मौसम के बदलते ही हम महिलाओं की वॉर्डरोब भी बदल जाती है। खासतौर पर समर-स्प्रिंग के आते ही हमारी वॉर्डरोब में भारी-भरकम कपड़ों की जगह पर कॉटन के हल्के-फुल्के कपड़े ले लेते हैं।
खासतौर पर इसे मौसम में कॉटन के सलवार सूट पहनने में सहज और आरामदायक होते हैं। अगर आप भी बदलते मौसम के हिसाब से अपनी वॉर्डरोब में कॉटन के सलवार सूट शामिल करना चाहती हैं, तो आपको एक बार आर्टिकल में दिखाए गए डिजाइंस को गौर से देखना चाहिए।
आप इस तरह के सलवार कमीज बाजार से या ऑनलाइन शॉपिंग पोर्टल से खरीद भी सकती हैं और किसी अच्छे लोकल टेलर से रीक्रिएट भी करवा सकती हैं।
इसे जरूर पढ़ें- नई-नई हुई है शादी तो ऐसे करें अपने लुक को स्टाइल, दिखेंगी लाजवाब
फ्लोर लेंथ अनारकली सूट
- फ्लोर लेंथ अनारकली सूट का फैशन नया नहीं है, मगर इसमें आपको एक नहीं अनेक वैरायटी मिल जाएंगी। इस तस्वीर में एक्ट्रेस अंकिता लोखंडे ने भी फ्लोर लेंथ अनारकली सूट पहना है। इस सूट को को-ऑर्ड लुक देने के लिए दुपट्टे और पजामी को भी सेम फैब्रिक और प्रिंट वाले कपड़े से तैयार किया गया है।
- आपको बाजार में ऐसे बहुत सारे रेडीमेड अनारकली सूट मिल जाएंगे, जिन्हें आप अपनी वॉर्डरोब में शामिल कर सकती हैं। इसमें आपको कॉटन फैब्रिक वाले अनारकली सूट भी मिल जाएंगे।
- बेस्ट बात तो यह है कि आपको न केवल बाजार में बल्कि ऑनलाइन शॉपिंग पोर्टल में भी इस तरह के सूट कम दामों में मिल जाएंगे।
- आपके पास अगर वॉर्डरोब में कोई पुरानी साड़ी है, जो सही हालत में है, मगर अब आप उसे बोर हो चुकी हैं तो उसे किसी को देने या फिर वॉर्डरोब से हटाने की जगह इस तरह का अनारकली सूट बनवा लें।

लेस वर्क सलवार कमीज
- आजकल लेस वर्क का ट्रेंड काफी देखा जा रहा है। सलवार कमीज में भी इस तरह का ट्रेंड देखा जा रहा है। आपको रेडीमेड सलवार कमीजमें भी इस तरह का पैटर्न मिल जाएगा और आप ऐसे सलवार कमीज बनवा भी सकती हैं।
- लेस में आपको पतली, चौड़ी और डिजाइनर हर तरह की लेस मिल जाएगी, जो आपकी सलवार कमीज को अलग तरह का लुक देती हैं। आमतौर पर सफेद लेस वर्क वाले सूट बहुत नजर आ रहे हैं और समर-स्प्रिंग सीजन के हिसाब से यह बहुत ही अच्छा विकल्प हो सकते हैं।
- आप अलग से भी अपने सलवार कमीज में लेस लगवा सकती हैं। आजकल बाजार में आपको क्रोशिया वर्क वाली लेस भी मिल जाएंगी, जो कॉटन के सूट के साथ बहुत ही खूबसूरत नजर आती हैं।

प्रिंटेड सलवार कमीज और एंब्रॉयडरी वाला दुपट्टा
- प्रिंटेड सलवार कमीज में आपको बाजार में हजारों स्टाइल, डिजाइन और प्रिंट आदि मिल जाएंगे। मगर आजकल ब्रॉड प्रिंट्स और हैंड पेंटिंग वाले सलवार कमीज काफी ट्रेंड में है। इस तस्वीर में एक्ट्रेस दिव्या खोसला कुमार ने भी ऐसा ही सलवार कमीज कैरी किया हुआ है।
- इस तरह के सलवार कमीज के साथ आपको बाजार में प्रिंटेड दुपट्टे या फिर एंब्रॉयडरी वाले दुपट्टे भी मिल जाएंगे।
- इतना ही नहीं, आपको ऐसे सलवार सूट भी मिल जाएंगे, जिनके दुपट्टे डिजाइनर और हैवी होंगे और कुर्ते एवं सलवार पर कम काम किया गया होगा।
ऊपर दिखाए गए लगभग सभी डिजाइंस बहुत ही बेसिक हैं, मगर इनका ट्रेंड इस बार आपको समर-स्प्रिंग सीजन में देखने को मिल जाएगा। ऐसे में आप भी अपनी वॉर्डरोब में इन्हें शामिल कर सकती हैं।
उम्मीद है कि आपको हमारा ये आर्टिकल पसंद आया होगा। इसी तरह के अन्य आर्टिकल पढ़ने के लिए आर्टिकल के नीचे आ रहे कमेंट सेक्शन में हमें कमेंट कर जरूर बताएं और जुड़े रहें हमारी वेबसाइट हरजिंदगी के साथ।
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों