स्टाइलिंग करनी चाहिए। ऐसा करने से आप बेहद खूबसूरत बाजार आएंगी।

blue color outfit designs hindi

मॉडर्न और स्टाइलिश दिखने के लिए हम रोजाना ही अपने वार्डरॉब में कई तरह के बदलाव करना पसंद करते हैं। वहीं लगभग रोज ही कुछ न कुछ नया आपको मार्केट में देखने को मिल जाएगा।

आजकल ट्रेडिशनल आउटफिट के लिए ब्लू कलर को काफी पसंद किया जा रहा है। बता दें कि खासकर रात के फंक्शन के लिए इस तरह का दरक कलर चुना जाता है।

अगर आप भी किसी फंक्शन के लिए ब्लू कलर के ऑउटफिट चुनने का सोच रही हैं तो इस आर्टिकल को आखिर तक जरूर पढ़ें। इसमें हम आपको दिखाने वाले हैं ब्लू कलर के ऑउटफिट के कुछ लेटेस्ट डिजाइन और वैरायटी जिसे आप किसी भी फंक्शन के लिए कर सकती हैं ट्राई और दिख सकती हैं लाजवाब।

चिकनकारी सूट

chikankari blue suit

देखने में इस तरह का सूट काफी स्टाइलिश लुक देता नजर आ रहा है। अगर आप इस तरह का मिलता-जुलता सूट खरीद रही हैं तो बता दें कि ऐसा सूट आपको करीब 2000 रुपये से लेकर 6000 रुपये तक में आसानी से मिल जाएगा।(ऐसे रखें सिल्क साड़ी का ख्याल)

HZ Tip : इस तरह के सूट के साथ आप पर्ल ज्वेलरी कैरी कर सकती हैं। साथ ही बालों के लिए आप बन हेयर स्टाइल चुनें और उसे सफेद रंग के गजरे से सजा लें। ऐसा करने से आपका लुक आकर्षक नजर आएगा।

इसे भी पढ़ें :मैरून कलर के ये लेटेस्ट सूट के डिजाइंस हैं नए, आप भी करें ट्राई

वेलवेट लहंगा

velvet blue lehenga

ऐसा मिलता-जुलता वेलवेट का लहंगा आपको करीब 4000 रुपये से 11000 रुपये तक के बीच आसानी से मिल जाएगा। बता दें कि इस तरह का लहंगा रात के फंक्शन के लिए कैरी कर सकती हैं।(पटियाला सूट के नए डिजाइन)

HZ Tip : इस तरह का लहंगे के साथ आप केवल हैवी इयररिंग्स कैरी कर सकती हैं। साथ ही ब्लाउज के लिए भी आप फुल स्लीव्स बनवा सकती हैं। साथ ही बालों के लिए ब्रेड वाले ओपन हेयर स्टाइल को आप चुन सकती हैं।

इसे भी पढ़ें :ऐसे करें पटियाला सूट को स्टाइल, दिखेंगी लाजवाब

सीक्वेन साड़ी

sequin blue saree

देखने में इस तरह की साड़ी काफी रॉयल लुक देने में मदद करती हैं। साथ ही इस तरह की मिलती-जुलती साड़ी आपको करीब 2000 रुपये से लेकर 4000 रुपये तक में आसानी से मिल जाएगी।

HZ Tip : इस तरह की साड़ी के साथ साटन फैब्रिक के ब्लाउज को कैरी कर सकती हैं। साथ ही ज्वेलरी के लिए आप अमेरिकन डायमंड को चुन सकती हैं।

इसी के साथ अगर आपको ये ब्लू कलर के आउटफिट्स और उनसे जुड़ी स्टाइलिंग टिप पसंद आई हो तो इस आर्टिकल को शेयर करना बिल्कुल भी न भूलें। साथ ही अपनी राय कमेंट बॉक्स में हम तक जरूर पहुंचाए। ऐसे अन्य आर्टिकल को पढ़ने के लिए हरजिंदगी को फॉलो करें।

Image Credit : Nykaa Fashion, alayabystage3, vastraqueen

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP